21. कथन : सभी AC, DC हैं, कुछ DC, EC हैं, सभी EC, YY हैं। निष्कर्ष :
(i) कुछ AC, EC हैं। (ii) कुछ YY, DC हैं। (iii) कोई AC, EC नहीं है। (iv) सभी DC, AC हैं। तो सही निष्कर्ष है :
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iv)
Click to show/hide
22. दो शहर A व B, 125 कि.मी. की दूरी पर है। एक व्यक्ति P, शहर A से शहर B की ओर सुबह 07:30 बजे, 25 कि.मी.प्रति घंटे की गति से और व्यक्ति Q, शहर B से शहर A की ओर सुबह 07:00 बजे, 30 कि.मी. प्रति घंटे की गति से चलते हैं तो वो कितने बजे मिलेंगे ?
(a) 09:30 a.m.
(b) 09:45 a.m.
(c) 10:00 a.m.
(d) 10:15 a.m.
Click to show/hide
23. यदि ‘eraser’ को ‘scale’, ‘scale’ को ‘sharpner’, ‘sharpner’ को ‘pin’, ‘pin’ को “bag’ व ‘bag’ को ‘pencil’ कहा जाता है, तो एक व्यक्ति किससे मिटाएगा ?
(a) scale
(b) pencill
(c) bag
(d) pen
Click to show/hide
24. यदि है= 7 तब का मान है
(a) 1/3
(b) 2/3
(c) 4/3
(d) 7/8
Click to show/hide
25. P तथा Q मिलकर किसी काम को 12 दिन में पूरा कर सकते हैं । Q तथा R 6 दिन में | P तथा R 4 दिन में, तो P, Q, R एक साथ मिलकर काम को पूरा करेंगे:
(a) 2 दिनों में
(b) 4 दिनों में
(c) 5 दिनों में
(d) 58 दिनों में
Click to show/hide
26. 6 लड़के तथा 2 लड़कियाँ किसी काम को 5 दिनों में कर सकते हैं, जबकि 13 लड़के तथा 7 लड़कियाँ उसी काम को 2 दिनों में कर सकते हैं, तो 7 लड़के तथा 3 लड़कियाँ उसी काम को पूरा कर सकेंगे।
(a) 4 दिनों में
(b) 4.10 दिनों में
(c) 6 दिनों में
(d) 6.20 दिनों में
Click to show/hide
27. निम्नलिखित में कौन से कारक अन्तर्वैयक्तिक कौशल को प्रभावित करने वाले हैं ?
(i) अनुभव
(ii) रूप-रंग
(ii) परिवार
(iv) मित्र
(a) (i), (i) एवं (iv)
(b) (i), (i) एवं (i)
(c) (i), (i) एवं (iv)
(d) (i), (i), (iii) एवं (iv)
Click to show/hide
28. निम्नलिखित में कौन सा अन्तर्वैयक्तिक कौशल में सम्मिलित है ?
(a) व्यक्ति की प्रश्न का सही उत्तर देने की …. योग्यता।
(b) व्यक्ति की दूसरे व्यक्तियों के साथ प्रभावी वार्तालाप करने की योग्यता ।
(c) व्यक्ति की सही तरीके से अपना कार्य करने की योग्यता।
(d) व्यक्ति की सम्मेलन में विचार प्रकट करने की योग्यता।
Click to show/hide
29. एक संगठन में अच्छे अन्तर्वैयक्तिक कौशलों से युक्त व्यक्तियों की आवश्यकता है क्योंकि
(a) ये अधिक उत्पादनकारी होते हैं।
(b) ये समस्याओं का समाधान खोजते हैं।
(c) ये अपने कार्य के प्रति धनात्मक अभिवृत्ति रखते हैं।
(d) इनमें से सभी
Click to show/hide
30. अन्तवैयक्तिक सम्प्रेषण में सम्मिलित हैं
(1) सक्रिय रूप से सुनना
(ii) प्रत्यायन
(iii) उपयुक्त भाषा
(iv) पृष्ठपोषण
(a) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(b) केवल (ii), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(d) (i), (i), (ii) एवं (iv)
Click to show/hide
31. यदि आप राज्य के लोगों को सरकार के किर्स कार्यक्रम के विषय में बताना या जागरूक करना चाहते हैं, तो सर्वाधिक उपयुक्त सम्प्रेषण निम्नलिखित में कौन सा है?
(a) लघु-समूह सम्प्रेषण
(b) द्वि-मार्गीय सम्प्रेषण
(c) अशाब्दिक सम्प्रेषण
(d) जन सम्प्रेषण
Click to show/hide
32. दिये गये कथन को ध्यानपूर्वक पढ़िये
(i) 7 दिनों में मिनटों की संख्या
(ii) 60 सप्ताहों में घंटों की संख्या सही विकल्प चुनिये:
(a) (i) की मात्रा (ii) की मात्रा से अधिक है।
(b) (ii) की मात्रा (i) की मात्रा से अधिक है ।
(c) दोनों की मात्रायें बराबर हैं।
(d) तुलना नहीं की जा सकती।
Click to show/hide
33. mnmnmnnnmmnmnmmmmnnmmn
ऐसे कितने ‘m’ हैं जिनके पूर्ववर्ती ‘m’ है और अनुवर्ती ‘n’ है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
Click to show/hide
34. पाल के पास कुछ मुर्गियाँ और कुछ बकरियाँ हैं । यदि जानवरों के कुल 43 सिर हैं और कुल 142 ” पैर हैं, तो पाल के पास कुल कितनी मुर्गियाँ हैं ?
(a) 128
(b) 21
(c) 15
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Click to show/hide
35. यदि किसी स्कूल में 60% छात्र बालक हैं, तथा छात्राओं की संख्या 812 हैं, तब बालकों की संख्या होगी:
(a) 1218
(b) 1200
(c) 1217
(d) 1210
Click to show/hide
36. शादी के समय एक औरत तथा उसके पति की औसत आयु 23 वर्ष थी। 5 वर्ष के बाद उनके पास 1 वर्ष का बच्चा है । अब सारे परिवार की औसत आयु कितनी है ?
(a) 19 वर्ष
(b) 28.5 वर्ष
(c) 23 वर्ष
(d) 29.3 वर्ष
Click to show/hide
37. पाँच सतत विषम संख्याओं A, B, C, D और E का औसत 41 है । A और E का गुणनफल होगा:
(a) 1977
(b) 1517
(c) 1665
(d) 1591
Click to show/hide
38. 8400 का 32% + 760 का 15% का मान है
(a) 2912
(b) 2848
(c) 2722
(d) 2802
Click to show/hide
39. दो राशियाँ 8 : 9 के अनुपात में हैं । यदि उनमें पहली 24 है, तो दूसरी राशि है:
(a) 27
(b) 9
(c) 7
(d) 63
Click to show/hide
40. किसी संख्या का दो गुना से 15 कम, 25 के बराबर है, तब वह संख्या होगी : –
(a) 20
(b) 25
(c) 30
(d) 35