CGPSC Pre Exam Paper – 2 | 09 February 2020
CGPSC SSE Pre Answer Key 09 February 2020 ,Chhattisgarh SSE Prelims Question Paper 09 February 2020 (Answer Key) – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने SSE Prelims की परीक्षा 09 February 2020 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. उम्मीदवारों ने बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन आवेदन किया और परीक्षा में उपस्थित हुए. उम्मीदवार जिन्होंने Chhattisgarh SSE Prelims की परीक्षा के लिए प्रयास किया है |
आयोजक – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
Set – c
Subject – Maths & Reasoning
Exam Date – 09 February 2020
Total Question – 100
Read Also —-
CGPSC SSE Prelims Exam Paper – 2(Hindi) | 09 February 2020
CGPSC SSE Prelims 9 February 2020 Paper – 1st Answer Key
1. किसी पंक्ति में, प्रमोद बायें से 7वाँ है तथा प्रकाश, दायें से 9वाँ है । दोनों अपनी स्थितियाँ परस्पर बदल लेते हैं । प्रमोद बायें से 11वाँ हो जाता है । पंक्ति में कुल कितने लोग हैं ?
(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20
Click to show/hide
निर्देश : (प्रश्न 2-3)
नीचे दिया गया पाई चार्ट प्रतिशत में एक परिवार के घरेलू व्यय का चित्रण है । चार्ट का अध्ययन करके इन प्रश्नों का उत्तर दें यदि परिवार की कुल मासिक आय ₹33,650 है।
A : भोजन
B : घर का किराया
C: मनोरंजन
D : बच्चों की शिक्षा व भरण-पोषण
E : चिकित्सा एवं अन्य मद
F : भविष्य निधि ।
2. परिवार द्वारा भोजन तथा मनोरंजन में संयुक्त रूप से प्रति माह खर्च की गई कुल राशि है :
(a) ₹ 12,443
(b) ₹ 12,315
(c) ₹ 11,432
(d) ₹ 11,441
Click to show/hide
3. प्रति माह घर का किराया है
(a) ₹ 6,000
(b) 36,152
(c) ₹ 6,057
(d) ₹ 6,048
Click to show/hide
4. यदि HINDU को किसी सांकेतिक भाषा में 61257 और MAN को 932 लिखा जाता है, तो उसी सांकेतिक भाषा में INDIAN को लिखा जाएगा:
(a) 125312
(b) 125132
(c) 251312
(d) 121523
Click to show/hide
5.दी गई शृंखला के अगले दो पद ज्ञात करें :
z, s, W,0, T, K.Q, G, ?, ?
(a) N,C
(b) N,D
(c) O.C
(d) 0,D
Click to show/hide
6. दी गई शृंखला में कुछ वर्ण लुपा है । यणी के सही समूह का चयन करें।
a_c_b_ab_a_ca_c
(a) abacch
(b) accbab
(c) aabbcc
(d) baccbb
Click to show/hide
7. A, B से लम्बा है, परन्तु C जितना लम्या नहीं है । D, E से लम्बा है परन्तु B जितना लम्या नहीं है। इन सब में सबसे लम्बा कीन है ?
(a) c
(b) B
(c) E
(d) A
Click to show/hide
8. यदि किसी वर्ष का कोई एक माह सोमवार को आरम्भ होता है तो उस माह द्वितीय शनिवार से चौथे दिन की तिथि होगी
(a) 16
( b) 17
( c) 18
( d) 19
Click to show/hide
9. एक लड़की दक्षिण दिशा की ओर बैठी है । वह घड़ी की सुई की दिशा में 60° घूम जाती है तदोपरान्त घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 105° घूम जाती है । अब वह किस दिशा में है ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण-पूर्व
Click to show/hide
10. A ने B से कहा “कल मैं अपनी दादी की लड़की के इकलौते भाई से मिला ।” A किससे मिला था ?
(a) कजिन
(b) भाई
(c) भतीजा
(d) पिता
Click to show/hide
11. सही ग्रुप का चुनाव करें:
NHP : OGQ : : TLJ : ?
(a) UKL
(b) VKK
(c) UKK
(d) KUK
Click to show/hide
निर्देश (प्र. 12-13) :: ___ निम्नलिखित प्रश्नों में शब्दों को अर्थपूर्ण, तर्कसंगत तथा उचित क्रम में रखते हुए उत्तर दें: –
12. 1. परिवीक्षा 2. साक्षात्कार 3. चयन 4.. नियुक्ति 5. विज्ञापन 6. आवेदन
(a) 5, 6, 2,3,4,1
(b) 5, 6,3,2,4,1
(c) 5,6,4,2,3,1
(d) 6, 5, 4, 2, 3,1
Click to show/hide
13. 1. परिवार 2.. समुदाय 3. सदस्य 4. इलाका 5. देश
(a) 3, 1, 2, 5,4
(b) 3,1, 2, 4,5
(c) 3, 1, 4, 2,5
(d) 3,.1, 4, 5,2
Click to show/hide
14. यदि UNIVERSITY शब्द के अक्षरों में ‘A’ को ‘B’; ‘B’ को ‘C’ लिखा जाए तथा इस प्रकार चलते जाएँ, तो निम्नलिखित अक्षरों में से कौन सा अक्षर दाहिने से तीसरे अक्षर के बाईं ओर का तीसरा अक्षर है ?
(a) M
(b) A
(c) z
(d) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
15. ‘ADJECTIVE’ शब्द में से प्रत्येक स्वर को अग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से तथा प्रत्येक व्यंजन को उसके पिछले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाता है, तो नयी प्राप्त व्यवस्था में कितने स्वर होंगे ?
( ) 4
( ) 1
( ) 2
( ) 3
Click to show/hide
16. माँ की वर्तमान आयु बेटी की वर्तमान आयु की तीन गुंनी है । 12 वर्ष बाद माँ की आयु बेटी की अयु की दो गुनी हो जाएगी । बेटी की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 18 वर्ष
(b) 16 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 12 वर्ष
Click to show/hide
17. नीचे दी गई श्रृंखला में एक पद लुप्त है, लुप्त पद का पता लगाइये :
M3V, O5U, R7T, T9S, W11R, ?
(a) Y13Q
(b) Z13Q
(c) Y13P
(d) Y15Q
Click to show/hide
18. प्रथम दो के बीच जो सम्बन्ध है. वही सम्बन्ध बाद वाले दो के बीच स्थापित करते हुए प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान की पूर्ति कीजिए :
TALE : LATE : : ? : CAFE
(a) FACE
(b) CAEF
(c) FEAC
(d) CEFA
Click to show/hide
निर्देश : (प्रश्न क्रमांक 19-20):
निम्नलिखित सूचनाओं पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) ‘PxQ’ का अर्थ ‘P, Q का पिता है’
(ii) ‘P-Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
(iii) P+Q’ का अर्थ ‘P, Q की माँ है’
(iv) ‘P÷ Q’ का अर्थ ‘P, Q का भाई है’
Click to show/hide
19. B + Dx M + N अभिव्यक्ति में M का B से सम्बन्ध है
(a) पोती
( b) पोता
(c ) पुत्र
(d ) पुत्री
Click to show/hide
20. निम्न में से कौन प्रदर्शित करता है कि R,M की . . भतीजी है?
(a) M ÷K x T+R
(b) M-J+ R-N
(c) R-Mx T÷w
(d) R+M x T ÷ w