CTET Tips For 8th December 2019 Question Paper
CTET Tips For 8th December 2019 Question Paper
आप सभी को आज होने वाले CTET के लिए…. All The Best
आप सभी उत्तीर्ण हो… ऐसा सुभाशीष
(जितना मुझे कहीं से भी स्टडी मैटेरियल मिला उतना मैंने उपलब्ध कराया आगे भी शिक्षक भर्ती या शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पूरा सहयोग मिलता रहेगा!)
आप सभी लोग अपना बेस्ट दीजिएगा!
Tips For CTET Exam Question Paper
- किसी दूसरे या पड़ोसी के भरोसे बैठकर अपना समय मत खराब करिएगा!
- सीटेट परीक्षा में समय बहुत महत्वपूर्ण है ; क्योंकि काफी प्रश्न बिना 2 या 3 बार पढ़े समझ में नहीं आता! इसलिए समय का विशेष ध्यान रखें!
- नकारात्मक अंकन नहीं है इसलिए कोई भी प्रश्न न छोड़े!
- एक बार पूरा पेपर 1:30 घंटे में हल कर के गोला भर ले (जितने प्रश्न आ रहे हो)
- अगले 45 मिनट में अधितम प्रश्न हल कर लें!
- अंत में सभी प्रश्न एक तरफ से देखते हुए गोला साथ साथ भरते जाएं!
……………………………..
Note – सबसे महत्वपूर्ण रोल no /reg no / नाम में कोई जल्दबाजी मत करिएगा .
कुछ बाते बहुत आवश्यक है—
आपके समझने योग्य– कुछ शब्द जो आपको exam hall मे विचलित करते हैं…
- अभिरुचि—–मतलब—-रुचि
- अधिगम——मतलब—-सीखना
- अधिगमकर्ता–मतलब—सीखाने वाला शिक्षक
- अभिवृत्ति— -मतलब—-रुख (मन कि स्तिथि)
- अभिक्षमता—मतलब—-क्षमता
- वैयक्तिक —–मतलब—-ब्यक्ति
- व्यक्तित्व—-मतलब—-आपके ही गुणो का समन्वित रुप
- अभिब्यक्ति—मतलब—प्रकट करना (बताना)
- अभिप्रेरणा —मतलब—-मन से उत्पन्न भाव(प्रेरणा)
- अभिप्रेरित ———मतलब—दुसरो से प्राप्त प्रेरणा
- प्रोत्साहन—–मतलब —उत्साह
- प्रोत्साहित —-मतलब—उत्साहित
- अनुक्रिया—-मतलब—-कार्य के बाद कि प्रतिक्रिया
- पुनर्बलन—-मतलब—-अनुक्रिया कि संख्या में वृद्धि
- संप्रेषण—-मतलब—–भेजना (पहुंचाना)
- अक्षमता—-मतलब—-असमर्थता (असक्षम)
- शिक्षक प्रशिक्षणार्थी—-मतलब—-आप (शिक्षक)
- अनुदेशन—मतलब—सुचना देना (आग्या देना)
- अनुदेशक—मतलब—-सुचना देने वाला(निर्देशित करने. वाला)(शिक्षक)
- अनुदेशात्मक—–मतलब—सुचित(आदेशित)
- अन्वेशण—मतलब—-खोज (डूढना)
- अन्वेषक—-मतलब—खोज कर्ता..
- संज्ञान—-मतलब—–जानना’ या ‘समझना’।
- संज्ञानात्मक—मतलब—-चिन्तन,मनन,बुद्धि,विवेक
इने भी पढ़े —
Read Also This