61. मार्टिन लूथर किंग के पंचानबे शोध में क्या शामिल है।
(A) रोमन कैथोलिक चर्च के कई प्रथाओं आप अनुष्ठानों की आलोचना करना
(B) विधर्मी से पुस्तकों के प्रकाशक को नियंत्रित करना
(C) सम्राट के प्रशासनिक दोषों की आलोचना करना
(D) राष्ट्र में लोकतांत्रिक सरकार को वापस लाना।
Click to show/hide
62. निवल कोणीय वेग संरक्षित रहता है यदि ,
(A) एक वस्तु पर लगनेवाले बाह्य आघूर्ण बलों का योग शून्य है
(B) वस्तु पर लगनेवाले कुल रैखिक वेग का योग शून्य है
(C) वस्तु पर लगनेवाले बाह्य बलों का योग शून्य
(D) उक्त में से कोई नहीं .
Click to show/hide
63. यदि MADRAS का कूट 56 है, तो CALCUTTA का कूट क्या होगा?
(A) 81
(B) 83
(C) 82
(D) 800
Click to show/hide
64. रोलेट अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था?
(A) 21 मार्च 1918
(B) 21 मार्च 1917
(C) 21 मार्च 1916
(D) 21 मार्च 1919
Click to show/hide
65. मेसोपोटेमियन्स के द्वारा प्रयोग करनेवाला प्रारंभिक भाषा था
(A) लॅटिन
(B) सुमेरियन
(C) ग्रीक
(D) ब्राह्मी
Click to show/hide
66. यदि ROAST का कूट PQYUR है, तो उसी भाषा में SLOPPY का कूट क्या होगा ?
(A) QNMRNA
(B) NRMNQA..
(C) MRNAQN
(D) RANNMQ
Click to show/hide
67. मार्कड नदि द्वारा बनाए गए बाढ़ के मैदानों को कहा जाता है
(A) नेली
(B) एल्युवियल
(C) श्वाकी
(D) बेट
Click to show/hide
68. संयुक्त राष्ट्रसंघ के संपोषणीय विकास की कार्यसूची 2017 में कितने संपोषणीय विकास लक्ष्य शामिल हैं ?
(A) 10 लक्ष्य
(B) 21 लक्ष्य
(C) 17 लक्ष्य
(D) उक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
69. सीमा के किस क्षेत्र में यमुना नदी बहती है ?
(A) उत्तरी
(B) पूर्व
(C) पश्चिमी
(D) दक्षिण
Click to show/hide
70. हरियाणा में गर्मी का मौसम कब से होता है ?
(A) जुलाई से सितंबर
(B) जनवरी से मार्च
(C) मार्च से मई
(D) अप्रैल से जून
Click to show/hide
71. शरणार्थियों हेतु संयुक्त राष्ट्र उच्च आयुक्त का मुख्यालय…………. में स्थित है।
(A) जेनेवा
(B) पॅरिस
(C) वॉशिंगटन डीसी
(D) उक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
72. अकबर __का पुत्र था।
(A) शाहजहाँ
(B) जयवर्धन .
(C) हुमायूँ
(D) बाबर
Click to show/hide
73. किस अवधि में रु. 5,500, 4% सालाना सरल ब्याज पर रु. 6,050 हो जाएगा?
(A) 2.5 साल
(B) 3.5 साल
(C) 3 साल
(D) 4 साल
Click to show/hide
74. 8 विद्यार्थियों के अंकों का औसत 30 है, पहले दो का औसत 22% और अगले तीन का 24 है, छठे विद्यार्थी के अंक सातवें से 3 कम है और 8 वें विद्यार्थी से 9 कम है। आठवें विद्यार्थी द्वारा प्राप्त अंक क्या थे?.
(A) 48
(B) 44
(C) 46
(D) 42