ऊर्जा की परिभाषा क्या है , उदाहरण , प्रकार , मात्रक , इकाई , विमा | ExamSector
ऊर्जा की परिभाषा क्या है , उदाहरण , प्रकार , मात्रक , इकाई , विमा

ऊर्जा की परिभाषा क्या है , उदाहरण , प्रकार , मात्रक , इकाई , विमा

Energy Kya Hai & Types of Energy in Hindi

ऊर्जा (Energy)

  • किसी वस्तु की कार्य करने की क्षमता को उस वस्तु की ऊर्जा कहते हैं। ऊर्जा के रूपान्तरण द्वारा ही कार्य किया जाता है। यह अदिश राशि होती है। कार्य के समान इसका SI मात्रक जूल तथा CGS मात्रक अर्ग होता है तथा व्यवहारतः इसका बड़ा मात्रक किलोजूल होता है।

1 किलोजूल = 103 जूल

ऊर्जा के कुछ प्रयोगात्मक मात्रक ( Some Practical Units of Energy)

मात्रक संकेत समतुल्यता (जूल में)
अर्ग erg जूल
कैलोरी cal जूल
किलोवाट घण्टा kWh 3.6 × 106 जूल
इलेक्ट्रॉन वोल्ट eV 1.6 × 10-19 जूल
  • यदि कोई वस्तु ऊर्जा रखती है, तब वह दूसरी वस्तु पर बल लगाती है। यदि ऐसा घटित होता है, तब ऊर्जा एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित होगी।
  • ऊर्जा तथा शक्ति एक-दूसरे से भिन्न होती हैं, क्योंकि ऊर्जा से तात्पर्य किसी कार्य के होने से है जबकि शक्ति किए गए कार्य की दर को दर्शाती है।

ऊर्जा के मुख्य प्रकार

  • ऊर्जा के दो मुख्य प्रकार होते हैं: यांत्रिक ऊर्जा, अयांत्रिक ऊर्जा|
  • स्थितिज और गतिज ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा के रूप हैं. ताप, प्रकाश, विद्युत, ध्वनि आदि अयांत्रिक ऊर्जा के रूप हैं.
  • सूर्य ऊर्जा का मुख्य स्रोत है. सूर्य अपनी ऊर्जा परमाणु संलयन से प्राप्त करता है. इस प्रक्रिया में बहुत अधिक मात्रा में ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो पृथ्वी तक पहुंचती है.

ऊर्जा के विभिन्न स्वरूप (Different Forms of Energy)

ऊर्जा को कई रूपों में प्रकट कर सकते हैं, जिसके कुछ उदाहरण निम्न हैं

  1. ऊष्मीय ऊर्जा (Heat Energy) – किसी वस्तु में ताप के कारण होने वाली ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा कहते हैं।
  2. आन्तरिक ऊर्जा (Internal Energy) – अणुओं के विशेष विन्यास (configuration) और गति के आधार पर शरीर या किसी भी निकाय की कुल ऊर्जा, आन्तरिक ऊर्जा कहलाती है।
  3. विद्युत ऊर्जा (Electrical Energy) – बिजली के उपकरणों में धारा के प्रवाह को बनाये रखने के लिए आवश्यक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा कहते हैं।
  4. रासायनिक ऊर्जा (Chemical Energy) – एक रासायनिक प्रतिक्रिया ( reaction) के दौरान मुक्त या अवशोषित ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा कहते हैं।
  5. नाभिकीय ऊर्जा (Nuclear Energy ) – रेडियोधर्मी पदार्थों के नाभिकों के विखण्डन अथवा संलयन के फलस्वरूप मुक्त हुई ऊर्जा को नाभिकीय ऊर्जा कहते हैं।

Read Also :- 

ऊर्जा (Energy) FAQ  :- 

1 kwH कितने जूल के बराबर होते हैं:-
A. 1000 जूल
B. 3.6 ×10⁵ जूल
C. 3.6×10⁶ जूल
D. 3.6× 10³ जूल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C. 3.6 ×10⁶ जूल }

2)1HP(horse power) का मान किसके बराबर होते हैं:-
A. 500वाट
B. 240 वाट
C. 340 वाट
D. 746 वाट

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4. 746 वाट }

3) किसी h मीटर उँचाई पर स्थित वस्तु मे संचित होती है:-
1.स्थितिज उर्जा
2.गतिज उर्जा
3.गुरुत्व उर्जा
4.चुम्बकीय उर्जा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1. स्थितिज उर्जा }

4) शक्ति का SI मात्रक है:-
1.वाट
2.जूल
3.टेसला
4.ओम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1. वाट }

5) कार्य का SI मात्रक है:-
1. वाट
2.जूल
3.टेसला
4. ओम

उत्तर ⇒ ???????

ऊर्जा के 3 प्रकार कौन से हैं?

  • ऊर्जा के विभिन्न रूप | यांत्रिक ऊर्जा |गतिज ऊर्जा तथा स्थितिज ऊर्जा |

ऊर्जा का अर्थ क्या है?

  • भौतिकी में, ऊर्जा वस्तुओं का एक गुण है, जो अन्य वस्तुओं को स्थानांतरित किया जा सकता है या विभिन्न रूपों में रूपान्तरित किया जा सकता हैं।

ऊर्जा का सूत्र क्या होता है?

  • ऊर्जा का विमीय सूत्र [ML²T⁻²] होता है ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *