401. हरियाणा में किस क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश होती है?
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पूर्व
उत्तर. C
402. फरीदाबाद से चलकर बल्लभगढ़, पलवल, मथुरा और आगरा किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर आते हैं?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग-2
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग-3 –
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग-4
उत्तर. B
403. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित है?
पत्र/पत्रिका प्रकाशक/सम्पादक
(A) हरियाणा तिलक – विजयानन्द
(B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
(C) ज्ञानोदय – ब्रह्मानन्द
(D) चेतना’ – नानूराम वर्मा
उत्तर. C
404. किसने पटौदी रिसासत में प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?
(A) लाला सुल्तान सिंह
(B) भरत सिंह
(C) पण्डित अमीलाल
(D) बाबू दयाल शर्मा
उत्तर. D
405. ‘सत्ताईस सहस्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस संत ने लिखा?
(A) सन्त गरीबदास
(B) सन्त निश्चल दास
(C) सन्त सूरदास
(D) सन्त जैतराम
उत्तर. A
405. हरियाणा सरकार ने नई उद्योग नीति कब लागू की।
(A) वर्ष 2010
(B) वर्ष 2014
(C) वर्ष 2015
(D) वर्ष 2013
उत्तर. D
406. हरियाणा सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए किस बैण्ड की शुरुआत की?
(A) किसान फ्रैश
(B) चण्डीगढ़ फ़ैश
(C) हरियाणा क्रैश
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
407. जगाधरी के निकट प्रस्तर लाट की स्थापना किसने की?
(A) महाराजा अशोक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) औरंगजेब
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. A
408. तरावड़ी के दूसरे युद्ध में किसकी विजय हुई?
(A) पृथ्वीराज
(B) मुहम्मद गौरी
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) चंद्रगुप्त मौर्य
उत्तर. B
409. सोने तथा तांबे के सिक्के कहाँ से प्राप्त हुए?
(A) खोखराकोट, रोहतक
(B) हाँसी व शनीला
(C) मीत्ताथल, भिवानी
(D) दौलतपुर
उत्तर. C
410. दानवीर कर्ण के नाम पर कौन-से शहर का नाम पड़ा
(A) पानीपत
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. B
411. नारनौंद का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ?
(A) सिक्खों और हांसी के शासक के मध्य
(B) हांसी के शासक और औरंगजेब के मध्य
(C) सिक्खों और औरंगजेब के मध्य
(D) औरंगजेब और कुतुबुदीन एबक
उत्तर. A
412. 17वें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता?
(A) योगेश्वर दत्त
(B) सुशील कुमार
(C) अनिल फोगाट
(D) नितिन गुलिया
उत्तर. A
413. जलाई, 2014 में राज्य उच्च न्यायालय में किस जज पहली बार हरियाणा से) सर्वोच्च न्यायालय में जज बनाया गया?
(A) अरुण मिश्रा
(B) सुरेन्द्र गुलिया
(C) रोहिन्तो नरिमन
(D) आदर्श कुमार गोयल
उत्तर. D
414. अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने की सिफारिश किस समिति द्वारा की गई ?
(A) अरुण मित्रा समिति
(B) वरुण सिन्हा समिति
(C) निर्मल यादव समिति
(D) पी राघवेन्द्र राव समिति
उत्तर. D
415. हरियाणा सरकार ने निम्न में से किस वर्ष राज्य की स्थापना की 50वीं वर्षगाँठ मनाई?
(A) वर्ष, 2014
(B) वर्ष, 2015
(C) वर्ष, 2016
(D) वर्ष, 2012
उत्तर. C
416. नवम्बर, 2015 में राज्य सरकार ने मेदान्ता, मेडिसिटी के साथ मिलकर कितने वर्षों में राज्य को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
(A) 5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C)7 वर्ष
(D) 15 वर्ष
उत्तर. A
417. हरियाणा राज्य हेलेथ रिसोरके केंद्र की स्थापना कब हुई?
( A) 12 जून, 2009
(B) 15 सितंबर, 2010
(C) 18 अप्रैल, 2011
(D) 22 मई, 2012
उत्तर. D
418. हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) क्या है?
( A) 831
(B) 832,
(C) 833
(D) 834
उत्तर. B
419. हरियाणा में न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में) कौन-से हैं?
( A) फतेहाबाद, मेवात, सिरसा ‘
(B) सिरसा, फतेहाबाद, मेवात
(C) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C
420. सीमा आयोग की संस्तुति के तहत पंजाब पुनर्गठन विधेयक कब पारित किया गया?
( A) 18 सितंबर, 1963
(B) 18 अगस्त, 1965
(C) 18 अगस्त, 1966
(D) 18 सितंबर, 1966
उत्तर. D
421. जन्म अंतराल को संतुलित करने के लिए गर्भनिरोधक का शुभारंभ कब किया गया?
(A) 29 मार्च, 2014
(B) 29 मार्च, 2015
(C) 29 मार्च, 2016
(D) 29 मार्च, 2017
उत्तर. C
422. हरियाणा की शहरी मृत्यु दर (प्रति हजार ) क्या है?
(A) 2.3%
(B) 3.3%
(C) 4.3%
(D) 5.3%
उत्तर. D
423. धर्म के आधार पर हरियाणा में सिक्ख जनसंख्या कितनी है?
(A) 114378
(B) 124378
(C) 134378
(D) 144378
उत्तर. B
424. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सबसे कम समय तक रहने वाले मुख्य न्यायाधीश थे?
(A) जितेंद्र वीर गुप्ता
(B) वीरस्वामी रामास्वामी
(C) देवी सिंह तेवतिया
(D) के. श्रीधरन
उत्तर. C
425. आकाशवाणी कुरुक्षेत्र की स्थापना कब हुई थी?
(A) 24 जून, 1991
(B) 8 मार्च, 1973 ।
(C) 1 नवंबर, 1967
(D) 25 मार्च, 1995
उत्तर. A