Gk Trick – फुटबॉल से सम्बन्धित कप (Gk Tricks – Football Cup and Trophy)
Gk Tricks – Football Cup and Trophy
Trick :- “फिर सीसु संग युवा डमरू बजा”
Explanation –
- फि => फीफा कप
- र => रोवर्स कप
- सी => सीजर्स कप
- सु => सुब्रतो मुखर्जी कप
- सं => संतोष कप
- यु => यूरो कप
- ड => डूरंड कप
- म => मर्डेका कप
फुटबॉल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य –
- फुटबॉल का मक्का “ब्राजील” को कहा जाता है।
- फुटबॉल की समयावधि 90 मिनट की रहती है। 45-45 मिनट के दो हाफ होते है।
- फुटबॉल ब्राजील, फ्राँस का राष्ट्रीय खेल है।
- डेविड बैकहम, शिशिर घोष, रोनाल्डो, पेले, बाइचुंग भूटिया, रोनाल्डिनो, जिनेदिन जिदान इसके कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ी है।
- इसका पहला विश्व कप 1930 में उरूगवे में आयोजित किया गया था। इसे प्रतिवर्ष चार वर्ष बाद आयोजित किया जाता है। 2014 का विश्व कप ब्राजील में खेला गया है जबकि 2018 का विश्व कप रूस में प्रस्तावित है।
- 2014 का फुटबाल विश्व कप जर्मनी ने चौथी बार जीता। जर्मनी ने फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से हराया। इस मैच के हीरो मारियो गोएट्जे रहे। इससे पहले जर्मनी ने 1990 मे जर्मनी ने यह खिताब जीता था।
- गोल्डन बूट कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज ने जीता। गोल – 6.
- गोल्डन बॉल लियोनेस मेसी (अर्जेंटीना) को मिला।
- गोल्डन ग्लव्स मैन्यूल नेयूर (जर्मन गोलकीपर) को मिला।
- जर्मनी के कप्तान टेरी मोशर (Tery Mosher) रहे।
इने भी जरूर पढ़े :-
Read Also This