पारिस्थितिक अनुक्रम (Ecological succession)
पारिस्थितिक अनुक्रम (Ecological succession Notes in Hindi)
Ecological succession Notes in Hindi
- पारिस्थितिक अनुक्रम (Ecological succession): किसी विशिष्ट क्षेत्र में वातावरण, समय और जैविक कारकों के परस्पर प्रभावों से सम्पूर्ण जैविक समुदाय का बदलना पारिस्थितिक अनुक्रमण कहलाता है। किसी भी स्थान पर किसी पारिस्थितिक समुदाय की स्थापना हो जाने के पश्चात् भी उनमें परिवर्तन की प्रक्रिया जारी रहती है। विकास की दृष्टि से पारिस्थितिक अनुक्रमण दो प्रकार के होते हैं।
प्राथमिक अनुक्रमण (Primary succession):
- जब किसी पारिस्थितिक समुदाय का विकास ऐसे क्षेत्र में होता है, जहाँ इससे पहले कोई अन्य पारिस्थितिक समुदाय विद्यमान नहीं था, तो उसे प्राथमिक अनुक्रमण कहते हैं। जैसे-रेतीली भूमि या पथरीली चट्टानों का अनुक्रमण।
द्वितीयक अनुक्रमण (Secondary succession):
- जब किसी ऐसे क्षेत्र में पारिस्थितिक समुदाय का विकास होता है, जहाँ इससे पहले कोई पारिस्थितिक समुदाय विद्यमान था, लेकिन बाद में वह नष्ट हो गया, तो उसे द्वितीयक अनुक्रमण कहते हैं। जैसे- आग से जंगल के नष्ट होने के बाद वहाँ पुनः वन समुदाय का विकास होना।
इने भी जरूर पढ़े –
Read Also This