Q21. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन ठोस वस्तु की अवस्था परिवर्तन के बारे में सही है/हैं ?
(a) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति से ठोस का तापमान बढ़ जाता है।
(b) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति से ठोस के तापमान पर कोई बदलाव नहीं आता ।
(c) गलनांक पर ऊष्मा की निरंतर आपूर्ति ठोस से तरल अवस्था में बदलने में उपयोग हो जाती है।
नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प का चयन कीजिए:
(1) केवल (c)
(2) (a) तथा (c)
(3) (b) तथा (c)
(4) केवल (b)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q22. 65वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार में किस राज्य ने सर्वाधिक फ़िल्म हितैषी राज्य का पुरस्कार जीता ?
(1) मध्य प्रदेश
(2) महाराष्ट्र
(3) तेलंगाना
(4) पश्चिम बंगाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q23. जी. यू. आई. क्या है ?
(1) जनरल यूजर इन्स्ट्रक्शंस
(2) गेनिंग यूजर इन्फॉर्मेशन
(3) ग्राफिकल यूजर इन्टरफेस
(4) ज्योग्राफिकल यूजर आइडेंटिटी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q24. आपातकाल की उद्घोषणा ( अनुच्छेद 3652) के प्रवर्तन में होने पर निम्नलिखित में से किस मूल अधिकार को निलंबित नहीं किया जा सकता है ?
(1) दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार
(2) वाक्- स्वातंत्र्य का अधिकार
(3) समता का अधिकार
(4) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q25. आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र किसे कहते हैं ?
(1) ऐसा निर्वाचन क्षेत्र जिसमें आनुपातिक प्रतिनिधित्व के सिद्धांत का पालन करते हुए चुनाव कराए जाते हों।
(2) ऐसा निर्वाचन क्षेत्र जिसमें मतदाता सूची में केवल एक विशेष आरक्षित श्रेणी के सदस्यों के नाम होते हैं।
(3) ऐसा निर्वाचन क्षेत्र जिसमें केवल आरक्षित श्रेणियों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाले राजनैतिक दल चुनाव लड़ सकते हो।
(4) ऐसा निर्वाचन क्षेत्र जिसमें केवल एक विशेष आरक्षित श्रेणी के सदस्य चुनाव में खड़े हो सकते हों।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q26. किसकी शिक्षाओं और संभाषणों को उनकी मृत्यु के बाद उनके. शिष्यों द्वारा लिखा और त्रिपिटक के रूप में संकलित किया गया ?
(1) शंकराचार्य
(2) बुद्ध
(3) महावीर
(4) कबीर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q27. विश्व पर्यावरण दिवस की वर्ष 2022 की विषय-वस्तु (थीम) क्या है ?
(1) “स्वच्छ पर्यावास, स्वस्थ पर्यावास”
(2) “सभी के लिए समावेशी विकास”
(3) ” अंतर का ध्यान रखें न किसी को और न ही कोई स्थान पीछे छोड़ें”
(4) “समावेशी विकास, सतत विकास”
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q28. उस सॉफ्टवेयर का नाम बताइए जो कम्प्यूटर सिस्टम के सही 28 रखरखाव तथा संरूपण के लिए उपयोग होता है ।
(1) सिस्टम यूटिलिटीज़
(2) ऑपरेटिंग सिस्टम
(3) जनरल पर्पस सॉफ्टवेयर
(4) डिवाइस ड्राइवर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q29. इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट्स सामान्यतः वर्चुअल कीबोर्ड अथवा ऑनलाइन कीबोर्ड उपलब्ध करवाती हैं क्योंकि
(1) ये छोटी स्क्रीन के लिए उचित हैं
(2) ये प्रयोगकर्ता के लिए सुविधाजनक हैं
(3) ये प्रयोगकर्ता को सुरक्षित तरीके से पासवर्ड लिखने में सहायक हैं।
(4) ये फिजिकल कीबोर्ड से तेज़ हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q30. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के बारे में सही नहीं है ?
(1) केवल स्वामी ही ब्लॉक के निजी डाटा / जानकारी तक पहुँच सकता है।
(2) ब्लॉक डाटा का एक सुरक्षित टुकड़ा हो सकता है. ।
(3) हर एक ब्लॉक में कुछ डाटा है, जिसे इसका हेडर कहा जाता है, और यह अन्य सभी नोड्स को दिखाई देता है ।
(4) नेटवर्क के एकल सदस्य (मेंबर / व्यक्ति) के लिए परिवर्तन करना या डाटा में बदलाव करना संभव है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q31. दिए गए किस विकल्प में पुल्लिंग शब्द है ?
(1) जीवनी
(2) नाटक
(3) कहानी
(4) एकांकी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q32. संधि की दृष्टि से कौन-सा विकल्प असंगत है ?
(1) मति + अभिमान = मात्यभिमान
(2) प्रति + ईक्षा = प्रतीक्षा
(3) शची + इंद्र = शचीन्द्र
(4) अन्य + ऊदर अन्योदर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q33. ‘आपकी ____का अवश्य पालन होगा ।’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए ‘अवज्ञा’ शब्द का सर्वाधिक उपयुक्त विलोम शब्द चुनिए ।
(1) निर्देश .
(2) योजना
(3) आज्ञा
(4) आदेश
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q34. ‘जीवन में समय का समझना आवश्यक है ।’ वाक्य के रिक्त स्थान के लिए वर्तनी की दृष्टि से सही शब्द का चयन कीजिए
(1) महत्तव
(2) महत्व
(3) मेहत्व
(4) महत्त्व
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q35. ‘चन्द्र’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है :
(1) दिनेश
(2) हिमांशु
(3) सुधांशु
(4) राकेश
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q36. इतिवृत्त’ शब्द के लिए उचित वाक्यांश का चयन कीजिए ।
(1) जनसाधारण में प्रचलित धारणाएँ
(2) किसी देश अथवा समाज की घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा
(3) समाचारों का कालक्रम से ब्यौरा
(4) वृत्तांतों का घटनाक्रम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q37. निम्नलिखित किस विकल्प में ‘प्रत्यक्ष’ समस्त पद का सही विग्रह और समास है ?
(1) अक्षि है जो प्रति कर्मधारय !
(2) प्रति और अक्ष द्वन्द्व
(3) अक्षि के प्रति अव्ययीभाव
(4) अक्षि है जिसके सामने – द्विगु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q38. विराम चिह्न की दृष्टि से निम्नलिखित युग्मों में से अशुद्ध का चयन कीजिए । युग्म
(1) इतना गहरा तालाब ! – विस्मयादिबोधक चिह्न
(2) पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है। –
(3)पूर्ण विराम क्या यह बैल तुम्हारा ही है ? प्रश्न चिह्न
(4) माँ ने पुकारा, “थोड़ा पानी दे दो।” योजक चिह्न
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q39. ‘बीती विभावरी जाग री !
अंबर पनघट में डुबो रही तारा-घट ऊषा नागरी ।’
उपर्युक्त काव्य-पंक्तियाँ उदाहरण हैं :
(1) यमक अलंकार का
(2) मानवीकरण अलंकार का
(3) अन्योक्ति अलंकार का
(4) व्यतिरेक अलंकार का
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q40. ‘दुर्दशा’ शब्द निर्मित है। :
(1) दु उपसर्ग से
(2) दुः उपसर्ग से
(3) दुर उपसर्ग से
(4) दुर् उपसर्ग से
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide