HSSC Group 1 CET (JE-Civil/Electrical) Exam Paper 18 February 2024 – (Answer Key) | Page 4 of 5 | ExamSector
HSSC Group 1 CET (JE-Civil/Electrical) Exam Paper 18 February 2024 – (Answer Key)

61. लवणीय समृद्धि के अन्वेषण के लिए किस प्रकार का सर्वेक्षण बांछित है ?
(A) खदान सर्वेक्षण
(B) खगोलीय सर्वेक्षण
(C) सैन्य सर्वेक्षण
(D) पुरातात्विक सर्वेक्षण
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (A)
62. ईटों की चिनाई में पतले मोर्टार जोड़ों का प्रयोग करने का लाभ क्या है ?
(A) दीवार की ढांचागत स्थिरता को सुधारता है
(B) यह निर्माण की लागत को घटाता है
(C) यह दीवार की मौसम प्रतिरोधकता को बढ़ाता है
(D) यह डिज़ाइन में अधिक नम्यता देता है
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (A)
63. प्रश्न चिह्न के स्थान पर कौन-सा अक्षर आयेगा ?
E, F, H, K, ?
(A) O
(B) L
(C) P
(D) Q
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (A)
64. एक सक्रिय और प्रभावी स्वास्थ्य और सुरक्षा समिति में किसे शामिल होना चाहिए ?
(A) केवल प्रबंधन
(B) केवल श्रमिक
(C) श्रमिक और प्रबंधन दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (C)
65. कोन से धातु यौगिक रंगों में शुष्ककारी के रूप से सामान्यतः प्रयुक्त होते हैं ?
(A) चाँदी और स्वर्ण
(B) सीसा, मँगनीज, कोबाल्ट
(C) एल्यूमीनियम और चाँदी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (B)
66. निम्नलिखित में से कोनसा भिजेंदर सिंह बेणीवाल के संबंध में सी हैं
(A) उन्होंने ओलंपिक खेल, 2012 में कांस्य पदक जीता
(B) उन्होंने बीजिंग में ओलंपिक खेल 2008 में कांस्य पदक जीता
(C) उन्होंने कॉमनवेल्थ खेल 2010 में एक विश्व रिकॉर्ड बनाया
(D) उन्होंने कॉमनवेल्थ खेल 2010 में रजत पदक जीता
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (B)
67. एक स्टेशन पर प्लेन टेबल को इस प्रकार विन्यासित करने की क्या प्रक्रिया है कि पहले से बनाई गई सभी रेखाएँ भूमि पर संगत रेखाओं के समांतर हैं ?
(A) केंद्रण
(B) समतलीकरण
(C) उन्मुखीकरण
(D) उक्त सभी
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (C)
68. किस प्रकार का रंग अधिक टिकाऊ है और जल से भी साफ किया जा सकता है ?
(A) तेल रंग
(B) मल रंग
(C) पायस रंग
(D) सीमेंट रंग
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (A)
69. सबसे छोटा डॉट जिसे प्रदर्शित किया जा सकता है, ______ कहलाता है ।
(A) एस्पेक्ट रेशियो
(B) रिजोल्यूशन
(C) पिक्चर
(D) पिक्सल
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (D)
70. ईटों की चिनाई वाले निर्माण के दौरान दीवार की उर्ध्वाधर किस प्रकार सुनिश्चित की जा सकती है?
(A) एक स्तर के साथ जांचकर
(B) भलंध गोलक के साथ जांचकर
(C) एक पैमाने के साथ जांचकर
(D) एक वर्ग के साथ जाँचकर
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (B)
71. शीघ्र कठोर होने वाला सीमेंट कैसे बनाया जाता है ?
(A) सीमेंट में जिप्सम का प्रतिशत घटाकर
(B) सीमेंट बनाते समय एल्यूमीनियम सल्फेट की छोटी मात्रा मिलाकर
(C) सीमेंट को जलाने के लिए कोयले के स्थान पर तेल का ईंधन प्रयोग करके
(D) चूने की मात्रा बढाकर और सीमेंट निर्माण के दौरान उच्च तापमान पर जलाकर
(E) अप्रयामित
उत्तर ⇒ (B)
72. आंकड़ों 3. 10. 10. 4. 7.10 5 से माध्य विचलन है
(A) 31
(B) 2
(C) 3.75
(D) 2.57
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (D)
73. ईटों की चिनाई में एक शीर्षक (टेण्डर) क्या है ?
(A) ईंट का छोटा फलक
(B) ईंट का लंबा फलक
(C) ईट का उर्ध्वाधर फलक
(D) उपर्युक्त में से कोई नही
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (A)
74. सर्वेक्षण में पासोमीटर का क्या उद्देश्य है ?
(A) चेन से दूरियाँ मापना
(B) चरणों की संख्या स्वचालित रूप से गिनना
(C) डायल पर दूरियाँ दर्ज करना
(D) पहिये से दरियाँ मापना
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (B)
75. पायथन में एक स्पष्ट डेटा प्रकार रूपांतरण का सामान्य रूप है।
(A) (new_data_type). (expression)
(B) (new_data_type) expression
(C) (new_data_type) (expression)
(D) new_data_type_expression
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (C)
76. जमीन से नींव, फर्श और दीवारों में नमी उठने का मुख्य कारण क्या है ?
(A) भवन के घटकों में वर्षा जल का प्रवेश
(B) बाहरी दीवारों पर खराब प्लास्टर कोट
(C) केशिका क्रिया
(D) डाउनटेक पाइप की अनुचित फिक्सिंग
(E) अप्रयासित
उत्तर ⇒ (C)
77. आकृति और आकार परीक्षण हेतु कितनी ईंटों को चुनाव किया जाता है ?
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (D)
78. चिनाई में पत्थरों की बजाय ईंटों को प्रयुक्त करने का लाभ क्या है ?
(A) पत्थरों से ईंटें भारी होती हैं।
(B) ईंटें अग्नि और मौसम प्रतिरोधी होती हैं।
(C) पत्थर की अपेक्षा ईंटें अधिक महंगी होती है
(D) ईंटें कुछ क्षेत्रों में ही उपलब्ध होती हैं
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (B)
79. निम्नलिखित में से समभारिक हैं
(A) 6C14 और 7N14
(B) 6C13 और 7N13
(C) 6C14 और 6N15
(D) 2C12 और 7N14
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (A)
80. ईटों की चिनाई वाले निर्माण में प्रयुक्त ईंटों की गुणवत्ता क्या होनी चाहिए ?
(A) असमान रंग वाली ईंट
(B) कम सिंकी हुई ईंट
(C) बड़े आकार की ईंट
(D) समान रंग, अच्छी सिंकी हुई, उपयुक्त आकृति और आकार वाली अच्छी गुणवत्ता की ईंट
(E) अप्रवासित
उत्तर ⇒ (C)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3 4 5

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *