31. एक व्यक्ति मासिक किस्तों में रु. 975 का भुगतान करता है, प्रत्येक किस्त पूर्व की तुलना में रु. 5 से कम होगी। यदि पहली किस्त का भुगतान रु. 100 किया गया है, तो पूरी राशि का भुगतान कितने समयावधि में होगा?
(A) 13.5 महीना
(B) 14 महीना
(C) 10 महीना
(D) 15 महीना
Click to show/hide
32. बड़ी संख्या में निर्देशों वाला कंप्यूटर एक.. …….कहलाता है।
(A) CISC
(B) RISS
(C) RISC
(D) CISS
Click to show/hide
33. कौनसी सबसे बड़ी संख्या है, जो 165 और 225 को विभाजित कर सकती है ?
(A) 15
(B) 225
(C) 2475
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
34. 8 आदमियों और 6 लड़कों की मजदूरी की कुल राशि ₹33 है। यदि 4 आदमियाँ 5 लड़कों से ₹4.50 ज्यादा कमाते हैं, तो प्रत्येक आदमी और लड़के की मजदू ज्ञात करें।
(A) ₹ 2.5, ₹2
(B) ₹ 3,₹ 1.5
(C) ₹ 1.5, ₹3
(D) ₹2, ₹2.5
Click to show/hide
35. यदि घनीय समीकरण 4x + 20×3-23x+6=0 में से एक मूल -6 है, तो अन्य 2 मूल क्या है ?
(A) 1, -1/2
(B)1/2,1/2
(C) -1/2,1/2
(D) 1/2,-1
Click to show/hide
36. एक वस्तु के 5 किग्रा को ₹ 100 प्रति किग्रा पर खरीदा जाता है, 6 किग्रा को ₹ 110 प्रति किग्रा और 9 किग्रा को ₹ 120 प्रति किग्रा पर खरीदा जाता है। वस्तु का प्रति किग्रा औसत मूल्य है ।
(A) ₹ 112 प्रति किग्रा
(B) ₹110 प्रति किग्रा
(C) ₹115 प्रति किग्रा
(D) ₹117 प्रति किग्रा
Click to show/hide
37. हरियाणा विधान मंडल के पास उन कानूनों को पारित करने की शक्ति है जो संविधान की अनुसूची में हैं।
(A) आठवीं
(B) चौथी
(C) सातवीं
(D) छठी
Click to show/hide
38. हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्र की मृदा …………है ?
(A) चट्टानी
(B) चिकनी मिट्टी
(C) पीली
(D) काली
Click to show/hide
39. दी गई श्रृंखला में गलत पद ज्ञात करें।
8, 13, 21, 32, 47, 63, 83
(A) 32
(B) 21
(C) 13
(D) 47
Click to show/hide
40. एक लिफ्ट 1 Ms-2 के नियत त्वरण के साथ नीचे आ रही है। 80 किग्रा का आदमी जो उस लिफ्ट में चढ़ता है, वह कितना हल्का महसूस करेगा?
(A) 40N
(B) 60N
(C) 20 N
(D) 80 N
Click to show/hide
41. पवित्र शहर होनेवाला जिला है।
(A) हिसार
(B) कुरुक्षेत्र
(C) अंबाला
(D) पंचकुला
Click to show/hide
42. यदि ‘-‘ का अर्थ ‘+’ है, ‘+’ का अर्थ ‘-‘, ‘X’ का अर्थ ‘÷’, ‘÷’ का अर्थ ‘X’, तो निम्नलिखित में से कौनसा सत्य नहीं है ?
(A) 30×5-4 ÷ 10 + 5 = 41
(B) 30-5+4÷ 10×5= 27
(C) 30+5÷4-10×5= 22
(D) 30+ 5-4÷10×5 = 33
Click to show/hide
43. चुनाव आयोग में नामांकन दाखिल करते समय एक उम्मीदवार को हलफनामा देना अनिवार्य है । यहाँ हलफनामे का क्या मतलब है ?
(A) उम्मीदवार के पार्टी के विवरण को सूचित करना
(B) उम्मीदवार के अभियान व्यय का विवरण देना
(C) संपत्ति और आपराधिक मामलों का विवरण देना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
44. घटा हुआ प्रावस्था नियम F =
(A) C- P+3
(B) C-P
(C) C-P+2
(D) C-P+1
Click to show/hide
45. दिए गए विकल्पों में से लुप्त पद ज्ञात करें ।
B E D F ? H J ? L
(A) I N
(B) M I
(C) I M
(D) J M