घर्षण बल कम करने की विधियों | ExamSector
घर्षण बल कम करने की विधियों

घर्षण बल कम करने की विधियों ( Methods of Reducing Frictional Forces )

gharshan bal kam karne ke upay

घर्षण बल कम करने की सामान्यतः निम्न विधियाँ प्रयुक्त की जाती है–

(1) स्नेहक द्वारा (2) बॉल बियरिंग द्वारा तथा (3) पॉलिश द्वारा

1. स्नेहक द्वारा (Using Lubricant)-

  • घर्षण बल को कम करने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले पदार्थों को स्नेहक कहते हैं। ये पदार्थ सम्पर्क में रखें दो तलों के मध्य पतली परत का निर्माण करते हैं। हल्की मशीनों में कम श्यानता वाले पतले तेलों को घर्षण कम करने के लिए प्रयुक्त करते हैं। जैसे-घड़ियों में, सिलाई मशीन में आदि । भारी तथा तीव्र गतिमान मशीनों में गाढा तेल या ग्रीस का उपयोग किया जाता है। संपीडित वायु का भी उपयोग स्नेहक के रूप में किया जाता है। उच्च दाब पर वायु को मशीनों के गतिशील भाग में प्रवाहित कर घर्षण में कमी की जाती है।

2. बॉल बियरिंग द्वारा (Using Ball Bearing)-

  • गतिशील पहियों शाफ्ट अथवा धुरियों के खाँचों के मध्य लगायी जाने वाली धातु की छोटी-छोटी गोलियाँ बाल बियरिंग कहलाती है।
    photo 2021 01 20 21 12 26
  • बाल बियरिंग का उपयोग वस्तु की गति को लोटनी गति में परिवर्तित करने के लिये किया जाता है। इस स्थिति में घर्षण बल का प्रभावी मान बहुत कम हो जाता है।

3. पॉलिश द्वारा (Using Polish)-

  • घर्षण बल का मान सम्पर्कित पृष्ठों पर पॉलिश करके कम किया जा सकता है। पॉलिश द्वारा सम्पर्कित पृष्ठों के मध्य उभार तथा गर्त भरकर सपाट हो जाते हैं जिससे अन्तरपरमाण्विक आकर्षक बन्ध अपेक्षाकृत कम बनते हैं तथा घर्षण बल का मान कम हो जाता है।

इने भी जरूर पढ़े – 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *