CGPSC Pre Exam Paper - 2 | 09 February 2020 | Page 3 of 3 | ExamSector
CGPSC Pre Exam Paper – 2 | 09 February 2020

41. वह संख्या जिसका 12.5 %, 17.5 % है, होगा :
(a) 1404
(b) 1440
(c) 1044
(d) 404

Click to show/hide

  Answer =      A 

42. यदि Ax B का अर्थ है, A, B के दक्षिण में है। A+ B का अर्थ है, A, B के उत्तर में है, A+ B का अर्थ है, A, B के पूरब में है, . A – B का अर्थ है, A, B के पश्चिम में है, तो P+Q+R – s में S, Q के सापेक्ष किस दिशा
में है ?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम

Click to show/hide

  Answer =     A  

43: यदि + का अर्थ +,- का अर्थ +, x का अर्थ – और + का अर्थ x हो, तो ___16 ÷ 12 +4-6 x 8 = ? ‘
(a) 36
(b) 46
(c) 196
(d) 162

Click to show/hide

  Answer =     B  

44. यदि n और P दोनों विषम संख्यायें हैं, तो …. निम्नलिखित संख्याओं में से कौन सी संख्या सम होगी?
(a) np
(b) n+p
(c) np +2
(d) n+p+1

Click to show/hide

  Answer =   B    

45. एक परीक्षा में सुधीर का स्थान ऊपर से 14वां तथा पंकज का स्थान नीचे से 18वाँ है । यदि सुधीर का स्थान नीचे से 26वां है, तो ऊपर से पंकज का स्थान क्या है?
(a) 26वाँ
(b) 22वीं
(c) 20वां
(d) 21वाँ

Click to show/hide

  Answer =      B 

46. एक घड़ी चौबीस घण्टे में 15 मिनट आगे हो जाती है । इसे दोपहर 12 बजे सही किया जाता है, तो 4 am पर घड़ी में कितना समय होगा ?
(a) 4:10 am
(b) 4:15 am
(c) 3:45 am
(d) 4:30 am

Click to show/hide

  Answer =    A   

47. A, B का मित्र है तथा B, C का मित्र है। …
निष्कर्ष : A,C का मित्र है।

उपर्युक्त निष्कर्ष
(a) सत्य है।
(b) असत्य है।
(c) अनिश्चित है।
(d) अप्रासंगिक है।

Click to show/hide

  Answer =     C  

48. नीचे दी गई अक्षर श्रृंखला में, “?’ के स्थान पर कौन सा अक्षर आएगा ?
ID Y TO ?
(a) I
(b) J
(c) K
(d) L

Click to show/hide

  Answer =   B    

49. नीचे दी गई अक्षर शृंखला में, ‘?’ के स्थान पर कौन सा अक्षर आएगा?
WTROMJ ?

( a)  F

( b)  Z

(c )  H

( d)  K

Click to show/hide

  Answer =     C  

50. नीचे दी गई अक्षर शृंखला में, ‘?’ के स्थान पर कौन सा अक्षर आएगा?
GDFCE ?
(a) A
(b) B
(c) H
(d) I

Click to show/hide

  Answer =   B    

निर्देश : (प्र. 51-53) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा दो निष्कर्ष I व II दिए गये हैं। दोनों कथनों S1 तथा S2 को सत्य मानते हुए, निर्णय करें कि उत्तरों (A) (B) (C), (D) में से कौन सा एक तार्किक रूप से निकलता है ?
51. कथन : S1 : कुछ खिलाड़ी बहादुर हैं।
S2 : सभी लड़के बहादुर हैं।
निष्कर्ष I : कुछ खिलाड़ी, लड़के हैं।
II : कुछ लड़के, खिलाड़ी हैं।
(a) केवल I प्राप्त होता है।
(b) केवल II प्राप्त होता है।
(c) न I और न II प्राप्त होते हैं।
(d) दोनों I व II प्राप्त होते हैं।

Click to show/hide

  Answer =    C   

52. कथन : . S1 : सभी लड़कियाँ, इंजीनियर हैं।
S2 : सभी यात्री, लड़कियाँ हैं।
निष्कर्ष I : सभी यात्री, इंजीनियर हैं। –
II:सभी लड़कियां, यात्री हैं।
(a) केवल I प्राप्त होता है।
(b) केवल II प्राप्त होता है।
(c) न I और न II प्राप्त होते हैं।
(d) दोनों I व II प्राप्त होते हैं।

Click to show/hide

  Answer =     A  

53. कथन : S1 : रेनू किसी समस्या (प्रश्न) को तुरन्त समझ सकती है।
S2 : गणित के विद्यार्थी अच्छी तार्किक योग्यता रखते हैं।
निष्कर्ष I : रेनू की तार्किक योग्यता अच्छी है ।
II: रेनू गणित की विद्यार्थी है।
(a) केवल I प्राप्त होता है।
(b) केवल II प्राप्त होता है।
(c) न I और न ही II प्राप्त होते हैं।
(d) दोनों I व II प्राप्त होते हैं।

