पृथ्वी का उष्मा बजट (Heat budget of the earth)
पृथ्वी का उष्मा बजट (Heat budget of the earth)

पृथ्वी का उष्मा बजट (Heat budget of the earth)

Heat budget of the earth in Hindi

पृथ्वी का ऊष्मा बजट (Heat Budget) –

  • पृथ्वी तथा वायुमण्डल द्वारा प्राप्त ताप तथा उस ताप के ह्यास के संतुलन को ऊष्मा बजट कहते हैं । पृथ्वी का औसत तापमान लगभग एक समान रहता है क्योंकि सूर्य से प्राप्त होने वाले सूर्यातप तथा पृथ्वी द्वारा छोड़े जाने वाले पार्थिव विकिरण की मात्रा लगभग समान है। सौर्थिक विकिरण ऊर्जा के दो अरब भागों में से केवल 1 भाग ही पृथ्वी पर पहुँचता है, बाकि बचा शेष ताप वायुमण्डल द्वारा अवशोषण, परावर्तन व प्रकीर्णन की प्रक्रिया द्वारा नष्ट हो जाता है ।
  • पृथ्वी का उष्मा बजट (Heat budget of the earth)यदि हम यह मान लें कि वायुमण्डल की ऊपरी सतह पर प्राप्त होने वाला ताप 100 इकाई है तो बजट इस प्रकार होगा। इनमें 35 इकाई ताप तो पृथ्वी के धरातल पर पहुँचने से पूर्व ही अन्तरिक्ष में परावर्तित हो जाता है जो निम्न प्रकार से है-
    इस प्रकार 100 इकाईयों में से केवल 51 इकाई ताप ही पृथ्वी पर पहुँच पाता है। पृथ्वी द्वारा अवशोषित 51 इकाईयाँ पुनः पार्थिव विकिरण के रूप में वापस अंतरिक्ष में लौट जाती है जिनमें से 17 इकाईयाँ सीधे अंतरिक्ष में लौट जाती है तथा शेष 34 इकाईयाँ वायुमण्डल द्वारा अवशोषित होती है। इन 34 इकाईयों में से 6 इकाई वायुमण्डल द्वारा, 9 इकाई संवहन द्वारा तथा 19 इकाई संघनन की गुप्त उष्मा के रूप में अवशोषित होती है। वायुमण्डल द्वारा अवशोषित 48 इकाईयाँ (14 इकाई सूर्यातप से तथा 34 इकाई भौमिक विकिरण से ) तथा सीधे अंतरिक्ष में लौटी 17 इकाईयाँ (17+48=65 ) वापस अंतरिक्ष में लौट जाती है । अतः 65 इकाईयाँ प्राप्त होती है तथा इतनी ही पुनः वापस लौटा दी जाती है। यही हमारी पृथ्वी का अनुमानित ऊष्मा बजट है, जिसमें कुछ परिवर्तन होता रहता है ।

महत्त्वपूर्ण बिन्दु –

  1. वायुमण्डल तथा पृथ्वी के ऊष्मा का मुख्य स्त्रोत सर्य है। पृथ्वी के धरातल पर वार्षिक सूर्यातप के अक्षांशीय वितरण (पेटी) के तीन मण्डल – निम्न अक्षांशीय, मध्य अक्षांशीय तथा ध्रुवीय पाए जाते है।
  2. धरातल पर सूर्यातप को प्रभावित करने वाले कारक हैं- सूर्य की किरणों का तिरछापन, दिन की अवधि, स्थल व जल का स्वभाव, पृथ्वी से सूर्य की दूरी, सौर कलंक, वायुमण्डल, समुद्रतल से ऊँचाई, ढ़ाल का स्वरूप, समुद्र से दूरी, समुद्री धाराएँ आदि ।
  3. अक्षांशों के अनुसार तापमान के वितरण को क्षैतिज वितरण कहते है । धरातल से ऊँचाई की ओर तापमान के वितरण को तापमान का ऊर्ध्वाधर वितरण कहते है ।
Geography Notes पढ़ने के लिए — यहाँ क्लिक करें !

पृथ्वी का उष्मा बजट (Heat budget of the earth) FAQ –

Q. सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने वाली और विकिरण ऊर्जा को क्या कहते है?
Ans. सूर्यातप
Q. यह ऊर्जा सूर्य से पृथ्वी पर किस रूप में पहुँचती है?
Ans. लघु तरंगों के रूप में
Q. वायुमंडल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी कितनी कलौरी ऊष्मा प्राप्त होती है?
Ans. 1.94 कैलोरी
Q. किस भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा एवं उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच का अनुपात क्या कहलाता है?
Ans. एल्बिडो
Q. वायुमंडल किन विधियों के कारण गर्म तथा ठंडा होता है?
Ans. विकिरण (Radiation), संचालन (Conduction), सहवन (Convection), अभिहवन (Advection)
Q. किसी पदार्थ को ऊष्मा तरंगों के संचार द्वारा सीधे गर्म होने को क्या कहते है?
Ans. विकिरण
Q. वह प्रिक्रिया कौन-सी है जिससे ऊष्मा बिना किसी माध्यम के शून्य से होकर भी यात्रा कर सकती है?
Ans. विकिरण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *