Computer question-answer in hindi part = 4
नमस्कार दोस्तों–
आप सब का स्वागत है examsector.com में। आगामी एग्जाम SSC:-[GD, CPO, CGL, CHSL] , UPSC , RRB :- [ GD, NTPC, JE ] AND STATE EXAM . को ध्यान में रखते हुए EXAMSECTOR टीम ने Computer MCQ की एक सीरीज तैयार की। में आशा करता हु कि यहComputer MCQ series आप सब के लिए बहुत उपयोगी होगी। अगर आपको मेरा यह प्रयास अच्छा लगा तो comment box में अपनी राय जरूर दे। अगर आपको पोस्ट पसन्द आये तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।
Read Also —
1. निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?
(A) स्कैनर
(B) मॉडेम
(C) सी. डी. रोम
(D) प्रिन्टर
Click to show/hide
2. कम्प्यूटर सिस्टम के किस भाग को भौतिक रूप से स्पर्श किया जा सकता है?
(A) डाटा
(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
(C) हार्डवेयर
(D) सॉफ्टवेयर
Click to show/hide
3. डॉट मैट्रिक्स किसका एक प्रकार है?
(A) टेप
(B) डिस्क
(C) प्रिन्टर
(D) बस
Click to show/hide
4, माइक्रोसॉफ्ट कापरिशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है?
(A) साफ्ट ड्रिंक
(B) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी
(C) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
(D) मदर बोर्ड
Click to show/hide
5. कौन-सा पार्ट कम्प्यूटर का ब्रेन है?
(A) CPU
(B) मॉनिटर
(C) RAM
(D) ROM
Click to show/hide
6. निम्न में से कौन-सा सिस्टम कम्पोनेंट कम्प्यूटर का मस्तिष्क होता है?
(A) सर्किट बोर्ड
(B) सी.पी.यू.
(C) मेमोरी
(D) नेटवर्क कार्ड
Click to show/hide
7. कम्प्यूटर प्रिन्टर किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) इनपुट
(B) आउटपुट
(C) सॉफ्टवेयर
(D) स्टोरेज
Click to show/hide
8. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं?
(A) RAM
(B) ROM
(C) CPU
(D) CD-ROM
Click to show/hide
9. कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई.सी. चिप्स किससे बनी होती है?
(A) तांबा
(B) सिलिकॉन
(C) स्टील
(D) प्लास्टिक
Click to show/hide
10. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर नहीं है?
(A) प्रोसेसर चिप
(B) प्रिन्टर
(C) माउस
(D) जावा
Click to show/hide
11. लोकल एरिया नेटवर्क में निम्न में से किस मद का प्रयोग नहीं किया जाता है?
(A) कम्प्यू टर
(B) मोडम
(C) इन्टरफेस कार्ड
(D) केबल
Click to show/hide
12. कम्प्यूटर के डाटा सी.पी.यू. से परिधि यंत्रों को अंतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?
(A) मोडम
(B) कम्प्यूटर पोर्टस
(C) इन्टरफेस
(D) बफर मेमोरी
Click to show/hide
13. एक ही समय पर दोनों दिशाओं में डाटा भेजने के लिए कौन-सी डाटा संचार विधि प्रयुक्त की जाती है?
(A) सुपर डुप्लैक्स
(B) सिम्प्लैक्स
(C) हाफ डुप्लैक्स
(D) फुल डुप्लैक्स
Click to show/hide
14. अनेक घरेलू, उपकरणों में निर्मित छोटे और सस्ते कम्प्यूटर किस प्रकार के होते हैं?
(A) मेनफ्रेम
(B) मिनी कम्प्यूटर
(C) माइक्रो कम्प्यूटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
15. उस युक्ति को क्या कहा जाता है, जो कम्प्यूटर आउटपुट को टेलीफोन लाइनों पर प्रेषित करने के लिए रूपांतरित करती है?
(A) इन्टरफेस
(B) इन्टरप्रेटर
(C) मोडम
(D) I/O पोर्ट
Click to show/hide
16. निम्नलिखित में से कौन-सा सूचना-प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है?
(A) प्रोटोकॉल
(B) लॉगिंग
(C) आर्ची
(D) उपर्युक्त सभी
Click to show/hide
17. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है?
(A) गूगल
(B) एल्टा-विस्टा
(C) साइंस डायरेक्ट
(D) ऑरकुट
Click to show/hide
18. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है?
(A) LAN
(B) WAN
(C) MAN
(D) VAN
Click to show/hide
19. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है?
(A) इम्प्यूटिग
(B) प्रोसेसिंग
(C) कंट्रोलिंग
(D) अंडरस्टैंडिंग
Click to show/hide
20. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवयर का उदाहरण नहीं है?
(A) माउस
(B) प्रिन्टर
(C) मॉनीटर
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम