ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई?
ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई?
brahmand ki utpatti kaise hui
- आधुनिक समय में ब्रह्मांड की उत्पत्ति संबंधी सर्वमान्य सिद्धांत ‘बिग बैंग सिद्धांत (Big Bang Theory ) है । इसे विस्तरित ब्रह्मांड परिकल्पना (Expanding Universe Hypothesis) भी कहा जाता है। 1929 ई. में एडविन हब्बल (Edwin Hubble) ने प्रमाण दिये कि ब्रह्मांड का विस्तार हो रहा है। समय गुजरने के साथ आकाशगंगाएँ एक दूसरे से दूर हो रही हैं। आप प्रयोग कर जान सकते हैं कि ब्रह्मांड विस्तार का क्या अर्थ है। एक गुब्बारा लें और उस पर कुछ निशान लगाएँ जिनको आकाशगंगायें मान लें। जब आप इस गुब्बारे को फुलाएँगे, तब गुब्बारे पर लगे ये निशान गुब्बारे के फैलने के साथ एक दूसरे से दूर जाते प्रतीत होंगे। इसी प्रकार आकाशगंगाओं के बीच की दूरी भी बढ़ रही है और परिणामस्वरूप ब्रह्मांड विस्तारित हो रहा है। यद्यपि आप यह पाएँगे कि गुब्बारे पर लगे चिह्नों के बीच की दूरी के अतिरिक्त, चिह्न स्वयं भी बढ़ रहे हैं। जबकि यह तथ्य के अनुरूप नहीं हैं। वैज्ञानिक मानते हैं कि आकाशगंगाओं के बीच की दूरी बढ़ रही है, परंतु प्रेक्षण आकाशगंगाओं के विस्तार को नहीं सिद्ध करते। अतः गुब्बारे का उदाहरण आंशिक रूप से ही मान्य है। बिग बैंग सिद्धांत के अनुसार ब्रह्मांड का विस्तार निम्न अवस्थाओं में हुआ है :
- आरम्भ में वे सभी पदार्थ, जिनसे ब्रह्मांड बना है, अति छोटे गोलक (एकाकी परमाणु) के रूप में एक ही स्थान पर स्थित थे। जिसका आयतन अत्यधिक सूक्ष्म एवं तापमान तथा घनत्व अनंत था ।
- बिग बैंग की प्रक्रिया में इस अति छोटे गोलक में भीषण विस्फोट हुआ। इस प्रकार की विस्फोट प्रक्रिया से वृहत् विस्तार हुआ। वैज्ञानिकों का विश्वास है कि बिग बैंग की घटना आज से 14 अरब वर्षों पहले हुई थी । ब्रह्मांड का विस्तार आज भी जारी है । विस्तार के कारण कुछ ऊर्जा पदार्थ में परिवर्तित हो गई। विस्फोट (Bang) के बाद एक सैंकेंड के अल्पांश के अंतर्गत ही वृहत् विस्तार हुआ । इसके बाद विस्तार की गति धीमी पड़ गई । बिग बैंग होने के आरंभिक तीन मिनट के अंतर्गत ही पहले परमाणु का निर्माण हुआ ।
- बिग बैंक से 3 लाख वर्षों के दौरान, तापमान लगभग 4200 डिग्री सेन्टीगेड तक गिर गया और परमाणुवीय पदार्थ का निर्माण हुआ । ब्रह्मांड पारदर्शी हो गया ।
- ब्रह्मांड के विस्तार का अर्थ है आकाशगंगाओं के बीच की दूरी में विस्तार का होना। हॉयल (Hoyle) ने इसका विकल्प ‘स्थिर अवस्था संकल्पना’ (Steady State Concept) के नाम से प्रस्तुत किया। इस संकल्पना के अनुसार ब्रह्मांड किसी भी समय में एक ही जैसा रहा है । यद्यपि ब्रह्मांड के विस्तार संबंधी अनेक प्रमाणों के मिलने पर वैज्ञानिक समुदाय अब ब्रह्मांड विस्तार सिद्धांत के ही पक्षधर हैं।
Read Also :-
Geography Questions And Answers in Hindi
प्रश्न 1. सूर्य से पृथ्वी की स्थिति है।
(अ) चौथे स्थान पर
(ब) दूसरे स्थान पर
(स) तीसरे स्थान पर
(द) पहले स्थान पर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (स) तीसरे स्थान पर }
प्रश्न 2. आन्तरिक ग्रहों की सही स्थिति होती है
(अ) बृहस्पति के पश्चात्
(ब) बृहस्पति से अरुण तक
(स) शनि से वरुण तक
(द) बुध से मंगल तक
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (द) बुध से मंगल तक }
प्रश्न 3. पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है
(अ) चन्द्रमा
(ब) टाइटन
(स) आर्यभट्ट
(द) चन्द्रयान
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (अ) चन्द्रमा }
प्रश्न 4. प्रकाश की गति प्रति सैकण्ड होती हैं
(अ) 4 लाख किमी
(ब) 3 लाख किमी
(स) 3.6 लाख किमी
(द) 4.3 लाख किमी
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (ब) 3 लाख किमी }
प्रश्न 5. पृथ्वी पर सर्वाधिक तापमान, घनत्व और दबाव पाया जाता है
(अ) पृथ्वी के धरातल के निकट
(ब) पृथ्वी के मध्य में
(स) पृथ्वी के ऊपर वायुमण्डल में
(द) पृथ्वी के केन्द्र पर
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (द) पृथ्वी के केन्द्र पर }
Read Also This