HSSC Clerk Previous Year Papers
61. 2011 की जनसंख्या के अनुसार, फरीदाबाद जिला राज्य में प्रथम स्थान पर था, इसकी जनसंख्या थी
(A) 17,98,954
(B) 24,40,396
(C) 32,80,160
(D) 34,30,264
Click to show/hide
Answer = A
62. ‘खुदाई खिदमतगार’ की स्थापना किसने की –
(A) अबुल कलाम आजाद
(B) मुहम्मद बरकतुल्लाह
(C) हकीम अजमल खान
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान
Click to show/hide
Answer = D
63. गीता जुटसी हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी का किस खेल से संबंध है –
(A) शतरंज
(B) भारोत्तोलन
(C) लॉन टेनिस
(D) एथलेटिक्स
Click to show/hide
Answer = D
64. विजयनगर साम्राज्य के लिए वेनिस यात्री कौन था ?
(A) निकोलो दी कोंटी
(B) मेगस्थनीज
(C) वास्को-डि-गामा
(D) इब्न बतूता
Click to show/hide
Answer = A
65. निम्नलिखित में कौन सा नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है ?
(A) तीज नृत्य
(B) उमरू नृत्य
(C) लूर नृत्य
(D) मंजीरा नृत्य
Click to show/hide
Answer = A
66. सविनय अवज्ञा आंदोलन किस वर्ष में गांधी जी द्वारा प्रारंभ किया गया था ?
(A) 1929
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1932
Click to show/hide
Answer = B
67. फरीदाबाद में स्थित पंचवटी तीर्थ स्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पलवल
(B) होडल
(C) बल्लवभगढ़
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Answer = A
68. राष्ट्र के नाम किसका आहवान था- ‘उठो जागो और तब तक ना रूको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो?
(A) रविन्द्रनाथ टैगोर
(B) दयानन्द सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) अरविन्दो घोष
Click to show/hide
Answer = C
69. अवशेष एक्ट 1958 के तहत कौन सा मकबरा पुरातत्विक भूमि के तहत राष्ट्रीय धरोहर के रूप में घोषित किया गया? |
(A) शेख फरीद
(B) शेख चिल्ली
(C) इब्राहिम अबदुल्लाह
(D) अली साह कलंदर
Click to show/hide
Answer = B
70. ब्रोमिन है
(A) पानी में घुला रंगहीन गैस
(B) एक अत्यंत ज्वलनशील गैस
(C) एक काला ठोस
(D) एक लाल तरल
Click to show/hide
Answer = D
71. अंतिम शक्तिशाली तथा महत्त्वपूर्ण गुप्ता राजा जिसने हूणों को हराया था –
(A) कुमारगुप्ता
(B) चन्द्रगुप्ता III
(C) महागुप्ता
(D) सिकंदरगुप्त
Click to show/hide
Answer = D
72. किस जिले में गुलाम शासक रजिया सुल्तान का मकबरा स्थित |
(A) अम्बाला
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) फरीदाबाद
Click to show/hide
Answer = C
83. सम्राट हर्षवर्धन का कौन-सा पूर्वज राजा थानेश्वर शहर के निकट थानेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण किया??
(A) प्रभाकर वर्धन
(B) नर वर्धन
(C) पून्य भूति
(D) आदित्य वर्धन
Click to show/hide
Answer = C
Read Also This