Click to show/hide

  Answer =     A  

54. प्रश्न : क्या दो अंकों की संख्या विषम है ?
कथन 1 (S1) : अंकों का योग सम है।
कथन 2 (S2) : संख्या को 2 से गुणा करने पर एक सम संख्या प्राप्त होती है।
(a) केवल’ si, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल S2, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) S1 व S2 दोनों मिलकर प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।
(d) S1 व 52 दोनों मिलकर प्रश्न का उत्तर देने  के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Click to show/hide

  Answer =       

55. महेश के पास कुछ सेब हैं । उसने आधे सेब सुरेश . को दिए किन्तु सुरेश से 1 सेब वापस ले लिया । उसके बाद महेश ने उपलब्ध सेबों की संख्या के ‘आधे सेब दिनेश को दे दिए तथा 1 सेब उससे वापस ले लिया । यही प्रक्रिया उसने, तीसरी बार भी, हरीश के साथ दोहराई । अन्त में उसके पास उतने ही सेब थे जितने कि प्रारम्भ में थे । प्रारम्भ में, उसके पास सेबों की संख्या थी
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

  Answer =      D 

56. एक बन्दर 30 मीटर ऊँचे खम्भे पर चढ़ता है । वह पहले मिनट में 15 मीटर चढ़ता है किन्तु दूसरे मिनट में 12 मीटर फिसल जाता है । खम्भे के शीर्ष पर बन्दर के पहुँचने तक यह प्रक्रिया जारी है। खम्भे के शीर्ष तक पहुंचने का समय है।
(a) 10 मिनट
(b) 11 मिनट
(c) 12 मिनट
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

  Answer =   D    

57. सुनील ने ₹ 1,350 में दो वस्तुएँ क्रय की । उसने एक वस्तु को 6% हानि पर तथा दूसरी को 7.5% लाभ पर बेचा । इस सौदे में न लाभ, न हानि हुई। दोनों वस्तुओं के क्रय मूल्य, क्रमशः हैं
(a) ₹850, ₹ 775
(b) ₹ 825, ₹ 725
(c) ₹750, ₹ 600
(d) ₹ 775,2650

Click to show/hide

  Answer =    C   

58. 999 और 4000 के मध्य (दोनों को सम्मिलित करते हुए), ऐसे कितने पूर्णाक हैं जो अंकों 0, 1, 2, 3 व 4 से बनाए जा सकते हैं यदि अंकों की पुनरावृत्ति हो सके ?

(a) 325
(b) 376

(C )  425

(D)  526

Click to show/hide

  Answer =       

59. यदि N = 795 – 358  , तब N में इकाई स्थान पर अंक है
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 7

Click to show/hide

  Answer =    B   

60. निम्नलिखित में अगले दो पद क्या है ?
6, 11, 15, 18, 20, _ , _
(a) 22, 23
(b) 21, 22
(c) 21, 21
(d) 20, 21

Click to show/hide

  Answer =   C    

61. P, Q, R, S व T पाँच मित्र हैं । T, S से छोटा तथा P से लम्बा है । R, S से लम्बा है तथा Q, s से थोड़ा छोटा है व T से थोड़ा लम्बा है। सबसे छोटा व सबसे लम्बा क्रमशः हैं।
(a) p, r
(b) T , P
(c) s , T
(d) R, Q

Click to show/hide

  Answer =     A  

62. निम्नलिखित श्रेणी के अगले दो पदों को ज्ञात कीजिए:
ADB, EHF, ILJ, _ , _
(a) LOM, NOQ
(b) MPN, QTR
(c) LMN, OPQ
(d) NPQ, MNP

Click to show/hide

  Answer =     B  

63. चार मित्र FI, Fu, F, और F, एक कैरम बोर्ड पर खेल रहे हैं । F का चेहरा उत्तर की ओर तथा F, का चेहरा पश्चिम की ओर है । F, तथा F, सहयोगी हैं । किसका चेहरा दक्षिण की ओर है ?
(a) Fa
(b) F3
(c) F2
(d) F

Click to show/hide

  Answer =    C   

64. रेत और लोहे के 1 किग्रा मिश्रण में, 20% लोहा है । कितना रेत और मिला दिया जाए जिससे कि मिश्रण में लोहा 10% हो जाए ?
(a) 2 कि.ग्रा.
(b) 1.5 कि.ग्रा.
(c) 1 कि.ग्रा.
(d) 0.5 कि.ग्रा.

Click to show/hide

  Answer =    C   

65. नीचे दिए गये चित्र में (?) के स्थान पर कौन सा. अक्षर आएगा?
New Doc 2020 02 09 20.00.39 Page 4
(a) H
(b) I
(c) K
(d) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

  Answer =   D    
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *