Gujarat Statue of Unity | ExamSector
Gujarat Statue of Unity

Gujarat Statue of Unity  (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी)

  • गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची प्रतिमा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 31 अक्टूबर को उसका उद्घाटन किया था.

Gujarat Statue of Unity or सरदार वल्लभ भाई पटेल जी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर–

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस महापुरुष की प्रतिमा है?
A. सरदार वल्लभ भाई पटेल

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की नींव कब रखी गई थी?

A. वर्ष 2013 (नरेंद्र मोदी जी)

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की स्थापना कहां की गई –

A. गुजरात के नर्मदा जिले में

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस नदी किनारे स्थित है?

A. नर्मदा

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई कितनी है?

A. 182 मीटर (597 फीट)

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से पहले दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा कौन सी थी?

A. चीन में स्थित महात्मा बुद्ध की प्रतिमा (ऊंचाई 153 मीटर)

➡ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा का डिजाइन किसके द्वारा तैयार किया गया-

A. शिल्पकार रामसुतार द्वारा

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा किस कंपनी द्वारा बनाई गई-

A. एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो)

➡एलएंडटी के चेयरमैन कौन है?

A. एएम नाइक

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का अनावरण कब किया गया-

A. 31 अक्टूबर 2018 को (श्री नरेंद्र मोदी)

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए लोहा जुटाने के लिए किस ट्रस्ट का गठन किया गया था?

A. सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट

➡रन फॉर यूनिटी नामक मैराथन दौड़ का आयोजन पहली बार कब किया गया था?

A. 15 दिसंबर 2013 को (पूरे देश में)

➡स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को कितने किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है?

A. 12 किलोमीटर दूर से

➡ सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म –

A. 31 अक्टूबर 1875 नाडियाड (गुजरात)

➡ सरदार वल्लभ भाई पटेल की मृत्यु –

A. 15 दिसंबर 1950

➡भारत के पहले गृहमंत्री-

A. सरदार बल्लभ भाई पटेल

➡भारत के पहले उप प्रधानमंत्री-

A. सरदार वल्लभ भाई पटेल

➡कर मत दो का नारा –

A. सरदार वल्लभ भाई पटेल

➡सरदार वल्लभ भाई पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गए-

A. 1931 में कराची अधिवेशन

➡सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा –

A. अहमदाबाद (गुजरात)

➡सरदार वल्लभ भाई पटेल को मरणोपरांत भारत रत्न कब दिया गया-

A…. 1991

➡सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस के द्वारा दी गई-

A. बारदोली की महिलाओं द्वारा

➡सरदार वल्लभ भाई पटेल को अन्य किन नामों से जाना जाता हैं?

A. भारत का बिस्मार्क और लोह पुरुष

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *