वाष्पन और उबलने में अंतर
difference between evaporation and boiling in hindi
वाष्पन | उबलना |
यह प्रत्येक ताप पर होता है। | यह एक निश्चित ताप पर होता है। |
यह केवल ऊपरी तल पर ही होता | यह सारे द्रव में होता है। |
यह धीरे-धीरे होता है। | यह जल्दी-जल्दी होता है। |
यह शान्त क्रिया है। | इस क्रिया में ध्वनि उत्पन्न होती है। |
वाष्पीकरण में, तरल बुलबुले नहीं बनाते हैं। | इस प्रक्रिया में द्रव बुलबुले बनाता है जो ऊपर की ओर उठता है। |
यह एक सतही घटना है। इसका मतलब है कि यह तरल की सतह पर होता है। | यह पूरे तरल द्रव्यमान से होता है। |
padarth question and answer in hindi
1 . वायु का दाब जैसे – जैसे घटता है वैसे – वैसे द्रव का क्वथनांक
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) स्थित रहता है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
2 . गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है ।
( a ) गैसीकरण
( b ) उर्ध्वपातन
( c ) संघनन
( d ) जमना
Click to show/hide
3 . वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है , कहलाता है :
( a ) द्रवणांक
( b ) क्वथनांक
( c ) क्रान्तिक ताप
( d ) क्रान्तिक बिन्दु
Click to show/hide
4 . पदार्थ के कणों को एक – साथ बाँधकर रखनेवाला बल कहलाता है ।
( a ) अंतरा – अणुक स्थान
( b ) बंधन
( c ) अंतरा – आणुक बल
( d ) नाभिकीय बल
Click to show/hide
5 . वह प्रक्रिया जिससे इत्र की गंध वायु में चारों ओर फैल जाती है , कहलाती है :
( a ) वाष्पन
( b ) विसरण
( c ) संघनन
( d ) द्रवण
Click to show/hide
6 . निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है ?
( a ) द्रव्यमान और आयतन
( b ) तापक्रम और दाब
( c ) घनत्व और संपीड्यता
( d ) ठोस , द्रव और गैस
Click to show/hide
7 . पदार्थ के कण :
( a ) अतिसूक्ष्म होते है
( b ) गतिज ऊर्जायुक्त होते हैं
( c ) एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं ।
( d ) इनमें सभी
Click to show/hide
8 . पदार्थ की कितनी अवस्थाएँ होती हैं ?
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पांच
( d ) छ :
Click to show/hide
9 . निम्न में कौन पदार्थ का गुण नहीं है ?
( a ) घनत्व
( b ) संपीड्यता
( c ) तरंग धैर्य
( d ) विसरण
Click to show/hide
10. किसकी संपीड्यता सबसे कम होती है :
( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) प्लाज्मा
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।