Haryana CET Exam 6 November 2022 1st Shift Answer Key | Page 5 of 5 | ExamSector
Haryana CET Exam 6 November 2022 1st Shift Answer Key

Q81. हरियाणा के किस नृत्य रूप को ‘हरियाणवी गिद्दा’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(1) गुग्गा
(2) झूमर
(3) रतवाई
(4) स्वांग
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q82. निम्न में से कौन ‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से जाने जाते हैं ?
(1) विजेन्द्र सिंह
(2) सुशील कुमार
(3) कपिल देव
(4) मंसूर अली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q83. हरियाणा से आने वाली निर्मल गुलिया का संबंध किस खेल से समबधित है?
(1) जिम्नेस्टिक्स/कसरत
(2) जूडो
(3) हैंडबॉल
(4) हॉकी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q84. निम्नलिखित में से हरियाणा के किस व्यक्ति को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में 2022 का ‘पद्म श्री’ सम्मान प्रदान किया गया ?
(1) नीरज चोपड़ा
(2) ओम प्रकाश गाँधी
(3) रघुवेंद्र तंवर
(4) मोती लाल मदान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q85. गुग्गा नवमी का त्योहार पूरे हरियाणा मनाया जाता में है ।
(1) भादो के चंद्रमास में
(2) श्रावण के चंद्रमास में
(3) फाल्गुन के चंद्रमास में
(4) कार्तिक के चंद्रमास में
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q86. पाँच व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर दिशा की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। सनीता पंकज के एकदम दायीं ओर बैठी है। कमल राजा के साथ बैठा है जो बिल्कुल बायीं ओर छोर पर बैठा है तथा तारारा कमल के साथ नहीं बैठी है। सुनीता के साथ कौन बैठे हैं ?
(1) पंकज और कमल
(2) पंकज और तारा
(3) राजा और तारा
(4) कमल और तारा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q87. जब आप किसी ऐतिहासिक स्थल का दौरा करते हैं, तो आप प्रयत्न करते हैं :
(1) डिज़ाइन के सांस्कृतिक अथवा सामाजिक पहलू का पता लगाना ।
(2) फोटो लेना और एक नीरस जीवन से अंतराल का आनन्द लेना ।
(3) मात्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर घूमकर समय व्यतीत करना ।
(4) अपने मित्रों के साथ आनंद लेना ।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

Q88. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
99, 80, 63, ?, 35, 24, 15, 8, 3, 0
(1) 58
(2) 48
(3) 42
(4) 38
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q89. निम्नलिखित संख्यात्मक शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी ?
14, 19, 35, 59, ?, 179, 299
(1) 130
(2) 132
(3) 129
(4) 131
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q90. निम्नलिखित में से कौन-सा पद भिन्न है ?
(1) PALE
(2) STAR
(3) CARE
(4) ZERO
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q91. ऐसे सही विकल्प का चयन कीजिए जिसमें चौथा पद तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित हो जैसे कि दूसरा पद पहले पद से संबंधित है :
भेड़ : मेमना :: तितली : ?
(1) लारवा
(2) इल्ली
(3) निम्फ़
(4) मेंढक का बच्चा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q93. ऐसे संख्या संयोजन का चयन कीजिए जिसके अनुसार अक्षरों को व्यवस्थित किए जाने से एक सार्थक शब्द बनाया जा सके :
NTEROM
1 2 3 4 5 6
(1) 6, 3, 2, 1, 4, 5
(2) 6, 3, 1, 2, 5, 4
(3) 6, 5, 4, 3, 2, 1
(4) 2, 5, 6, 3, 1, 4
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q94. आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ‘EMRS’ का सही कूटबद्ध रूप है ।
(1) 1973
(2) 1925
(3) 1937
(4) 1793
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q95. एक बस चालक ‘P’ से ‘Q’ स्थान तक 5 अलग-अलग रूट के बारे में जानता है । वह ‘Q’ से ‘R’ तक 3 अलग-अलग रूट तथा
‘R’ से ‘S’ तक 2 अलग-अलग रूट के बारे में जानता है । वह
‘P’ से ‘S’ तक कितने रूट के बारे में जानता है ?
(1) 20
(2) 30
(3) 16
(4) 10
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q96. नीचे दिए गए शब्द के वर्णों का प्रयोग करके बनाए जा सकने वाले शब्द को ज्ञात कीजिए ।
CONSOLIDATE
(1) LOCAL
(2) LENTIL
(3) DETAIL
(4) NASAL
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

Q97. यदि किसी कूट भाषा में MANGO को 13114715 के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट भाषा में FIGHT को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा ?
(1) 697819
(2) 697820
(3) 697620
(4) 696819
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

Q98. निम्नलिखित में से कौन-सा भिन्न है ?
(1) 7, 14, 21
(2) 8, 16, 24
(3) 9, 18, 27
(4) 6, 9, 18
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q99. एक औरत की ओर इशारा करते हुए राजा ने कहा, “वह उस महिला की पुत्री है जो मेरी माता के पति की माँ है” । राजा का उस औरत से क्या संबंध है ?
(1) पुत्री
(2) भाभी
(3) बहन
(4) बुआ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

Q100. तीन कथनों के बाद तीन निष्कर्ष दिए गए । सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न होते हुए भी कथनों को सत्य मानते हुए यह निर्णय कीजिए कि तार्किक रूप से कौन-सा / से निष्कर्ष दिए गए कथनों से निकलता / निकलते हैं ।
कथन:
कुछ मेज कुर्सियाँ हैं ।
कुछ कुर्सियाँ पलंग हैं । सभी पलंग कमरे हैं ।
निष्कर्ष :
(I) कुछ कमरे मेज हैं। X
(II) कुछ कमरे कुर्सियाँ हैं 1 –
(III) कुछ पलंग कुर्सियाँ हैं ।
(1) केवल I और II निकलते हैं ।
(2) केवल II और III निकलते हैं।
(3) केवल II निकलता है ।
(4) केवल I और III निकलते हैं
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *