HSSC Group 1 CET (JE-Civil/Electrical) Exam Paper 18 February 2024 – (Answer Key) | ExamSector
HSSC Group 1 CET (JE-Civil/Electrical) Exam Paper 18 February 2024 – (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE-Civil/Electrical) Exam Paper 18 February 2024 – (Answer Key)

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Exam 18 February 2024 (Answer Key) – Shift 1. HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical), SO, AM & Supervisor) First Shift (Morning Shift) Exam 18 February 2024 with Answer Key available here, this HSSC Group 1 (Common Eligibility Test) exam successfully conducted today at various exam centers of Haryana state. Check out the unofficial answer key here to check your performance and get an early glimpse of your results.

HSSC Group 1 CET (JE-Civil/Electrical) Exam Paper 2024 Answer Key

  • Exam Name : HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) exam 2024
  • Exam for Post :(Junior Engineer (Civil/Electrical), Sectional Officer (Civil), Assistant Manager (IA) & Supervisor)
  • Exam Organiser :HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
  • Exam Date :18/02/2024
  • Total Question :100
  • Shift :Shift 1 (First Shift – Morning Shift)
  • Paper Set :Set D

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Paper – 18/02/2024 (Answer Key) – Shift 1 – Morning Shift

1. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन सी संख्या आयेगी ?
4, 9, 25, 2, 121, 169, 289, 361
(A) 49
(C) 81
(B) 64
(D) 87
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

2. जलीय चक्र को चलाने के लिए ऊर्जा का स्रोत क्या है ?
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) भूतापीय ऊर्जा
(D) जीवाश्म ईंधन ऊर्जा
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

3. ईंटों के लिए अनुमत अधिकतम अवशोषण प्रतिशत क्या है ?
(A) 90%
(B) 75%
(C) 20%
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

4. संदर्भ रेखा और लंब रेखा के बीच के कोण को क्या कहा जाता है ?
(A) न्यूनकोण
(B) बृहतकोण
(C) अधिक कोण
(D) समकोण
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

5. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक अधिकार है ?
(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 20
(C) अनुच्छेद 21
(D) अनुच्छेद 22
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

6. किस प्रकार का कम्पास सबसे सुविधाजनक पोर्टेबल चुंबकीय कम्पास है ?
(A) सर्वेक्षक का कम्पास
(B) ट्रफ कम्पास
(C) प्रिज्मीय कम्पास
(D) कम्पास और लेबल
(E) अप्रवासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

7. स्विमिंग फूल में चमकदार टाइल्स को बदलने के लिए किस प्रकार के सीमेंट का उपयोग किया जाता है?
(A) व्हाइट सीमेंट
(B) कलर्ड सीमेंट
(C) क्विक सेटिंग सीमेंट
(D) रेपिड हार्डनिंग सीमेंट
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

8. ________ कंप्यूटर अनुमानित परिणाम देते हैं क्योंकि वे लगातार बदलती मात्राओं के साथ कार्य करते हैं।
(A) माइक्रो
(B) एनालॉग
(C) डिजिटल
(D) हाइब्रिड
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

9. ग्रेन के विपरीत (एक्रॉस) काटने के लिए कौन-सी आरी (साँ) उपयुक्त है ?
(A) रिप सॉ
(B) हेण्ड साँ
(C) टेनॉन सॉ
(D) क्रॉस कर साँ
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

10. कौन-सा सीमेंट विन्यासित होते समय कम ऊष्मा उत्सर्जित करता है ?
(A) पोजुलाना सीमेंट
(B) बिस्तारण सीमेंट
(C) उच्च एलुमिना सीमेंट
(D) सफेद सीमेंट
(E) अप्रवासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

HSSC Group 1 CET (JE (Civil/Electrical) Paper – 18/02/2024 (Answer Key) – Shift 1 – Morning Shift

11. ‘मसालों का राजा’ है
(A) इलायची
(B) अदरक
(C) लौंग
(D) काली मिर्च
(E) अप्रवासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

12. निम्नलिखित में से कौन-सी एक आदर्श रंग की एक विशेषता नहीं है ?
(A) यह अनुप्रयोग करने में आसान और मुक्त हो
(B) यह कठोर और टिकाऊ पृष्ठ बनाती हो
(C) यह कर्मचारियों के स्वास्थ्य हेतु हानिकारक हो
(D) यह आकर्षक और सुंदर दिखना चाहिए
(E) अप्रवासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

13. प्रारूपण में टी स्क्वायर का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
(A) वृत्त बनाना
(B) केवल क्षैतिज रेखाएं खींचना
(C) कोण मापना
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { B }

14. डाटा प्रबंधन के सिद्धांतों के आधार पर कंप्यूटरों को इस प्रकार वर्गीकृत किया गया है
(A) एनालॉग, डिजिटल वा हाइब्रिड
(B) डिजिटल या हाइब्रिड, माइक्रो
(C) माइक्रो, मिनी, सिंगल
(D) सिंगल, मल्टी, माइक्रो
(E) अप्रवासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

15. ईंटों की चिनाई की मजबूती के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) पत्थर की चिनाई से ईंटों की चिनाई अधिक मजबूत होती है।
(B) पत्थर की चिनाई जितनी ही ईटों की चिनाई मजबूत होती है।
(C) पत्थर की चिनाई से ईंटों की चिनाई कमजोर होती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { D }

16. रंगीन सीमेंट कैसे बनाया जाता है ?
(A) सामान्य सीमेंट में जिप्सम मिलाकर
(B) सीमेंट में चूने की मात्रा कम करके
(C) सामान्य सीमेंट के साथ वर्ण मिलाकर
(D) सीमेंट को जलाने के लिए कोयले की बजाय तेल के ईंधन का प्रयोग करके
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

17. मृदु लकड़ी और कठोर लकड़ी में क्या अंतर है?
(A) मृदु लकड़ी का रंग हल्का होता है, जबकि कठोर लकड़ी का रंग गहरा होता है।
(B) मृदु लकड़ी भारी और कठोर लकड़ी हल्की होती है।
(C) मृदु लकड़ी कठोर लकड़ी की अपेक्षा अधिक अग्निरोधी होती है।
(D) मृदु लकड़ी की संपीड़न और अपरूपण शक्ति कठोर लकड़ी की अपेक्षा अधिक होती है।
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

18. 50 Hz की आवृत्ति पर 0.4H प्रेरण वाली एक कुंडली की प्रतिबाधा होगी
(A) 20 πΩ
(B) 40 πΩ
(C) 2 πΩ
(D) 4 πΩ
(E) अप्रवासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

19. इमारती लकड़ी क्या है ?
(A) सॉफ्टवेयर कार्यों के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(B) समय निर्धारित करने के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(C) निर्माण कार्यों के लिए उपयोग की जाने वाली लकड़ी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { C }

20. गहरे भूवैज्ञानिक प्रबंधन के लिए आमतौर पर किस गहराई पर खनन भंडारों का उपयोग किया जाता है ?
(A) 250 मी. से 1000 मी.
(B) 100 मी. से 500 मी.
(C) 20 मी. से 2500 मी.
(D) 10 मी. से 50 मी.
(E) अप्रयासित

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { A }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *