Monthly Current Affairs
Current Affairs January 2019 in Hindi
Q 1- 1 जनवरी, 2019 को नवगठित भारत के 25वें उच्च न्यायालय आंध्रप्रदेश के पहले कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कौन बने – सी. प्रवीण कुमार .
Q.2 -1 जनवरी, 2019 को तेलंगाना उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली – टीबीएन राधाकृष्णन .
Q.3 -1 जनवरी, 2019 को किसने ‘आयुध निर्माणी बोर्ड के महानिदेशक एवं अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया – सौरभ कुमार .
Q.4 -1 जनवरी, 2019 को भारतीय सिनेमा के किस प्रसिद्ध अभिनेता और लेखक का 81 वर्ष की आयु में कनाडा में निधन हो गया – कादर खान
Q.5 -1 जनवरी, 2019 को कौन से दो देश आधिकारिक तौर पर यूनेस्को से अलग हो गए – अमेरिका और इजराइल .
Q.6 -2 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान के प्रांतीय सरकार ने किस हिन्दू धार्मिक स्थल को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया – पंज तीरथ हिंदू धार्मिक स्थल
Q.7 -2 जनवरी, 2019 को क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया। वे किस दिग्गज क्रिकेटर के बचपन के कोच थे – सचिन तेंदुलकर
Q. 8-2 जनवरी, 2019 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किन बैंकों के विलय को अपनी मंजूरी दे दी – बैंक ऑफ बड़ोदा, विजया बैंक और देना बैंक
Q.9 -3 जनवरी, 2019 को चन्द्रमा के दूसरी ओर (अनदेखे हिस्से) यान उतारने वाला पहला देश कौन बना – चीन
Q.10 -3 जनवरी, 2019 को सौभाग्य योजना के अंतर्गत कितने राज्यों में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण पूरा हुआ – 25 राज्यों
Q. 11-3 जनवरी, 2019 को भारतीय साइंस कांग्रेस के 106वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए किसने ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान तथा जय अनुसंधान’ का उद्घोष किया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
Q. 12-3 जनवरी, 2019 को 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में किसे ‘एक्जिविटर ऑफ द ईयर अवार्ड मिला- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
Q. 13-3 जनवरी, 2019 को किस एयरपोर्ट का नाम बदलकर ‘महाराजा वीर विक्रम माणिक्य किशोर एयरपोर्ट’ किया गया – अगरतला एयरपोर्ट .
Q.14 -4 जनवरी, 2019 को अंटार्टिका की सबसे ऊँची चोटी ‘माउंट विंसन’ पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही कौन बनी – अरुणिमा सिंहा
Q.15 -4 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान द्वारा स्वदेश में विकसित रॉकेट A-100 की सीमा क्या है –100 किलोमीटर
Q.16 -4 जनवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेट कीपर कौन बने – ऋषभ पंत (भारतीय) .
Q.17 -4 जनवरी, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया- विश्व ब्रेल दिवस .
Q.18 -4 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस जगह दोलिताबी बैराज परियोजना का उद्घाटन किया गया – मणिपुर .
Q.19 -5 जनवरी, 2019 को तीन बार हॉपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन बए – स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर .
Q. 20-5 जनवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हॉपमैन कप 2019′ का खिताब किसने जीता-स्विटजरलैंड ने जर्मनीको हराकर .
Q.21 -5 जनवरी, 2019 को प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण का खिताब किसने जीता – बेंगलुरू बुल्स ने गुजरात फायूँन जाइंटस को पराजित कर .
Q. 22-5 जनवरी, 2019 को भगोड़ा आर्थिक अपराधी कानून-2018′ के तहत देश का पहला भगोड़ा आर्थिक अपराधी किसे घोषित किया गया – विजय माल्या .
Q.23 -5 जनवरी, 2019 को आईलीग में अब तक के सबसे युवा गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बने – 16 वर्षीय भारतीय फुटबॉलर रोहित दाबू
Q. 24-5 जनवरी, 2019 को ओडिशा सरकार ने ‘मिशन शक्ति योजना के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए कितने रुपये तक के ऋण पर शून्य प्रतिशत ब्याज की घोषणा की – 3 लाख रूपये .
Q.25 -5 जनवरी, 2019 से नई दिल्ली में शुरू 9 दिवसीय 27वें विश्व पुस्तक मेले का विषय क्या है – रीडर्स विद स्पेशल नीड्स .
Q.26 -6 जनवरी, 2019 को कैलिफोर्निया में आयोजित 76वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स के तहत ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता – क्रमश: रामी गालेक तथा ग्लेन क्लोज़ .
Q. 27-6 जनवरी, 2019 को 76वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में किस फिल्म ने विदेशी भाषा __ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता – रोमा
Q.28 -6 जनवरी, 2019 को भारत ने किस देश में 1948 के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज ___ जीता है – ऑस्ट्रेलिया
Q.29 -6 जनवरी, 2019 को केन्द्र सरकार ने इसरो को अंतरिक्ष क्षेत्र में विभिन्न लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कितने रुपये आवंटित किये-10900 करोड़ रूपये .
Q.30 -7 जनवरी, 2019 को भारत ने कहाँ में रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चाबहार बंदरगाह का परिचालन शुरू किया- ईरान में .
Q.31 -7 जनवरी, 2019 को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शैक्षिक वर्ष 2019-20 से जवाहर नवोदय विद्यालय में कितने सीटें बढ़ाने की घोषणा की –5000 सीटें .
Q.32 -7 जनवरी, 2019 को भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 106वाँ सत्र कहाँ सम्पन्न हुआ –जालंधर में
Q.33 -8 जनवरी, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक ने किसको डिजिटल पेमेंट समिति का चेयरमैन बनाया है – नंदन नीलेकणि .
Q. 34-8 जनवरी, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का 105वाँ सदस्य कौन बना – अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसए क्रिकेट) .
Q.35 -8 जनवरी, 2019 को कार्यकाल पूरा होने से पहले इस्तीफा देने वाले मलेशिया के पहले सम्राट कौन बने-सुल्तान मुहम्मद -V
Q.36 -8 जनवरी, 2019 को एशिया प्रतिस्पर्धात्मक संस्थान द्वारा जारी ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में किस राज्य को पहला स्थान मिला – आंध्रप्रदेश
Q.37 -9 जनवरी, 2019 को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया- कुमार राजेश चंद्र .
Q.38 -9 जनवरी, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की पहली महिला मुख्य अर्थशास्त्री का पदभार किसने संभाला- गीता गोपीनाथ .
Q.39 -9-20 जनवरी, 2019 के बीच ‘खेलो इंडिया युथ गेम्स 2019’ का आयोजन कहाँ किया गया – पूणे (महाराष्ट्र) .
Q.40 -9 जनवरी, 2019 को कहाँ में देश का सबसे लंबा सिंगल लेन स्टील केबल ब्रिज ‘ब्योरंग पुल’ का उद्घाटन किया गया – सिक्किम में
Q.41 -9 जनवरी, 2019 को सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण वाला विधेयक राज्यसभा में कितने मतों से पारित हुआ-165 (लोकसभा में 323) .
Q.42 -10 जनवरी, 2019 जारी ‘हेलने पासपोर्ट सूचकांक 2019’ में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ-79 (प्रथम जापान) .
Q.43 -10 जनवरी, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया– विश्व हिन्दी दिवस .
Q.44 -10 जनवरी, 2019 को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अनुसार भारत कब तक विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बन जायेगा – 2030
Q. 45-10 जनवरी, 2019 को वेनेजुएला के राष्ट्रपति पद की शपथ किसने ली – निकोलस मादुरो .
Q. 46-11 जनवरी, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ‘मिशन गगनयान’ को कब लॉन्च करने की घोषणा की – दिसम्बर 2021 .
Q.47 -11 जनवरी, 2019 को टोक्यो ओलंपिक के लिए ‘शेफ डे मिशन’ के रूप में किसे नामित किया गया-बीरेन्द्र प्रसाद वैश्य .
Q.48 -11 जनवरी, 2019 को केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का नया ___ महासचिव किसे नियुक्त किया है – जयदीप गोविन्द
Q.49 -12 जनवरी, 2019 को भारत में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्ट्रीय युवा दिवस .
Q.50 -12 जनवरी, 2019 को ताईवान का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया – सुत्संग-बैंग .
Q. 51-12 जनवरी, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्मानित किया – नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चन्द्रथापा को .
Q.52 -12 जनवरी, 2019 को किस राज्य सरकार ने एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया – सिक्किम सरकार .
Q.53 -12 जनवरी, 2019 को मेसेडोनिया ने अपने देश का नाम बदलकर क्या रखा – उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य
Q.54 -12-13 जनवरी, 2019 के मध्य पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन कहाँ किया गया- उज्बेकिस्तान स्थित समरकंद में .
Q. 55-14 जनवरी, 2019 को आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाला पहला राज्य कौन बना-गुजरात .
Q.56 -14 जनवरी, 2019 को ‘सुशीला देवी साहित्य पुरस्कार’ किसने जीता – नमिता गोखले (उपन्यास ‘थिंग्स टू लीव बिहाइंड के लिए)
Q.57 -14 जनवरी, 2019 को पहला प्रीमियर बैडमिंटन लीग (PBL) का खिताब किसने जीता – बैंगलुरु रैप्टर्स ने मुम्बई रॉकेट्स को हराकर
Q.58 -14 जनवरी, 2019 को दिल्ली में पहली बार फिलिप कोटलर प्रेसिडेंसियल सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी .
