Haryana CET Answer Key 6 Nov 2022 2nd Shift | CET Answer Key 2022 | Page 5 of 5 | ExamSector
Haryana CET Answer Key 6 Nov 2022 2nd Shift | CET Answer Key 2022

Q81. जटायु संरक्षण प्रजनन केन्द्र (JCBC) की स्थापना कब हुई है, 8 जिसे पहले गिद्ध देखभाल केन्द्र (VCC) के रूप में जाना जाता था ?
(1) 2007
(2) 2016
(3) 2001
(4) 2011
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q82. किस वर्ष में हरियाणा विधान सभा की सीटों की संख्या को बढ़ाकर 90 किया गया ?
(1) 1977
(2) 2001
(3) 2008
(4) 1966
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q83. प्रशासनिक राजस्व के उद्देश्य से हरियाणा राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(1) 5
(2) 6
(3) 3
(4) 8
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q84. महाभारत का युद्ध हरियाणा के किस क्षेत्र में हुआ था ?
(1) हिसार
(2) झज्जर
(3) कुरुक्षेत्र
(4) पानीपत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q85. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार, जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा भारत का सबसे बड़ा राज्य है ।
(1) ग्यारहवाँ
(2) दसवाँ
(3) अठारहवाँ
(4) पंद्रहवाँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q86. यदि किसी कूट भाषा में TRAIN को SQZHM के रूप किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में DATE को किन प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा ?
(1) CZTF
(2) CZSD
(3) CXSD
(4) CZTE
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q87. निम्नलिखित सारणी में संख्याएँ और उनके वर्ण-कूट दिए गए हैं :
K E F Y P L
वर्ग-कूट
आपको यह ज्ञात करना है कि संख्या समूह 8637 का सही कूटबद्ध रूप नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है ।
(1) YLEP
(2) YPKE
(3) YKPE
(4) YEPK
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q88. शहर ‘A’ से चलने वाली एक स्थानीय बस में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से दुगुनी है। अगले स्टेशन ‘B’ प 7 महिलाएँ उतरती हैं और 11 पुरुष बस में सवार होते हैं। अब पुरुषों और महिलाओं की संख्या बराबर है। शुरुआत में बस में कितने यात्री सवार हुए थे ?
(1) 45
(2) 36
(3) 54
(4) 18
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q89. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए नहीं जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए ।
SEPARATE
(1) TEARS
(2) ERASE
(3) PARADE
(4) TREES
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q90. निम्नलिखित में भिन्न पद ज्ञात कीजिए।
(1) श्रमिक फावड़ा
(2) बढ़ई आरा
(3) संगीतकार गाना
(4) किसान हल
(6) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q91. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बन्धित जिस प्रकार दूसरा पद सम्बन्धित है पहले पद से ।
12:72::6:?
(1) 18
(2) 64
(3) 46
(4) 28
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q92. उस विकल्प को चुनिए जो तीसरे पद से उसी प्रकार सम्बन्धित है
जिस प्रकार दूसरा पद सम्बन्धित है पहले पद से ।
Mma: AMm:: Ppr: ?
(1) RpP
(2) Prp
(3) RPp
(4) Rpr
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q93. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :
DUOPI M
[[2, 3, 4, 5]]
(1) 4, 3, 1, 5, 2, 6
(2) 4, 3, 2, 1, 6, 5
(3) 4, 3, 2, 5, 1, 6
(4) 6, 3, 1, 2, 5, 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q94. पाँच लड़के एक पंक्ति में बैठे हैं। रवि, सुरेश अथवा अनिल के निकटस्थ नहीं बैठा है। अनुभव, सुरेश के निकटस्थ नहीं बैठा है । रवि, मोहन के निकटस्थ बैठा है। मोहन पंक्ति में मध्य में बैठा है। अनिल दायीं ओर अंत में बैठा है। तो अनुभव निम्नलिखित में से किसके निकटस्थ बैठा है ?
(1) सुरेश
(2) अनिल
(3) रवि
(4) मोहन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q95. आप एक देश के वित्त मंत्री हैं। देश की अर्थव्यवस्था में मंदी छाई हुई है । आप कौन-सा बेहतर कदम उठाएँगे ?
(1) लोगों का ध्यान अन्य मुद्दों की ओर मोड़ेंगे।
(2) अन्य देशों से धन उधार लेने का प्रयत्न करेंगे ।
(3) अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों से धन लेने का प्रयत्न करेंगे ।
(4) देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि करने के लिए अच्छी वित्तीय नीतियाँ लागू करेंगे ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q96. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्याओं का चयन कीजिए ।
0, 2, 6, 2, 20, 30, 42,2, 72, 90
(1) 18 और 48
(2) 12 और 48
(3) 18 और 56
(4) 12 और 56
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q97. शृंखला में (x) का मान क्या है ?
35, 46, 59, (x), 91, 110, 131
(1) 79
(2) 84
(3) 64
(4) 74
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q98. निम्नलिखित में से कौन-सा पद भिन्न है ?
(1) 108 : 9
(2) 42:4
(3) 48:6
(4) 625:5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q99. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए अंकित ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पोते की पत्नी है 4” अंकित का उस लड़की से क्या संबंध है ?
(1) पुत्र
(2) ससुर
(3) पिंता
(4) चाचा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q100. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलता/निकलते हैं।
कथन:
सभी चूहे बिल्लियाँ हैं। सभी शेर बिल्लियाँ हैं ।
सभी हिरण शेर हैं।
निष्कर्ष : (I) सभी हिरण बिल्लियाँ हैं ।
(II) कुछ हिरण चूहे हैं। (III) कुछ बिल्लियाँ हिरण हैं।
(1) केवल II निकलता है
(2) केवल I और II निकलते हैं।
(3) केवल II और III निकलते हैं
(4) केवल I और III निकलते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *