46. “साइमन कमीशन” में संसद के कितने ब्रिटिश सदस्य थे?
(A) नौ
(B) पाँच
(C) ग्यारह
(D) सात
Click to show/hide
47. डब्ल्यू. एच.ओ. और यूनिसेफ के हाल ही में संपन्न “अस्ताना डिक्लरेशन्” का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) दक्षिण एशियाई देशों में किशोर लड़कियों की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना
(B) दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में मातृ और नवजात मृत्यु दर को कम करना
(C) प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
48. यू.के. द्वारा विकसित वैश्विक लिंग समानता सूचकांक में भारत का स्थान कौन-सा है?
(A) 81 वाँ
(B) 31 वाँ
(C) 95वाँ
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
49. हरियाणा में 50 किलोमीटर तक बहने वाली गैर-बारहमासी नदी कौन-सी है?
(A) इंदौरी
(B) राक्षी
(C) दोहान
(D) चौटांग
Click to show/hide
50. यदि → का अर्थ +, ← का अर्थ -, ↑ का अर्थ ÷, ↓का अर्थ X, ▢ का अर्थ =, तो सही विकल्प चुनें।
(A) 5 → 7 ← 3 ↑ 2 ▢ 4
(B) 3 ↓ 6 ↑ 2 → 3 ← 6 ▢ 5
(C) 2 ↓ 5 ← 6 → 2 ▢ 6
(D) 7 ← 43 ↑ 6 ↓ 1 ▢ 4
Click to show/hide
51. समुद्री मार्गों से भारत में आने वाला पहला यूरोपीयन देश है?
(A) पुर्तगाल
(B) ब्रिटेन
(C) फ्रान्स
(D) डच
Click to show/hide
52. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समकालीनों द्वारा लिखित विषयक स्रोतों को संदर्भित करता है, जिसमें कालों का इतिहास सम्मिलित होता है?
A) जन वार्ता
(B) कालवृत्त
(C) गाथागीत
(D) चर्मपत्र
Click to show/hide
53. वह नदी जो सोलन जिले में दगशाई नामक स्थान के शिवालिक श्रेणी में जन्म लेती है, उसका क्या नाम है।
(A) मारकंडा
(B) टांगरी
(C) सरस्वती
(D) घग्गर
Click to show/hide
54. क्षेत्रफल के संदर्भ में भारत में हरियाणा का स्थान कौन-सा है ?
(A) 15 वाँ
(B) 21 वाँ
(C) 13 वाँ
(D) 28 वाँ
Click to show/hide
55. ऑप्टिकल फाइबर किस पर आधारित है ?
(A) न्यून बिखराव
(B) अपवर्तन
(C) कुल आंतरिक परावर्तन
(D) न्यून अवशोषण गुणांक
Click to show/hide
56. 6 और 34 के बीच की सभी संख्याओं का औसत क्या है, जो पाँच से विभाज्य है ?
(A) 20
(B) 24
(C) 18
(D) 30
Click to show/hide
57. समरूपता पूर्ण कीजिए :
हिमोग्लोबिन : आइरन : : क्लोरोफिल : ?
(A) मैग्नेसियम
(B) कोबाल्ट
(C) कॉपर
(D) कैल्सियम
Click to show/hide
58. अवकल समीकरण (1-Y2)Dx/Dy+Yx = Ay (जहाँ | Y |<1) का समाकलन गुणक है
(A) 1/1-Y2
(B) 1/√Y2-1
(C) 1/Y2-1
(D) 1/√1-Y2
Click to show/hide
59. हरियाणा में पवित्र मानी जाने वाली नदियाँ दृषद्वती और___है।
(A) गोदावरी
(B) शिवालिक
(C) यमुना
(D) सरस्वती
Click to show/hide
60. श्रृंखला पूर्ण कीजिए:
6, 17,39,72, ?
(A) 127
(B) 83
(C) 94
(D) 116