Haryana CET Exam 5 November 2022 2nd Shift Answer Key
CET Haryana Question Paper PDF: Haryana Staff Selection Commission (HSSC) and National Testing Agency (NTA) conduct the Haryana Common Eligibility Test (CET) Exam on 5 and 6 November 2022 in four shifts. More than 10 lakh candidates have registered for the CET Haryana Group C Written Exam. The National Testing Agency is entrusted to conduct the CET Haryana 2022 Written Test. The CET Haryana Written Exam Question Paper PDF is given below. The candidates can download the HSSC CET 5 November Question Paper PDF along with the Answer Key from the direct link given here.
CET Haryana 5 November 2022 Question Paper with Answer Key | Haryana CET 5 November 2022 Question Paper with Answer Key | Haryana Cet 1st Shift 5 November 2022 | Haryana Cet 2nd Shift 5 November 2022 | HSSC Haryana Cet Answer Key 2022 | हरियाणा सीईटी परीक्षा 5 नवंबर 2022 पेपर आंसर की सहित | CET Haryana 5 Nov 2022 Answer Key | Haryana CET 1st Shift 5 November 2022 Question Paper | Haryana CET 2nd Shift 5 November 2022 Question Paper
Read Also :-
Haryana CET Exam 5 November 2022 1st Shift Answer Key | Click Here |
Haryana CET Exam 5 November 2022 2nd Shift Answer Key | Click Here |
Haryana CET Exam 6 November 2022 1st Shift Answer Key | Click Here |
Haryana CET Exam 6 November 2022 2nd Shift Answer Key | Click Here |
Haryana CET Exam 5 November 2022 Question Paper PDF | Click Here |
Haryana CET Exam 2022
- Recruitment organization = Haryana Staff Selection Commission (HSSC)
- Exam Name = Common Eligibility Test (CET)
- Post Name = Group C Posts
- Job Location = Haryana
- Official Website = hssc.gov.in
Haryana CET Exam 5 November 2022 2nd Shift Answer Key
Q1. A, B तथा Cने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 80,000, ₹40,000/ तथा ₹ 80,000 निवेश किए। छह मास के बाद A चला गया । यदि आठ मास के बाद कुल लाभ ₹40,050 हुआ, तो लाभ में B का भाग कितना है ?
(1) 5,000
(2) 9,000
(3) 8,000
(4) 8,900
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q2.एक बर्तन में 40 लिटर दूध है। इसमें से 4 लिटर दूध निकाल कर उसकी जगह 4 लिटर पानी डाल दिया गया। ऐसा ही कार्य दो बार और किया गया। अब बर्तन में कितना दूध रह गया ?
(1) 28 लिटर
(2) 29-16 लिटर
(3) 26-34 लिटर
(4) 27-36 लिटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q3. A B से 30% अधिक कुशल है। दोनों एक साथ काम करते हुए, एक कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे, जबकि A अकेला उस कार्य को 23 दिन में पूरा कर सकता है ?
(1) 20 3/17 hat /4
(2) 15 दिन
(3) 11 दिन
(4) 13 दिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q4. छः घंटियाँ एक साथ बजती हैं और बाद में क्रमश: 2 सेकण्ड, 4 सेकण्ड, 6 सेकण्ड, 8 सेकण्ड, 10 सेकण्ड तथा 12 सेकण्ड के. अन्तराल से बजती हैं। 30 मिनट में ये छः घंटियाँ एक साथ कितनी बार बजेंगी ?
(1) 15
(2) 16
(3) 4
(4) 10
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q5. दो अभाज्य संख्याओं x और y(x > y) का LCM, 161 है । (3y – x) का मान है :
(1) 1
(2) 2
(3) -2
(4) -1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q6. यदि m = – 4 तथा n = – 2 हैं, तो m ^ 3 – 3m ^ 2 + 3m + 3n + 3n ^ 2 +n^ 3 overline +n मान होगा :
(1) – 126
(2) – 128
(3) – 120
(4) – 124
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q7. यदि 1/(3 * 718) =0.2689 vec 8 , तो 1 0-0003718 का मान है :
(1) 26890
(2) 0-2689
(3) 2689
(4) 2-689
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q8. 6 1/4 \% धनराशि जो 3 वर्षों में प्रति वर्ष चक्रवृद्धि जबकि ब्याज- संयोजन वार्षिक है, ₹4,913 बन जाती है, ‘ब्याज की दर पर, हैं :
(1) 4,085
(2) 4,096
(3) 3,096
(4) 4,076
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q9. एक धनराशि को किसी साधारण ब्याज की दर पर 3 वर्ष के लिए निवेश किया गया । यदि इस धनराशि को, उसी समय के लिए 1% अधिक साधारण ब्याज की दर पर निवेश किया जाता, यह धनराशि ₹5,100 अधिक अर्जित करती । यह धनराशि तो :
(1) 1,50,000
(2) 1,70,000
(3) 1,20,000
(4) 1,25,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q10. एक समकोण त्रिभुज की एक भुजा की लंबाई, दूसरी भुजा की लंबाई की दुगुनी है तथा कर्ण की लंबाई 10 सेमी है । त्रिभुज का क्षेत्रफल है। :
(1) 40 वर्ग सेमी
(2) 50 वर्ग सेमी
(3) 20 वर्ग सेमी
(4) 33 1/3 वर्ग सेमी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q11. किसी दूरी को तय करते समय A तथा B की चालों में 3 : 4 का अनुपात है । A को गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए B से 30 मिनट अधिक लगे । A को गंतव्य स्थान पर पहुँचने में लगा समय है :
(1) 2 घंटे
(2) 2 घंटे
(3) 2 घंटा
(4) 1 1/2 dot R
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q12. एक 80 लिटर मिश्रण में दध और पानी का अनुपात 7: 3 है। 15 इस मिश्रण में कितना पानी (लिटर में) डाला जाए जिससे मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2: 1 हो जाए ?
(1) 6
(2) 8
(3) 4
(4) 5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q13. एक आयताकार कमरे के फर्श की विमाएँ, 4 मी. बढ़ाने पर 4:3 के अनुपात में और 4 मी. घटाने पर 2: 1 के हो जाती हैं। कमरे के फर्श की विमाएँ क्या हैं ? अनुपात में
(1) 18ff * 22ff
(2) 18 hat H .*24 hat H
( 3 ) 12 मी. x 8 मी.
(4) 16 मी. x 12 मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q14. यदि sqrt(2) = 1 * 4142 ^ (A/8) , तो sqrt((sqrt(2) – 1)/(sqrt(2) + 1)) बराबर है :
(1) 0-4142
(2) 0-3652
(3) 0.732
(4) 1.3142
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q15. यदि a, b, c का औसत M तथा ab + bc + ca =0 vec vec 6 , vec vec d a 2, b2, c2 का औसत है :
(1) 6M ^ 2
(2) 9M ^ 2
(3) M ^ 2
(4) 3M ^ 2
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q16. यौगिक के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) यह घटक पदार्थों के गुणधर्मों को दर्शाता है ।
(b) प्रत्येक नए पदार्थ का संघटन सदैव स्थायी होता है ।..
(c) घटकों को केवल रासायनिक या अभिक्रियाओं द्वारा ही पृथक किया जा सकता है । वैद्युत रासायनिक
नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (b) तथा (c)
(2) केवल (a)
(3) (a) तथा (b)
(4) (a) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन कोलॉइडी विलयन के गुणधर्मों के विषय में सही है/हैं ?
(a) कोलॉइड एक विषमांगी मिश्रण
(b) जब कोलॉइड को शांत छोड़ दिया जाता है तब विलेय कण तल पर बैठते हैं अर्थात् कोलॉइड अस्थायी होते हैं
(c) कोलॉइड इतने बड़े होते हैं कि प्रकाश की किरण को प्रकीर्ण करते हैं तथा उसके मार्ग को दृश्य बनाते हैं ।
नीचे दिए गए कूट में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) (b) तथा (c)
(2) केवल (a)
(3) (a) तथा (b)
(4) (a) तथा (c)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q18. 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में फ़ीचर फिल्म श्रेणी में किस फिल्म को ‘सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ घोषित किया गया ?
(1) तैलेडांडा ( बिहेडिंग अ लाइफ ) (कन्नड़)
(2) नाट्यम (नृत्य) (तेलुगू)
( 3 ) मंडेला (तमिल)
(4) फ्यूनरल (मराठी)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q19. ‘जनांकिकीय सक्रमण, एक अवधारणा जिसे फ्रैंक नोटेस्टीन ने 1945 में विकसित किया था, आर्थिक विकास तथा के संबंधों की व्याख्या करती है ।
(1) महामारी में जीवन की हानि
(2) कार्टोग्राफिक सीमाएँ
(3) सामाजिक अपराध दर
(4) जन्म तथा मृत्यु दर
(5), उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide
Q20. सामान्यतया निम्नलिखित में से किसे भूमंडलीकरण का परिणाम नहीं माना जाता है ?
(1) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(2) बहुपक्षीय व्यापार समझौते
(3) आउटसोर्सिंग
(4) शुल्क अवरोध
(5) उत्तर नहीं देना चाहते
Click to show/hide