CGPSC SSE Prelims 9 February 2020 Answer Key | Page 5 of 5 | ExamSector
CGPSC SSE Prelims 9 February 2020 Answer Key

81. यह कथन किस क्रांतिकारी का है : “भारतीय शहीदों के खून का बदला लो । अपनी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए अपनी तलवार का इस्तेमाल करो । पूरे भारत में एंग्लो-अमेरिकन दुश्मन के खिलाफ उठ खड़े हो ?”
(a) रास बिहारी बोस
(b) सुभाष चन्द्र बोस
(c) केप्टन मोहन सिंह
(d) खुदीराम बोस

Click to show/hide

Answer =       

82. भारतीय यात्रा में फाह्यान’ ने एक अस्पताल का उल्लेख किया है, यह स्थित था –
(a) उज्जैन
(b) कौशांबी
(c) ताम्रलिप्त
(d) पाटलिपुत्र

Click to show/hide

Answer =     D 

83. प्रमुख तेलुगु कवि “श्रीनाथ” किसके दरबार में  थे?
(a) हरिहर द्वितीय
(b) देवराय प्रथम ।
(c) देवराय द्वितीय
(d) कृष्णदेव राय

Click to show/hide

Answer =    C   

84. चेरापूंजी स्थित है –
(a) नागा पहाड़ियाँ
(b) गारो पहाड़ियाँ
(c) खासी पहाड़ियाँ
(d) मिकिर पहाड़ियाँ

Click to show/hide

Answer =     C 

85. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सुमेलित नहीं है ?
फसल           राज्य
(a) मक्का– उत्तरप्रदेश
(b) जूट—  पश्चिम बंगाल
(c) कपास — महाराष्ट्र –
(d) सोयाबीन—आन्ध्रप्रदेश

Click to show/hide

Answer =     A 

86. निम्न में से किसने असहयोग आंदोलन-विरोधी सभा की स्थापना की ?
(a) जमनादास ठाकुरदास
(b) जयरामदास
(c) दौलतराम
(d) माणिकलाल वर्मा

Click to show/hide

Answer =    A   

87. भारत में शांत घाटी’ किस राज्य में स्थित है ?
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) कर्नाटक
(d) असम

Click to show/hide

Answer =    B   

88. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें से एक को कथन
(A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
कथन (A) : भारत एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य है ।
कारण (R) : इसे 42वें संविधान संशोधन 1976 द्वारा ‘संपूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य’ के स्थान पर प्रतिस्थापित किया गया। नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए : कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) ___की सही व्याख्या नहीं है ।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है परंतु (R) सही है।

Click to show/hide

Answer =     C 

89. भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या (2011) का प्रतिशत सर्वाधिक है.?
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) मिजोरम

Click to show/hide

Answer =    A   

90. बकिंघम नहर स्थित है –
(a) कलिंग तट पर
(b) मलाबार तट पर
(c) कोरोमण्डल तट पर
(d) कच्छ तट पर

Click to show/hide

Answer =   C   

91. भारत में एक राजनीतिक दल का विलय दूसरे राजनीतिक दल में, निम्नांकित में से किस स्थिति में मान्य होता है ?
(a) जब विधान दल के कम से कम एक-तिहाई . सदस्य ऐसे विलय के लिये सहमत हो गये हों।
(b) जब विधान दल के कम से कम, आधे सदस्य ऐसे विलय के लिये सहमत हो गये हों।
(c) जब विधान दल के कम से कम दो-तिहाई सदस्य ऐसे विलय के लिये सहमत हो गये हों।
(d) जब विधान दल के कम से कम तीन चौथाई सदस्य ऐसे विलय के लिये सहमत हो गये हों।

Click to show/hide

Answer =     C 

92. राज्य की विधायिका/संसद का एक सदस्य निर्वाचन के बाद भारत वर्ष में, दलबदल के आधार पर होने वाली निरर्हता का अपवाद, निम्नांकित में से किस स्थिति में माना जाता है ?
(a) यदि राज्य की विधायिका या संसद के किसी सदन का अध्यक्ष या उपाध्यक्ष निर्वाचित हो जाने पर वह स्वेच्छा से मूल राजनीतिक दल की सदस्यता छोड़ देता है।
(b) यदि ऐसे पद पर न रह जाने के पश्चात वह राजनीतिक दल में पुनः सम्मिलित हो जाता
(c) उपर्युक्त में से दोनों में।
(d) उपर्युक्त में से किसी में नहीं।

Click to show/hide

Answer =    A   

93. निम्नांकित में से राष्ट्रीय विकास परिषद का भारत में, कौन सा प्रमुख कार्य है।
(a) योजना के क्रियान्वयन हेतु राज्यों के संसाधनों एवं प्रयासों को गतिशील करना ।
(b) सभी महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में सामान्य नीतियों का विकास करना।
(c) देश के सभी क्षेत्रों में सन्तुलित विकास को सुनिश्चित करना।
(d) उपर्युक्त में से सभी।

Click to show/hide

Answer =    C   

94. छत्तीसगढ़ का राज्य क्षेत्र निम्नांकित अधिनियमों में से किसका परिणाम है ?
(a) राज्य पुनर्गठन अधिनियम
(b) राजस्थान और मध्यप्रदेश . (राज्य क्षेत्र अंतरण) अधिनियम
(c) मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम
(d) उपर्युक्त में से किसी का नहीं

Click to show/hide

Answer =    C   

95. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिये तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चनिये :
सूची-1 सूची-1
(विषय) (संविधान का भाग)
A. उपाधियों का 1. राज्य के नीति अन्त निर्देशक तत्त्व
B. ग्राम पंचायतों का 2. संघ और उसका संगठन राज्य क्षेत्र
C. 6 से 14 वर्ष तक 3. मूल अधिकार के . बालक/प्रतिपाल्य .. के लिये शिक्षा के अवसर प्रदान करना ।
D. इंडिया अर्थात 4. मौलिक कर्तव्य … भारत, राज्यों का संघ है।
– A B C D …
(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 4 2
(c) 4 3 2 ।
(d) 2 4 13

Click to show/hide

Answer =    B   

96. भारत में क्षेत्रीय परिषदों के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है/हैं?
1. परिषदें भारतीय संघ व्यवस्था के ‘उपसंघीय सूत्र’ के रूप में कार्य करती हैं। .
2. परिषदें भारतीय संघ व्यवस्था में, राज्यों के . मध्य सहयोग एवं एकीकरण का मार्ग प्रशस्त करती हैं। सही उत्तर का चयन नीचे दिये गये कूट से कीजिये :
(a) केवल 1
(6) केवल 2
(c) दोनों 1 तथा 2
(d) न तो 1 और न 2

Click to show/hide

Answer =    B   

97. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान संशोधन अधिनियम गुड्स एण्ड सर्विस टेक्स का प्रावधान करता है ?
(a) 98वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 2012
(b) 99वां संविधान संशोधन अधिनियम, 2014
(c) 100वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, . 2015
(d) 101वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, .. 2016

Click to show/hide

Answer =    D   

98. एक अन्तर्राज्यीय परिषद की स्थापना की जा . सकती है
(a) संसद द्वारा
(b) · राष्ट्रपति द्वारा
(c) राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा
(d) क्षेत्रीय परिषद द्वारा

Click to show/hide

Answer =    A   

99. सूची-1 को सूची – II से सुमेलित कीजिये और
सही उत्तर का चयन सूचियों के नीचे दिये गये कट से कीजिये :
सूची-1 सूची-॥ (पंचायत समितियों के (भारत के सम्बन्धित नाम) प्रान्तों के नाम)
A. जनपद पंचायत 1. पश्चिमी बंगाल
B. क्षेत्र पंचायत 2. गुजरात
C. तालुका परिषद 3. मध्यप्रदेश
D. आंचलिक परिषद 4. उत्तरप्रदेश

कूट : A B . c D
(a) 2 – 1 3 .4.
(b) 4 3 1., 2.
(c) 3 4 2 1
(d) 1 2 4 3

Click to show/hide

Answer =   C   

100. राज्यपाल को उन सिद्धांतों की सिफारिश कौन करता है जो राज्य द्वारा लगाए गए करों एवं लेव्ही शुल्क की आय का राज्य और पंचायतों के बीच बंटवारा करती है ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्य के वित्त मंत्री
(c) राज्य वित्त आयोग
(d) जिला परिषद

Click to show/hide

Answer =     C 

इने भी जरूर पढ़े –

Reasoning Notes And Test 

सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।

राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )

Solved Previous Year Papers

History Notes In Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *