Haryana SSC Gram Sachiv Exam Paper 10 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key) | Page 2 of 5 | ExamSector
Haryana SSC Gram Sachiv Exam Paper 10 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)

21. हरियाणा को ____ कहा जाता है।
(A) पवित्र राज्य
(B) भारत की गेहूँ की टोकरी
(C) मंदिरों की भूमि
(D) फूलों की भूमि

Click to show/hide

Ans. :-   B  

22. वह वायसराय जिसे भारत में ‘स्थानीय स्वशासन का जनक’ कहा जाता है
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड कर्जन

Click to show/hide

Ans. :-   B  

23. हरियाणा में डेरू क्या है ?
(A) हरियाणा में लोकप्रिय रूप से पिया जाने वाला स्फूर्तिदायक पेय का एक प्रकार
(B) लकड़ी के खोल से बना एक यंत्र
(C) बसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए मनाया जाने वाला एक त्यौहार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं जाता ह

Click to show/hide

Ans. :-   B  

24. तुषार क्या है ?
(A) वह नमी जो ठोस वस्तुओं की ठंडी सतहों पर जल की बूंदों के रूप में जमा हो जाती है
(B) जलवाष्प के संघनन द्वारा बने छोटी जल की बूंदों या बर्फ के छोटे कणों का ढेर
(C) धरातल पर या इसके निकट आधार वाला एक बादल
(D) ठंडी सतहों पर बने जो हिमांक से नीचे संघनन होने पर बनते हैं बना

Click to show/hide

Ans. :-  D   

25. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 के अनुसार राज्य को निम्नलिखित प्रयास करने चाहिए
A. अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना
B. राष्ट्रों के बीच न्यायपूर्ण और सम्मानजनक संबंध बनाए रखना
C. विवाचन द्वारा आंतरिक विवादों को बढ़ावा देना
D. अंतर्राष्ट्रीय कानून का सम्मान करना
E. अन्य देशों को उनकी आंतरिक समस्याओं को हल करने में मदद करना
(A) A, B, E सत्य हैं
(B) A, B, C, E सत्य हैं
(C) A, B, D सत्य हैं
(D) B, C, E सत्य हैं

Click to show/hide

Ans. :-   C  

26. करनाल का युद्ध के बीच लड़ा गया ।
(A) नादिर शाह और औरंगज़ेब
(B) शाह आलम और मोहम्मद शाह
(C) नादिर शाह और शाह आलम
(D) नादिर शाह और मोहम्मद शाह

Click to show/hide

Ans. :-  D   

27. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मध्य एशियाई नहीं है ?
(A) तुर्कमेनिस्तान
(B) ताजिकिस्तान
(C) उजबेकिस्तान
(D) अजरबैजान

Click to show/hide

Ans. :-   D  

28. एक _____ सभी स्रोत कूटों को मशीन कूट में बदल देता है और एक निष्पादनयोग्य फाइल बनाता है ।
(A) कंपाइलर
(B) लोडर
(C) इंटरप्रिटर
(D) एसेंबलर

Click to show/hide

Ans. :-   A  

29. किस प्राधिकरण द्वारा मानेसर में औद्योगिक मॉडल टाउनशिप विकसित की गई है ?
(A) हरियाणा राज्य शहरी विकास प्राधिकरण
(B) भारत सरकार
(C) हरियाणा राज्य निवेश प्रचार बोर्ड
(D) हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम

Click to show/hide

Ans. :-   D  

30. एस.सी.एस.आई. (SCSI) का विस्तृत रूप है
(A) स्मॉल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंटरफेस
(B) स्मॉल कंप्यूटर सिस्टम इंटरफेस
(C) स्मॉल कंप्यूटर स्टोरेज इंटरफेस
(D) स्मॉल कंप्यूटर स्टैंडर्ड इंटरफेस

Click to show/hide

Ans. :-   B  

31. 1789 – 1794 के दौरान दिल्ली और हरियाणा पर _____ का शासन था ।
(A) महादजी सिंधिया
(B) राजा उमेद सिंह
(C) माधवराव सिंधिया
(D) राजाजी सिंधिया

Click to show/hide

Ans. :-   A  

32. निम्नलिखित में से सम-इलेक्ट्रॉनिक आयन हैं।
(A) S2-, N3-, Cl–
(B) N3-, O2-, Ca2+
(C) N3-, S2-, Br–
(D) N3-, O2-, F–

Click to show/hide

Ans. :-   D  

33. राजा गजपत सिंह द्वारा 1775 में बनाए गए किले का नाम बताइए।
(A) गोहाना किला
(B) कैथल किला
(C) जींद किला
(D) लोहारू किला

Click to show/hide

Ans. :-   C  

34. विषम शब्द चुनिए।
(A) गाजर
(B) आलू
(C) अदरक
(D) टमाटर

Click to show/hide

Ans. :-   D  

35. हरियाणा की विधान सभा के पहले स्पीकर कौन थे ?
(A) रण सिंह
(B) शन्नो देवी
(C) स्वरूप सिंह
(D) राव वीरेंद्र सिंह

Click to show/hide

Ans. :-    B 

36. निम्नलिखित में से किस समिति ने भारत में पंचायती राज प्रणाली की अनुशंसा की थी ?
(A) सिंघवी समिति
(B) पुंछी समिति
(C) बलवंतराय मेहता समिति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

Ans. :-   C  

37. एक लड़का 7m त्रिज्या के एक अर्धवृत्त को 5 सेकंड में पूर्ण करता है । लड़के द्वारा तय की गई दूरी है
(A) 7m
(B) 22 M
(C) 10 M
(D) 11 M

Click to show/hide

Ans. :-   B  

38. हरियाणा के किस जिले में कालेसर वन्यजीव अभयारण्य स्थित है ?
(A) फरीदाबाद
(B) यमुनानगर
(C) नूंह
(D) गुरुग्राम

Click to show/hide

Ans. :-    B 

39. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की कौन-सी धारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी और जिला परिषद के अन्य स्टाफ की नियुक्ति से संबंधित है ?
(A) धारा 132
(B) धारा 134
(C) धारा 131
(D) धारा 133

Click to show/hide

Ans. :-   D

40. कौन-से दो भारतीय राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए ?
I. जाकिर हुसैन
Ii. राजेंद्र प्रसाद
Iii. फकरुद्दीन अली अहमद
Iv. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
(A) I और Iv
(B) Iii और Iv
(C) I और IiI
(D) Ii और Iv

Click to show/hide

Ans. :-  C

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *