476. राज्यवर्द्धन व हर्षवर्द्धन का अनुचर किसे नियुक्त किया गया?
(A) कुमार गुप्त व माधव गुप्त
(B) शीलादित्य
(C) नरवर्द्धन
(D) आदित्यवर्द्धन
उत्तर. A
477. गोपालगिरि का मध्यकालीन दुर्ग किसने बनवाया?
(A) हुमायूं
(B) बलबन
(C) हर्षवर्द्धन
(D) बाबर
उत्तर. B
478. भिवानी का नाम भिवानी कैसे पड़ा
(A) राजा भवानीसिंह के नाम पर
(B) अंबालिका के नाम पर
(C) तारावती रानी के पुत्र रोहताश के नाम पर
(D) छज्जू नामक किसान के नाम पर
उत्तर. A
479. झज्जर के संस्थापक कौन थे?
(A) आशा राम जाट
(B) अनंगपाल
(C) झजु जाट
(D) छज्जू नामक किसान
उत्तर. C
480. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में बल्लभगढ़ के किस राजा ने बलिदान दिया?
(A) प्रतापसिंह
(B) विजयसिंह
(C) नाहरसिंह
(D) महावीर सिंह
उत्तर. C
481. हाल ही में पशुधन बीमा योजना की शुरुआत हरियाणा सरकार के किस मंत्री ने की?
(A) विपुल गोयल
(B) मनीष ग्रोवर
(C) ओपी धनखड़
(D) बनवारी लाल
उत्तर. C
482. HSIIDC के वर्तमान प्रबंध निदेशक कौन हैं?
(A) सुधीर राजपाल
(B) बिमल राय
(C) सुधांशु चटर्जी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A
483. हरियाणा में राजा जनमेजय का संबंध किस नगर से
(A) जीन्द
(B) झज्जर
(C) जगाधरी
(D) सफीदों .
उत्तर. D
484. हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास, सूचना, जन संपर्क और सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय किसके पास है?
(A) विपुल गोयल
(B) मनीष ग्रोवर
(C) कविता जैन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C
485. बहादुरगढ़ के संस्थापक कौन थे?
( A) करमपाल
(B) महाराजा दण्डपति
(C) अनंगपाल
(D) राठी जाट
उत्तर. D
486. किस शताब्दी में हरियाणा पर चौहानों का प्रभुत्व स्थापित हो गया?
( A) 11वीं शताब्दी
(B) 12वी शताब्दी
(C) 13वीं शताब्दी
(D) 14वीं शताब्दी
उत्तर. B
487. हरियाणा में किसके जन्मदिवस पर वर्ष 2000 में कृषक उपहार योजना शुरू की गई थी?
( A) महात्मा गांधी
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी
(D) श्री राजीव गांधी
उत्तर. A
488. जीन्द जिले में साइकिल बनाने के अतिरिक्त अन्य : किस वस्तु का कारखाना स्थित है?
( A) चिकित्सकीय उपकरण बनाने का
(B) मोटरसाइकिल बनाने का
(C) चीनी बनाने का
(D) सूचना एंव संचार साधनों के उपकरणों का
उत्तर. C
489. ‘हरियाणा उदय’ क्या है?
( A) विद्युत बचत सेवा
(B) जल संरक्षण योजना
(C) सीएनजी बस सेवा
(D) शिक्षा प्रचार-प्रसार योजना
उत्तर. C
490. ऐतिहासिक स्थल थानेसर (कुरुक्षेत्र) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1987-90
(B) 1978-80
(C) 1980-83
(D) 1981-84
उत्तर. A
491. हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई ?
(A) थानेसर
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) यमुनानगर
उत्तर. D
492. प्लास्टिक उद्योग हरियाणा के किस नगर का प्रमुख उद्योग है?
(A) सूरजपुर
(B) फरीदाबाद
(C) सोनीपत
(D) यमुनानगर
उत्तर. B
493. राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई कितनी है?
(A) 1418 किमी
(B) 1815 किमी
(C) 1518 किमी
(D) 1618 किमी.
उत्तर. C
494. चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना ‘कब हुई ?
(A) 1970
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. A
495. पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) वसन्त ऋतु
(C) शरद ऋतु
(D) शीत ऋतु
उत्तर. D
496. हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्म काल में लू नामक गर्म एवं शुष्क हवाएं चलती हैं?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) उत्तर-पूर्वी भाग
(C) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिण पूर्वी भाग
उत्तर. C
497. हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
(A) 700-900 फीट
(B) 800 से 1000 फीट
(C) 750 से 880 फीट
(D) 900 से 1100 फीट
उत्तर. A
498. हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) बलुई मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी
(D) रेतेली मिट्टी
उत्तर. A
499. निम्न में से कौन सी नदी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मध्यलंबी सीमा बनाती है?
(A) यमुना
(B) मारकण्डा
(C) सरस्वती
(D) साहिबी
उत्तर. A
500. हरियाणा भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) मुरथल
(B) चरखी दादरी
(C) अम्बाला
(D) तावडू
उत्तर. A