CGPSC SSE Prelims 9 February 2020 Answer Key | Page 2 of 5 | ExamSector
CGPSC SSE Prelims 9 February 2020 Answer Key

21. हमारे देश के प्रथम लोकपाल कौन हैं ? .
(a) न्यायाधीश सुबोध राणा
(b) न्यायाधीश पिनाकी चन्द्र घोष
(c) न्यायाधीश बालाकृष्णन
(d) न्यायाधीश एच.एस. दत्तु

Click to show/hide

Answer =    B   

22.. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का प्रथम लेफ्टिनेंट गवर्नर किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) गिरीश चन्द्र मुर्मू
(b) राधाकृष्ण माथुर
(c) सत्यपाल मलिक
(d) एन. एन. वोहरा

Click to show/hide

Answer =    B   

23. राष्ट्रीय कृषि-वानिकी अनुसंधान केन्द्र स्थित है :
(a) आगरा में
(b) झांसी में
(c) कानपुर में
(d) लखनऊ में

Click to show/hide

Answer =   B   

24. इनमें से भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क कौनसा है ?
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क
(b) हैमिस राष्ट्रीय पार्क
(c) राजाजी राष्ट्रीय पार्क
(d) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क

Click to show/hide

Answer =    D   

25. पुस्तक ‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक कौन हैं ?
(a) यूजीन पी. ओडम
(b) रॉकेल कारसन
(c) जैम्स लेयोन्स-वीलर
(d) ई.ओ. विलसन

Click to show/hide

Answer =    B   

26. शीतकालीन ओलिम्पिक खेल 2022 का. आयोजन कहाँ होगा ?
(a) प्योंगचांग, दक्षिण कोरिया
(b) वैंकूवर, कनाडा
(c) सोची, रूस
(d) बीजिंग, चीन

Click to show/hide

Answer =   D   

27. संयुक्त राष्ट्र संघ ने दशक 2011-2020 को घोषित : किया है
(a) जैव-विविधता का दशक
(b) प्रदूषण का दशक
(c) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का दशक
(d) पशु स्वास्थ्य का दशक

Click to show/hide

Answer =     A 

28. छत्तीसगढ़ के प्राचीन शरभपुरीय वंश के शासकों की निम्नलिखित राजधानियों थी ?
(i) प्रवरपुर (ii) शरभपुर (iii) सिरपुर (iv) प्रसन्नपुर
सही उत्तर चुनिये :
(a) (i), (ii), (iii)
(b) (ii), (iii), (iv)
(c) (i), (iii), (iv)
(d) (i), (ii), (iv)

Click to show/hide

Answer =       

29. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वीदेव प्रथम के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?

(a) पृथ्वीदेव प्रथम ने रतनपुर में पृथ्वीदेवेश्वर ___ मंदिर का निर्माण किया ।
(b) उसके दरबार में राजशेखर नामक साहित्यकार था।
(c) उसने ‘सकलकोसलाधिपति’ की उपाधि धारण की।
(d) उसने सुवर्णपुर (उड़िसा) पर अधिकार कर लिया।

Click to show/hide

Answer =       

30. ‘रेड डेटा बुक’ में आँकड़े सम्मिलित हैं :
(a) विदेशी प्रजातियाँ,
(b) लुप्तप्राय प्रजातियों
(c) आर्थिक रूप से महत्त्वपूर्ण प्रजातियाँ
(d) सभी पौधों व जानवरों की प्रजातियाँ

Click to show/hide

Answer =    B   

30. ‘जैव-विविधता’ शब्द की रचना किसने की ?
(a) बी.पी. सिंह
(b) कार्ल मोबिअस
(c) सर ए.जी. टेंसलें
(d) वाल्टर जी. रोजेन ।

Click to show/hide

Answer =    D   

32. सुमेलित कीजिए : (रतनपुर के कलचुरि शासक
एवं उनके कार्य):
सूची-1 सूची-II (शासक) (कार्य)
A. कमलराज 1. चक्रकोट के राजा सोमेश्वर को पराजित किया।
B. जाजल्लदेव प्रथम 2. गंग राजा अनंतवर्मन को पराजित किया।
C. रत्नदेव द्वितीय 3. त्रिपुरी के राजा जयसिंह के आक्रमण को – विफल किया।
D. जाजल्लदेव 4. उत्कल राज्य पर . द्वितीय – , आक्रमण सही उत्तर चुनिए : A B C D .
(a) 1 2 3 . 4
(b) 3 4 1 2
(c) 2 3 4 1 ,
(d) 4. 1 2 3

Click to show/hide

Answer =       

33. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में दिया गया भूमिदान एवं . उसका अर्थ) सुमेलित नहीं है ?
(a) मोकासा – ब्राह्मणों को दान में दिया गया । गाँव
(b) धर्मदाय – धर्म के नाम पर दान में दिया गया ….. गाँव
(c) देवस्थान – मंदिर के नाम पर दान में दिया । गया गाँव
(d) नामनूक – कमाविसदार को दान में दिया • गया गाँव

Click to show/hide

Answer =       

34. छत्तीसगढ़ में व्यंकोजी भोसला के शासनकाल में सूबेदारी प्रथा प्रारंभ हुई, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित सूबेदारों ने कार्य किया :
(i) भिखाजी गोपाल (ii) केशव गोविंद (iii) विट्ठल दिनकर (iv) महीपतराव दिनकर
इनके कालक्रम को निर्धारित करने वाला उत्तर चुनिए :
(a) (i), (ii), (iii), (iv)
(b) (ii), (iii), (iv), (i)
(c) (iii), (iv), (i), (ii)
(d) (iv), (iii), (ii), (i)

Click to show/hide

Answer =       

35. निम्नलिखित में से कौन सा कथन महात्मा गाँधी की प्रथम छत्तीसगढ़ यात्रा के संबंध में सत्य है ?

(a) महात्मा गाँधी सितंबर 1920 में पं. सुंदरलाल शर्मा के साथ रायपुर आए ।
(b) उनकी छत्तीसगढ़ यात्रा का उद्देश्य असहयोग आंदोलन के लिए लोगों का समर्थन प्राप्त करना था।
(c) उन्होंने कण्डेल ग्राम जाकर नहर के लिए सत्याग्रह करने वालों का समर्थन किया ।
(d) उन्होंने लोगों से खिलाफत आंदोलन को समर्थन देने की प्रार्थना की।

Click to show/hide

Answer =       

36. सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित घटनाएं हुई ?
(i) बिलासपुर के हाईस्कूल भवन पर विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा झंडा फहराने का प्रयास
(ii) वामनराव लाखे, शिवदास डागा, अब्दुल रऊफ तथा प्यारेलाल सिंह की रायपुर में गिरफ्तारी

(iii) पूर्ण स्वराज सप्ताह का आयोजन, छ.ग. के. विभिन्न स्थानों में
(iv) रायपुर जिला कौंसिल के अध्यक्ष पद पर पं. रविशंकर शुक्ल का जेल में रहते हुए .निर्वाचन इनके कालक्रम को निर्धारित करने वाला उत्तर चुनिए :
(a) (i), (iv), (ii), (ii)
(b) (ii), (i), (iv); (iii)
(c) (iii), (i), (ii), (iv)
(d) (iv), (iii), (ii), (i)

Click to show/hide

Answer =       

37. छत्तीसगढ़ की डौंडीलोहारा जमींदारी में 1937 में दीवान के विरुद्ध किसानों का आंदोलन हुआ, जिसमें निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में . किसानों ने सत्याग्रह किया ?

(a) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
(b) सरयू प्रसाद अग्रवाल
(c) वली मुहम्मद
(d) वासुदेव देशमुख

Click to show/hide

Answer =    A   

38. देवरानी-जेठानी का मंदिर छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर स्थित है ?
(a) तालागाँव
(b) मल्हार
(c) रतनपुर
(d) खरीद

Click to show/hide

Answer =   A   

39. छत्तीसगढ़ राज्य में 2011 जनगणनानुसार राजस्व गांवों की संख्या कितनी है ?
(a) 20226
(b) 21200
(c) 20826
(d) 20126

Click to show/hide

Answer =    D   

40. अमृत धारा जलप्रपात किस नदी पर है ?
(a) मनियारी नदी
(b) महानदी.
(c) इन्द्रावती नदी
(d) हसदो नदी

Click to show/hide

Answer =    D   

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *