61. एक समूह (G, * ) के 2 उपसमूहों का परिच्छेद क्या है?
(A) G का उपसमूह
(B) समूह लेकिन G का उपसमूह नहीं है
(C) G का उपसमूह नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
62. अमुक्तामाल्यदा पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) पुलकेशी
(C) कृष्णदेवराय
(D) चंद्रगुप्त
Click to show/hide
63. यदि X +9, X-6,4 गुणोत्तर श्रेणी के प्रथम तीन तत्व हैं तो X है
(A) 0,0
(B) 16,-16
(C) 0, 16
(D) -16,0
Click to show/hide
64.शीत युद्ध की स्थिति के प्रकोप का सही कारण कौन-सा है?
(A) जापान द्वारा पर्ल हार्बर पर आक्रमण
(B) प्रतिद्वंद्वी शक्तियों के रूप में अमेरिका और सोवियत संघ का उभार
(C) दूसरे विश्व युद्ध में अक्ष बल की हार
(D) अमेरिका द्वारा हिरोशिमा और नागसाकी पर बमबारी
Click to show/hide
65. यदि X -2, X, X + 3 गुणोत्तर श्रेणी के प्रथम तीन तत्व हैं तो X है
(A) -6
(B) √6
(C) 6
(D) 0
Click to show/hide
66. हरियाणा का ऐतिहासिक भव्य मकबरा किस जिला पर है, जिसका सम्बन्ध शेख चिल्ली से है ?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) हांसी
(C) नूंह
(D) पलवल
Click to show/hide
67. पेप्सिको (PepsiCo) के वर्तमान CEO कौन हैं ?
(A) इंद्रा नूयी
(B) रेमन लैगार्टा
(C) शांतनु नरेन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
68. संविधान में किस संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था ?
(A) 72 वें
(B) 74 वें
(C) 44वें
(D) 46 वें
Click to show/hide
69. 2019 विंबलडन चैंपियशिप में महिला एकल टेनिस खिताब किसने जीता?
(A) पेट्रा क्वितोवा
(B) वीनस विलियम्स
(C) सेरेना विलियम्स
(D) सिमोना हलेप
Click to show/hide
70. लेंगम्युर समतापी निम्नतर दाब पर आयोजित होगा लेकिन ____पर विफल रहता है।
(A) कम तापमान
(B) मध्यवर्ती दाब
(C) उच्च दाब
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
71. चौधरी देवीलाल हर्बल पार्क किस जिले में स्थित है?
(A) मेवात
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर
Click to show/hide
72. करनाल में स्थित पर्यटन के लिए प्रसिद्ध झील का क्या नाम है?
(A) सुल्तानपुर झील
(B) तलियार झील
(C) बड़खल झील
(D) कर्ण झील
Click to show/hide
73. शृंखला पूर्ण कीजिए।
19, 23, 26, 30, 33, ?
(A) 37
(C) 31
(B) 39
(D) 35
Click to show/hide
74. अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर में A = 1, B= 3 और इसके बाद के अंक को विषम संख्यात्मक मान दिया गया है, शब्द INDIAN के अक्षरों का कुल मूल्य क्या होगा ?
(A) 89
(B) 96
(C) 86
(D) 88