61. छत्तीसगढ़ सरकार की नई औद्योगिक नीति का सम्बंध किस अवधि से है ?
(a) 2017-2022
(b) 2018-2023
(c) 2019 – 2024
(d) 2020 – 2025
Click to show/hide
62. वनों के क्षेत्र के संदर्भ में छत्तीसगढ़ राज्य भारत में किस क्रम पर है ?
(a) पांचवा
(b) चौथा
(c) तीसरा
(d) दूसरा
Click to show/hide
63. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किस बैंक के अंतर्गत कार्य करता है?
(a) सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) इलाहाबाद बैंक
Click to show/hide
64. छत्तीसगढ़ में कृषक जीवन ज्योति योजना लागू की गई
(a) 02 अक्टूबर, 2012
(b) 02 अक्टूबर, 2011
(c) 02 अक्टूबर, 2010
(d) 02 अक्टूबर, 2009
Click to show/hide
65. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बॉक्साइट खनिज उपलब्ध है ?
(a) रायपुर
(b) दुर्ग
(c) कोण्डागांव
(d) धमतरी
Click to show/hide
66. छत्तीसगढ़ में किस खनिज का भण्डार देश में सर्वाधिक है ?
(a) कोयला
(b) लौह अयस्क
(c) टिन अयस्क
(d) चूना पत्थर
Click to show/hide
67. छत्तीसगढ़ की कौन सी सिंचाई परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल किया गया है?
(a) महानदीं सिंचाई परियोजना
(b) केलो सिंचाई परियोजना
(c) कोडार सिंचाई परियोजना.”
(d) तांदुला सिंचाई परियोजना’
Click to show/hide
68. छत्तीसगढ़ के नगर निकायों के चुनावों के आयोजन से संबंधित कार्यों का अधीक्षण. निर्देशन व नियंत्रण का प्रावधान किस अनुच्छेद में
(a) अनुच्छेद 248 ‘ख’
(b) अनुच्छेद 243 ‘क’
(c) अनुच्छेद 241 ‘ग’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
69. राज्य सरकार के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में सबसे बड़ा नियोक्ता कौन हैं ?
(a) विद्युत मण्डल
(b) इस्पात संयंत्र
(c) सीमेंट संयंत्र
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
70. छत्तीसगढ़ राज्य में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजिनेस’ का ___ कार्य संचालन निम्नांकित में से किस विभाग द्वारा संचालित किया जाता है ?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग विभाग
(b) व्यापार एवं वाणिज्य विभाग
(c) उद्योग एवं कृषि विभाग
(d) उद्योग एवं ऊर्जा विभाग
Click to show/hide
71. निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ राज्य के लोकायुक्त हैं ?
(a) जस्टिस सी.एल. भाद्
(b) जस्टिस टी.पी. शर्मा
(c) जस्टिस मिन्हायुद्दीन
(d) जस्टिस नवीन सिन्हा
Click to show/hide
72. छत्तीसगढ़ में स्मार्ट सिटी-मिशन के तहत किन शहरों को सम्मिलित किया गया है ?
(a) रायपुर
(b) अटलनगर (नया रायपुर)
(c) बिलासपुर
(d) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
73. देश में छत्तीसगढ़ राज्य के कितने जिले . “आकांक्षीय जिलों” के रूप में चुने गये हैं ?
(a) 08
(b) 09
(c) 10
(d) 11
Click to show/hide
74. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिरचना कब जारी हुई ?
(a) 23 नवम्बर, 2019
(b) 23 दिसम्बर, 2019
(c) 25 नवम्बर, 2019
(d) 26 दिसम्बर, 2019
Click to show/hide
75. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना का प्रारंभ कब हुआ?
(a) गणतंत्र दिवस 2019
(b) गाँधी जयंती 2019
(c) स्वतंत्रता दिवस 2019
(d) सुशासन दिवस 2019
Click to show/hide
76. महिला उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव 2019 में “मिनीमाता सम्मान” किसे दिया गया है।
(a) कामता प्रसाद त्रिपाठी
(b) कुलेश्वर ताप्रकार
(c) रुखमणी चतुर्वेदी
(d) सीताराम अग्रवाल
Click to show/hide
77. “मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना” का शुभारंभ छत्तीसगढ़ में कब किया गया ?
(a) 2 अक्टूबर, 2019
(b) 24 जनवरी, 2019
(c) 10 अक्टूबर, 2019
(d) 01 दिसम्बर, 2019
Click to show/hide
78. “छत्तीसगढ़ी भाषा” को संविधान की किस अनुसूची में शामिल किए जाने की माँग राज्यसभा में की गयी.?
(a) आठवीं
(b) नवीं
(c) दसवीं
(d) ग्यारहवीं
Click to show/hide
79. छत्तीसगढ़ की किस बेटी को राष्ट्रीय सेवा योजना 2017-18 के लिए राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
(a) कुसुमलता
(b). पुष्पलता
(c) प्रियंका बिस्सा
(d) रागिनी बिस्सा
Click to show/hide
80. मध्यकालीन यात्री एवं लेखक इब्न बतूता किस देश का निवासी था ?
(a) फारस
(b) मोरक्को
(c) मिस्र
(d) अफगानिस्तान