Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 23 September 2019 (Evening Shift) | Page 5 of 6 | ExamSector
Haryana HSSC Clerk Exam Paper – 23 September 2019 (Evening Shift)

61. चौथे कोटि की एक अवकल समीकरण के विशेष हल में स्वच्छ अचर की संख्या है

(A) 5
(B) 0
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

Click to show/hide

  Answer =  A

62. यमुनानगर से फरीदाबाद तक बहने वाली यमना नदी बाढ़ प्रवण क्षेत्र का निर्माण करती है। ये प्रवण क्षेत्र दो हिस्सों में विभाजित होते हैं, इसमें निचले हिस्से को क्या कहा जाता है ?

(A) खादर
(B) दलदली
(C) नेल्ली
(D) शिवालिक

Click to show/hide

  Answer =  A

63.श्रृंखला पूर्ण कीजिए:
138, 161, 185,210, ?

(A) 236
(B) 258
(C) 216
(D) 272

Click to show/hide

  Answer = A 

64. 17″ के रंगीन मॉनिटर वाले पीसी को यू.पी.एस. की आवश्यकता होती है।

(A) 600VA
(B) 250VA
(C) 500VA
(D) 440VA

Click to show/hide

  Answer = A 

65. अरावली पहाड़ी का सबसे ऊँचा क्षेत्र जिसकी ऊँचाई 652 M है, उसे __कहा जाता है।

(A) करनाल पहाड़ियाँ
(B) धंसी पहाड़ियाँ
(C) सिरसा पहाड़ियाँ
(D) हिसार पहाड़ियाँ

Click to show/hide

  Answer =  B

66. निम्नलिखित में से किस राज्य में सिंगालीला राष्ट्रीय पार्क स्थित है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

  Answer =  C

67. गले में परिधान किए जाने वाले ऊन से बने मफलर को __ भी कहा जाता है।

(A) सफा
(B) दोहर
(C) पाग
(D) गुलीबंद

Click to show/hide

  Answer =  D

68. निम्नलिखित में से किस समिति ने हाल ही में रात शैक्षिक नीति का मसौदा प्रस्तुत किया ?

(A) माधव गाडगील समिति
(B) रघुराम राजन समिति
(C) डॉ. के. कस्तूरीरंगन समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

  Answer = C 

69.तीन-टियर क्लाइंट/सर्वर डाटाबेस वास्तु में, मध्यवती परत _ कहलाती हैं।

(A) वेब इंटरफेस
(B) डाटाबेस सर्वर
(C) क्लाइंट
(D) एप्लिकेशन सर्वर

Click to show/hide

  Answer = D 

70. X के मानों की श्रेणी जिसमें F(X) =X2-6x +3 वर्धित होता है, वह है

(A) [3, ∞)
(B) [0, 3]
(C) (-∞,3]
(D) [-3,3]

Click to show/hide

  Answer = A 

71. निगनार्ड अभिकर्मकों से अभिक्रिया करके अल्काइल साइनाइड ____ बनाता है।

(A) एल्डीहाइड
(B) कीटोन
(C) ईथर
(D) अमाइन

Click to show/hide

  Answer =  B

72. हरियाणा का कौन-सा जिला गेहूँ का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(A) भिवानी
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) अंबाला

Click to show/hide

  Answer = C 

73. शिवालिक की पहाड़ियाँ बहत-सी नदियों का स्रोत हैं। ऐसी एक नदी है

(A) कपिला
(B) कावेरी
(C) टांगरी
(D) गंगा

Click to show/hide

  Answer =  C

74. एक संख्या जब 6 से विभाजित होती है, तो 3 शेष रह जाता है, जब उसी संख्या का वर्ग 6 से विभाजित होता है, तो फिर क्या शेष रहता है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 3

Click to show/hide

  Answer = D 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5 6

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *