बायो से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है ?
बायो से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है ?
Careers and scope of Biology in Hindi
जीवविज्ञान का भविष्य एवं अवसर (Careers and scope of Biology):
- जीवविज्ञान विषय जीवन के रूपों को वृहद् रूप से समझने की जागृति उत्पन्न करता है जिसको कि प्रायः अनदेखा किया जाता है। जीवविज्ञान विषय का अध्ययन उज्ज्वल भविष्य एवं अवसर को अग्रसर करता है। इस विज्ञान का मुख्य क्षेत्र चिकित्सा विज्ञान का है। इसके अतिरिक्त निम्नलिखित क्षेत्रों में अध्ययन कर अच्छे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है –
(i) कृषि विज्ञान के क्षेत्र में (In the field of Agriculture Science):
- कृषि के क्षेत्र में जीवविज्ञान के विद्यार्थी डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर की उपाधि निम्न क्षेत्रों में कर सकते हैं, जैसे-मुर्गीपालन, कृषि विधि, कृषि आर्थिक एवं प्रबन्धन, कृषि सांख्यिकी, कृषि मार्केटिंग, डेयरी विज्ञान, कृषि मौसम विज्ञान, शस्य विज्ञान, कृषि जैव प्रौद्योगिकी, कृषि फसल कार्यिकी, कृषि कीट विज्ञान, कृषि जैव रसायन, कृषि रसायन विज्ञान, मृदा विज्ञान आदि।
(ii) फोरेन्सिक विज्ञान के क्षेत्र में (In the field of forensic science):
- यह विज्ञान अपराधों से सम्बन्धित है, प्रयोगशाला में जाँच के उपरान्त अपराधी की पुष्टि की जाती है। जीव विज्ञान के विद्यार्थी अपने सुनहरे भविष्य हेतु फिंगर प्रिन्टिंग, साइबर क्राइम व फोरेन्सिक कम्प्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं। क्रिमनोलॉजी विषय में स्नातक की डिग्री अर्जित कर सकते हैं।
(iii) सूक्ष्म जीवविज्ञान के क्षेत्र में (In the field of microbiology):
- जीवविज्ञान के विद्यार्थियों के लिए सूक्ष्म जीवविज्ञान के क्षेत्र में विशेष अवसर हैं। रोगों की रोगथाम, रोगजनकों की पहचान तथा प्रतिजैविक बनाने में इस विज्ञान का महत्त्वपूर्ण योगदान है। इस क्षेत्र में विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के अवसर प्राप्त होते हैं। चिकित्सा महाविद्यालयों व चिकित्सालयों में सूक्ष्म जीवविज्ञानी के अनेक पद होते हैं। इस विज्ञान के अन्तर्गत विद्यार्थी सूक्ष्म जीवविज्ञान में पासकोर्स व ऑनर्स तथा औद्योगिकी सूक्ष्म जीवविज्ञान में स्नातक तथा स्नातकोत्तर की। डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
(iv) जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में (In the field of Biotechnology):
- यह विज्ञान नवीनतम है। इसमें विद्यार्थी अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इस क्षेत्र में विद्यार्थी जैव प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी एवं जैव सूचना विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं तथा जैव प्रौद्योगिकी में बी.ई. व जैव रसायन में बी.टेक कर सकते हैं।
(v) खाद्य एवं तकनीकी विज्ञान के क्षेत्र में (In the field of food & technology science):
- वर्तमान में अनेक खाद्य पदार्थ सामग्रियों को विशेष प्रसंस्करण एवं परिरक्षण की विधि द्वारा लम्बे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। यात्रा के दौरान व परिवहन की दृष्टि से इन्हें सुलभता से पैकिंग करके अन्य स्थान पर ले जाया जा सकता है। इसके अन्तर्गत विद्यार्थी खाद्य प्रसंस्करण एवं परिरक्षण; खाद्य प्रसंस्करण; खाद्य प्रसंस्करण एवं तकनीकी; खाद्य संग्रहण, परिरक्षण एवं खाद्य तकनीकी में स्नातक डिग्री प्राप्त कर सकते हैं तथा शर्करा तकनीकी, मछली प्रसंस्करण एवं तकनीक में डिप्लोमा कर सकते हैं।
(vi) भूगर्भ विज्ञान के क्षेत्र में (In the field of Geology):
- विद्यार्थी भूगर्भ विज्ञान के अन्तर्गत वातावरणीय भूगर्भ विज्ञान, इंजीनियरिंग भूगर्भ विज्ञान एवं भूजल विज्ञान में स्नातक व स्नातकोत्तर डिप्लोमा व। स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
Biology question and answer in hindi
प्रश्न 1. वनस्पति विज्ञान का जनक है –
(अ) हिप्पोक्रेट्स
(ब) ट्विीरेनस
(स) केरोलस लिनियस
(द) थियोफ्रेस्ट्स
Click to show/hide
प्रश्न 2. कोशिका सिद्धान्त के प्रतिपादक थे –
(अ) वॉन ल्यूवेनहॉक
(ब) कार्ल लिनियस
(स) श्लीडन व श्वान
(द) जॉन गार्डर
Click to show/hide
प्रश्न 3. सुश्रुत संहिता ग्रंथ में कुल अध्याय हैं –
(अ) 120
(ब) 186
(स) 300
(द) 360
Click to show/hide
प्रश्न 4. पौधों के वृद्धि एवं अन्य जैविक क्रियाओं पर समय के प्रभाव का अध्ययन कहलाता है –
(अ) इकोलॉजी
(ब) पोमोलॉजी
(स) क्रोनोबायोलॉजी
(द) माइक्रोबायोलॉजी
Click to show/hide
प्रश्न 5. जैव अणुओं, की जटिल अन्त:क्रियाओं एवं उनके प्रभावों का अध्ययन कहलाता है –
(अ) माइक्रोबायोलॉजी
(ब) मोलीक्यूलर बायोलॉजी
(स) बायोटेक्नोलॉजी
(द) डेन्ड्रोक्रोनोलॉजी
Click to show/hide
प्रश्न 6. सजीवों के अध्ययन हेतु जीव विज्ञान’ शब्द किसने दिया था ?
(अ) पुरकिंजे तथा वॉन मोल
(ब) एरिस्टोटल
(स) लेमार्क तथा ट्रेविरेनस
(द) हक्सले
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
Read Also This