Q.59 -14 जनवरी, 2019 को ‘सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया – बुद्धदेव दास गुप्ता .
Q.60 -15 जनवरी, 2019 को प्रतिवर्ष मनाये जाने वाले सेवा दिवस परेड कार्यक्रम में पहली बार सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली महिला ऑफिसर कौन बनी – भावना कस्तुरी
Q.61 -15 जनवरी, 2019 को सम्पन्न ‘विजय मर्चेट ट्रॉफी 2018-19’ का खिताब किसने जीता – हरियाणा ने झारखंड को पराजित कर .
Q.62 -15 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओडिशा में कितने करोड़ रुपये का विकास परियोजनाओं का शभारंभ किया-1500 करोड रुपये .
Q.63 -15-16 जनवरी, 2019 को पहला ग्लोबल एविएशन सम्मेलन’ Flying for all विषय के साथ कहाँ आयोजित किया गया – मुम्बई .
Q.64 -16 जनवरी, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने किसको अपना नया सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की- मनु साहनी
Q.65 -16 जनवरी, 2019 को भारत-म्यांमार के बीच IMBEX 2018-19 युद्धाभ्यास कहाँ शुरू हुआ – हरियाणा के चंडीमंदिर मिलिट्री स्टेशन .
Q. 66-16 जनवरी, 2019 को केन्द्र सरकार ने पिछले चार वर्षों के लिए गांधी शांति पुरस्कार की घोषणा की वर्ष 2018 के पुरस्कार से किसे नवाजा गया – योहेई ससाकावा (विश्व स्वास्थ्य संगठन के सद्भावना दूत)
Q.67 -16 जनवरी, 2019 को ‘फ्रेंको-जर्मन मानवाधिकार पुरस्कार’ किसने जीता – यू वेन्शेंग (चीनी वकील)
Q.68 -16 जनवरी, 2019 को भारत के सबसे कम आयु के ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है – चैन्नई के डी. गुकेश .
Q. 69-17 जनवरी, 2019 को प्रतिष्ठित लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्टस अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय कौन बनी – महिला पहलवान विनेश फोगाट .
Q. 70-17 जनवरी, 2019 को विश्व का पहला मानवाधिकार को समर्पित टीवी चैनल कहाँ आरंभ हुआ- लंदन .
Q.71 -18 जनवरी, 2019 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बीटेक शुरू करने वाला देश का पहला संस्थान कौन बना – आईआईटी हैदराबाद .
Q.72 -18 जनवरी, 2019 को ‘जापान पुरस्कार-2019′ से किसे सम्मानित किया गया – डॉ. रतनलाल को .
Q.73 -18 जनवरी, 2019 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतामरण ने मिलिट्री पुलिस में कितना फीसदी महिलाओं को भर्ती करने की घोषणा की-20 फीसदी
Q. 74-18 जनवरी, 2019 को वर्ष 2020 हेतु विश्व की पहली वास्तुकला की वैश्विक राजधानी किसे घोषित किया गया – रियो डी जेनेरियो (ब्राजील)
Q.75 -19 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहाँ भारतीय सिनेमा के राष्ट्रीय संग्रहालय’ का उद्घाटन किया – मुम्बई
Q.76 -20 जनवरी, 2019 को पूणे में सम्पन्न ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019’ (थीम-5 मिनट और) में पदक तालिका में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर रहा – महाराष्ट्र (दूसरा स्थान – हरियाणा, तीसरा स्थान – दिल्ली) .
Q.77 -20 जनवरी, 2019 को सम्पन्न ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019′ (शुभंबर-जया और विजय) में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल किसने जीता – तैराक श्रीहरि नटराज ने (7 स्वर्ण पदक)
Q.78 -20 जनवरी, 2019 को सम्पन्न खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2019’ में पहला गोल्ड मेडल तथा महिला वर्ग में पहला गोल्ड मेडल किसने जीता – क्रमश: मोहम्मद राफे (जिमनास्ट) तथा प्रतिष्ठा सामत (जिमनास्ट) .
Q. 79-20 जनवरी, 2019 को संसद रत्न सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया सांसद अनुराग ठाकुर .
Q.80 -21 जनवरी, 2019 को रिजर्व बैंक ने ‘आईडीएफसी फर्स्ट बैंक’ के सीईओ के रुप में किसकी नियुक्ति को मंजूरी दी है – बी. वैद्यनाथन
Q. -21-23 जनवरी, 2019 के मध्य आयोजित 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस समारोह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि कौन थे – मॉरीशस के प्रधानमंत्री श्री प्रवींद जगन्नाथ ।
Q. -22 जनवरी, 2019 को विश्व आर्थिक मंच 2019 की वार्षिक बैठक कहाँ में सम्पन्न हुआ – स्विटजरलैण्ड के दावोस में
Q. -22 जनवरी, 2019 को ‘आईसीसी अवार्ड 2018′ के तहत सर्वश्रेष्ठ वनडे और टेस्ट खिलाड़ी के साथ सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर किसे घोषित किया गया – क्रिकेटर विराट कोहली
Q. -22 जनवरी, 2019 को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्ष 2019-20 के तहत कितने करोड़ का बजट पेश किया – 85429 करोड़ रूपये .
Q. -22 जनवरी, 2019 को प्रथम शेख सौद अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार’ के लिए किसे चुना गया- भारत रत्न से सम्मानित वैज्ञानिक सीएनआर राव .
Q. -22 जनवरी, 2019 को वर्ष 2017 के प्रतिष्ठित ‘सरस्वती सम्मान’ किसे प्रदान किया गया – गुजराती साहित्यकार सितांशु यशचंद्र .
Q. -22 जनवरी, 2019 का एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल में ‘वूमन्स वॉयस अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया-रंजनी मरली
Q. -23 जनवरी, 2019 को सबसे तेज 100 एकदिवसीय विकेट लेने वाले भारतीय ___ गेंदबाज कौन बन गये हैं – मोहम्मद शम्मी
Q. -23 जनवरी, 2019 को वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया – केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल .
Q. -24 जनवरी, 2019 को यस बैंक के सीईओ और एमडी किसे नियुक्त किया __गया- रखनीत सिंह गिल 24 जनवरी, 2019 को किस क्रिकेटर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा ___ की – दक्षिण अफ्रिकी क्रिकेटर जोहान बोथा
Q. -24 जनवरी, 2019 को देश में कौन-सा दिवस मनाया गया- राष्ट्रीय बालिका दिवस
Q. -25 जनवरी, 2019 को इंडिगो का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया–रोनोजॉय दत्ता .
Q. -25 जनवरी, 2019 को हिन्दी की प्रसिद्ध किस लेखिका का निधन हो गया – __ कृष्णा सोबती .
Q. -25 जनवरी, 2019 को देश के दूसरे सबसे प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से किस लोक गायिका को सम्मानित किया गया – तीजन बाई
Q. -25 जनवरी, 2019 को पद्म श्री से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय ट्रांसजेंडर __कौन है – वर्तकी नटराज
Q. -25 जनवरी, 2019 को राष्ट्रपति भवन की ओर से वर्ष 2019 में किन तीन हस्तियों __को भारत रत्न देने की घोषणा की गई – क्रमशः सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख (मरणोपरांत), गीतकार एवं संगीतकार भूपेन हजारिका (मरणोपरान्त) तथा 13वें राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
Q. -26 जनवरी, 2019 को 70वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन थे–दक्षिण अफ्रिका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा
Q. -26 जनवरी, 2019 को गणतंत्र दिवस के मौके पर किसे मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया- लांस नायक नजीर अहमद वानी
Q. -27 जनवरी, 2019 को सम्पन्न ‘ऑस्टेलियन ओपन 2019′ में पुरुष तथा महिला एकल का खिताब किसने जीता – क्रमश: नोवाक जोकोविच (सर्बिया) तथा नाओमी ओसाका (जापान) .
Q. -27 जनवरी, 2019 को जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद विश्व में दूसरा सबसे बडा स्टील उत्पादक देश कौन बन गया है-भारत ।
Q. -28 जनवरी, 2019 को जारी विश्व के मूल्यवान ब्रांडस की सूची में भारत का सबसे मूल्यवान ब्रांड कौन बन गया है – टाटा ग्रुप .
Q. -29 जनवरी, 2019 को भारत के किस पूर्व रक्षा मंत्री का निधन हो गया-जॉज ___ फर्नाडिस
Q. -29 जनवरी, को वर्ष 2018 के हिन्दी भाषा का साहित्य अकादमी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया-चित्रा मुद्गल को (उपन्यास पोस्ट बॉक्स न0 203 नाला सोपरा के लिए)
Q. -29 जनवरी, 2019 को समपन्न स्वस्थ भारत यात्रा’ अभियान के तहत किस राज्य को अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया–तमिलनाडु
Q. -30 जनवरी, 2019 को पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सिविल जज कौन बन गई है – सुमन कुमारी
Q. -30 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘नमक सत्याग्रह स्मारक’ का उद्घाटन कहाँ किया-दांडी (गुजरात) .
Q. -30 जनवरी, 2019 को फेडरल बैंक का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया – दिलीप सदरंगानी .
Q. -31 जनवरी, 2019 को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महानिदेश, 15/80 किसने पदभार ग्रहण किया – राजीव चोपड़ा .
Q. -31 जनवरी, 2019 को मलेशिया के नये राजा के रुप में किसने शपथ ग्रहण की सुल्तान अब्दुला सुल्तान अहमद शाह
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )