41. आधुनिक रसायन-शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है?
(A) रदरफोर्ड
(B) आइन्स्टीन
(C) लेवोजियर
(D) सी० वी० रमन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
42. एक तत्त्व में इलेक्ट्रॉनों और न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमशः 18 तथा 20 है। इस तत्त्व की द्रव्यमान-संख्या है (A) 22
(B) 2
(C) 38
(D) 20
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
43. निम्नलिखित में से किसे हँसने वाली गैस कहा जाता है?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रस ऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पेंटाऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्त्व नहीं है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) गैस
(D) उपधातु
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
45. पानी का pH मान है
(A)4
(B) 7
(C) 12
(D) 18
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
46. ग्रीनहाउस गैसों में मुख्य घटक होता है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) ओजोन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
47. ऑक्सीजन अनुपस्थित होती है
(A) केरोसिन में
(B) काँच में
(C) मिट्टी में
(D) सीमेन्ट में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
48. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?
(A) आइसोप्रीन
(B) स्टाइरीन
(C) विनाइल ऐसीटेट
(D) प्रोपीन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
49. ग्लूकोज का सूत्र है
(A) C,Han011
(B) CHOOs
(C) CH1206
(D) CH:06
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
50. CO समूह का आबंध क्रम क्या है?
(A) 1
(B) 2.5
(C) 3.5
(D) 3
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
51. पुस्तक दि ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज किसने लिखी है?
(A) लिनिअस
(B) लैमार्क
(C) मेन्डेल
(D) डार्विन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
52. शैवाल और कवक के मिलने से लाइकेन बनता है, जिसे कहते हैं
(A) पैरासाइटिज्म
(B) म्यूट्युअलिज्म
(C) कॉमन्सलिज़्म
(D) कॉन्वर्शन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
53. जहाँ जीव रहता है, उस सटीक जगह को कहते हैं
(A) आवास
(B) पारितंत्र
(C) निकेत (निच)
(D) बायोम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
54. सौर ऊर्जा ATP में बदलती है
(A) माइटोकॉन्ड्रिया में
(B) क्लोरोप्लास्ट में
(C) राइबोसोम में
(D) परऑक्सीसोम में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
55. प्रकाश-संश्लेषण का उपोत्पाद है
(A) CO2
(B) 02
(C) ऊर्जा
(D) शर्करा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
56. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन थे, जिन्होंने जुलाई 2019 में बिहार के राज्यपाल के रूप में श्री फागू चौहान को पद की शपथ दिलाई?
(A) माननीय मुकेश शाह
(B) माननीय ए० पी० साही
(C) माननीया रेखा मनहरलाल दोशित
(D) माननीय दीपक मित्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
57. ‘बिहार दिवस’ का क्या महत्त्व है, जो हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है?
(A) इस दिन राज्य पुनर्गठन आयोग ने बिहार का निर्माण किया
(B) बिहार को 1873 में इस दिन संयुक्त प्रांत से बाहर किया गया था
(C) 1912 में बिहार के बंगाल प्रेसीडेंसी से अलग होने को याद करने के लिए
(D) 12वीं शताब्दी में मुस्लिम शासकों द्वारा बिहार के नामकरण का जश्न मनाने के लिए
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
58. निम्नलिखित में से किस राज्य को केंद्र सरकार द्वारा विशेष श्रेणी दर्जा (SCS) कभी प्रदान नहीं किया गया?
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
59. कश्मीर घाटी के अंतिम मुस्लिम शासक यसफ शाह चक, जिन्हें मुगल सम्राट अकबर द्वारा बिहार में निर्वासित किया गया था, दफन है
(A) पाटलिपुत्र में
(B) राजगीर में
(C) मुंगेर में
(D) नालंदा में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Click to show/hide
60. बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की टैगलाइन क्या है?
(A) ब्राइट बिहार
(B) हम सबका विहार
(C) ब्लिसफुल बिहार
(D) बिहार इज द बेस्ट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक