Haryana CET Exam 5 November 2022 1st Shift Answer Key | Page 2 of 5 | ExamSector
Haryana CET Exam 5 November 2022 1st Shift Answer Key

Q21. निम्नलिखित में भिन्न पद कौन-सा है ? 5, 15, 20, 24, 25
(1) 15
(2) 20
(3) 24
(4) 25
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q22. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं। सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा/से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलते हैं ।
कथन:
कुछ प्लेट चम्मच हैं ।
कुछ कटोरे प्लेट हैं।
सभी चम्मच कटोरे हैं ।
निष्कर्ष : (I) कुछ प्लेट कटोरे हैं ।
(II) कुछ कटोरे चम्मच हैं ।
(III) कुछ चम्मच प्लेट हैं ।
(1) केवल I और II निकलते हैं
(2) केवल II और III निकलते हैं
(3) केवल I और III निकलते हैं
(4) सभी I, II और III निकलते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q23. निम्नलिखित संख्यात्मक शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
27, 216, 729, ? 3375
(1) 1729
(2) 1728
(3) 1500
(4) 20736
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q24. आप एक रेस्तराँ के मालिक हैं। आपका एक डिलीवरी ब्वॉय समय पर भोजन पहुँचाने की जल्दबाजी में मामूली दुर्घटना का शिकार हो जाता है। उसे 5 दिन के आराम की आवश्यकता है ।
आप निम्नलिखित में से कौन-सी कार्रवाई करेंगे ?.
(1) आप उसे नौकरी से निकाल देंगें ।
(2) आप उसे 5 दिन के लिए निलंबित कर देंगे ।
(3) आप उसे 5 दिन के लिए बिना वेतन छुट्टी पर जाने के लिए कहेंगे ।
(4) आप उसे 5 दिन का सवेतन अवकाश देंगे और उसके चिकित्सा व्यय का भी भुगतान करेंगे ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q25. ‘A’, ‘B’, ‘C’, ‘D’, ‘E’ और ‘F’ छह व्यक्ति हैं । ‘C’ ‘D’ से बड़ा है । ‘A’ सबसे छोटा है। ‘B’ और ‘D’ बराबर आयु के हैं । ‘B’ ‘E’ से बड़ा है | ‘C’ ‘F” से छोटा है। ‘B’ से बड़े कौन हैं ?.
(1) C और D
(2) C और E
( 3 ) F और E
(4) F और C
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q26. निम्नलिखित संख्यात्मक श्रृंखला में ‘X’ के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
0, 7, 26, X, 124.215
(1) 60
(2) 65
(3) 62
(4) 63
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q27. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए ।
SUPERVISION
(1) RESIGN
(2) POISON
(3) REVISIT
(4) NERVOUS
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q28. अजय के जन्मदिन के अवसर पर 100 बच्चों में बराबर मात्रा में चॉकलेट वितरित किए जाने थे । वह केवल 70 बच्चों में चॉकलेट वितरित कर सका ताकि प्रत्येक बच्चे को 3 चॉकलेट अतिरिक्त मिल सकें । वितरण के लिए कुल कितने चॉकलेट उपलब्ध थे ?
(1) 700
(2) 210
(3) 900
(4) 300
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q29. यदि किसी कूट भाषा में ‘over and above’ को ‘da pa ta’ और ‘old and beautiful’ को ‘sa na pa’ लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में ‘and’ को किस प्रकार लिखा जाएगा ?
(1) da
(2) pa
(3) ta
(4) na
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q30. भिन्न पद का पता लगाइए जो अलग तरीके से कूटित किया गया
(1) HOPE : EHPO
(2) TUNE : ETNU
(3) MORE : ERMO
(4) PLAY: YPAL
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q31. निम्न गुणनफल 0 * 3333 * 0 * 25 * 0 * 499 * 0 * 125 * 24 का निकटतम मान है :
(1) 1/8
(2) 3/4
(3) 3/8
(4) 2/5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q32. यदि x एक 3 अंकीय संख्या है और y x के अंकों को किसी भी क्रम में बदल कर बनने वाली संख्या हो, तो संख्या (x – y) सदैव विभाजित होगी
(1) 4 से
(2) 6 से
(3) 9 से
(4) 12 से
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q33. दो संख्याओं का योगफल 45 है तथा उनका अन्तर योगफल का 9वाँ भाग है। संख्याओं का LCM है :
(1) 100
(2) 150
(3) 200
(4) 250
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q34. तीन विभिन्न ट्रैफिक लाइट्स, जो तीन विभिन्न सिग्नल बिंदुओं पर लगी हैं, क्रमश: 45 सेकंड, 75 सेकंड तथा 90 सेकंड के बाद बदल रही हैं । यदि यह तीनों एक साथ 7: 20 15 घंटे पर बदलती हैं, तो अगली बार यह कितने बजे एक साथ बदलेंगी ?
(1) 7 : 28 : 00 घंटे
(2) 7/27 :45 dot az
(3) 7/27 :30 dot a7
(4) 7/27 :50 dot 42
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q35. यदि A की आय, B की आय से 10% अधिक है तथा B की 3 आय, C की आय से 20% कम है, तो क्रमशः A, B तथा C | की आय में अनुपात है :
(1) 11:10:8
(2) 22/20 / 25
(3) 10:9:7
(4) 22/18 / 25
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q36. श्री X के पास कुछ धनराशि है । वह इस धनराशि को पाँच 3 Hrq hat q hat H * 1/2 / (1/3) / (1/4) / (1/5) / (1/7) के अनुपात में बाँटना चाहता । उसके पास कम-से-कम कितनी धनराशि होनी चाहिए, जिससे प्रत्येक मज़दूर को पूर्ण संख्या में रुपए प्राप्त हों ?
(1) ₹358
(2) ₹420
(3) ₹512
(4) ₹599
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q37. तीन धनात्मक संख्याएँ हैं इन तीनों संख्याओं के औसत का एक-तिहाई, सबसे बड़ी संख्या से 8 कम है । सबसे छोटी संख्या और दूसरी सबसे छोटी संख्या का औसत 8 है । सबसे बड़ी संख्या क्या है ?
(1) 9
(2) 10
(3) 11
(4) 14
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q38.
(1) 13-62
(2) 79
(3) 14.82
(4) 90-88
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q39. एक प्लॉट को ₹ 18,700 में बेचने पर इसके मालिक 15% की हानि होती है । 15% लाभ के लिए वह प्लॉट व कितने में बेचे ?
(1) 21,000
(2) 22,500
(3) 25,300
(4) 25 ,800
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q40. यदि एक वस्तु 20% लाभ पर बेची गई, तो निम्न में से कौन-स एक इसके क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य में अनुपात है ?
(1) 5:11
(2) 5:6
(3) 6:5
(4) 11:5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

One response to “Haryana CET Exam 5 November 2022 1st Shift Answer Key”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *