( Answer Key ) HSSC Haryana Police Exam 7 August 2021 - Shift - 1 | ExamSector
( Answer Key ) HSSC Haryana Police Exam 7 August 2021 – Shift – 1

HSSC Haryana Police Constable exam 7 August 2021 – Shift – 1 ( Answer Key )

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 07 August 2021 में Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Male Exam Paper held on 07 August 2021. This Exam HSSC Haryana Police Constable Male 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.
पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Male)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — C
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 07 August 2021 (Morning Shift) Shift – 1st
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

( Answer Key ) HSSC Haryana Police Exam 7 August 2021 – Shift – 1

1. निम्नलिखित में से कौन विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सदस्य नहीं है?
(A) थायमिन
(B) राइबोफ्लेविन
(C) फोलिक एसिड
(D) एस्कॉर्बिक एसिड

Click to show/hide

Answer – D 

2. किन रक्त वाहिकाओं का व्यास सबसे छोटा होता है? –
(A) केशिकाएं
(B) धमनी
(C) शिरिकाएँ
(D) वाहिका

Click to show/hide

Answer –  A

3. निम्नलिखित में से कौन-सा वायु जनित रोग है?
(A) खसरा
(B) टाइफाइड
(C) गुलाबी आंख
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Click to show/hide

Answer –  A

4. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन स्टेरॉयड है?
(A) एस्ट्रोजन
(B) ग्लूकागन
(C) इंसुलिन
(D) ऑक्सीटोसिन

Click to show/hide

Answer –  A

5. एक इलेक्ट्रॉन का ऋणात्मक आवेश होता है:

(A) 16 X 1019 सी

(B) 1.60 x 1019 सी

(C) 26 x 1019 सी

(D) 1.8 X 1019 सी

Click to show/hide

Answer –  B

6. कितने इलेक्ट्रॉन मिलकर एक कोलम्ब बनाते हैं?

(A) 6.25 x 1018 इलेक्ट्रॉन
(B) 3.25 X  1018  इलेक्ट्रॉन
(C) 2.25 x  1018  इलेक्ट्रॉन
(D) 4.25 x 1018 इलेक्ट्रॉन

Click to show/hide

Answer –  A

7. एक ओम बराबर होता है:
(A) 1वोल्ट /1एम्पीयर
(B) 1वोल्ट /1कोलम्ब
(C) 1वोल्ट x 1एम्पीयर
(D) 1वोल्ट x 1कोलम्ब

Click to show/hide

Answer –  A

8. रासायनिक यौगिक RDX का उपयोग किस रूप में किया जाता है?
(A) एक रचना के रूप में
(B) एक रिएक्टर के रूप में
(C) एक विस्फोटक के रूप में
(D) एक परमाणु हथियार के रूप में

Click to show/hide

Answer –  C

9. जैव-रासायनिक यौगिकों का उपयोग किस रूप में किया जाता है…
(A) त्वचा उपचार
(B) खाद्य संरक्षक
(C) खाना पकाने के तेल
(D) उपरोक्त सभी

Click to show/hide

Answer –  D

10. कठोरता के निर्धारण में निम्नलिखित में से किस संकेतक का उपयोग किया जाता है?
(A) ईबीटी
(B) फेनोल्फथेलिन
(C) मिथाइल ऑरेंज
(D) थाइमोल ब्लूज

Click to show/hide

Answer – * 

11. पहली इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC को किसने बनाया था?
(A) वान न्यूमैन
(B) जोसेफ. एम. जैक्वार्ड.
(C) जे प्रेस्पर एकर्ट
(D) दोनों (A) और (B)

Click to show/hide

Answer –  C

12. निम्न में से कौन-सी स्टोरेज की सबसे बड़ी इकाई है?
(A) जीबी
(B) केबी
(C)एमबी
(D) टीबी

Click to show/hide

Answer –  D

13. – प्रोग्राम जो हार्डवेयर के रूप में स्थाई तौर पर रौम में संग्रहीत होता है ……..के रूप में जाना जाता है।
(A) हार्डवेयर
(B) सॉफ्टवेयर
(C) फर्मवेयर
(D) रोमवेयर

Click to show/hide

Answer –  C

14. ……..डिस्क को ट्रैक्स और सेक्टर में विभाजित करने की प्रक्रिया है:
(A) ट्रैकिंग
(B) फॉर्मेटिंग
(C) क्रेशिंग
(D) एलॉटिंग

Click to show/hide

Answer –   B

15. आपके कंप्यूटर में निर्मित स्थाई मेमोरी को क्या कहा जाता है?
(A) रैम
(B) फ्लॉपी
(C) सीपीयू
(D) रोम

Click to show/hide

Answer –  D

16. एक कंप्यूटर स्क्रीन पर एक छवि………….. की मैट्रिक्स से बनी होती है।
(A) बाइट
(B) पिकसेल्स
(C) बिट
(D) पैलेट

Click to show/hide

Answer – B 

17. (DPI) डॉट्स प्रति इंच क्या मापता है?
(A) बिट्स की संख्या
(B) कंप्यूटर स्क्रीन पर पिक्सल का घनत्व
(C) डिस्क पर बिट्स का घनत्व
(D) हार्ड डिस्क पर संग्रहीत ग्राफिक फाइल का घनत्व

Click to show/hide

Answer –   

18. डाटाबेस मैनेजमेंन्ट सिस्टम का सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया टाइप है:
(A) फ्लैट डाटाबेस
(B) नेटवर्क डाटाबेस
(C) रिलेशनल डाटाबेस
(D) पदानुक्रमित डाटावेस

Click to show/hide

Answer – C 

19. डाटा फ्लो डायग्राम पर सर्कल क्या प्रदर्शित करते हैं?
(A) डाटा सोर्स और डेस्टिनेशन
(B) डाटा फ्लो
(C) ट्रैरफार्मेशन प्रक्रिया
(D) डाटा भंडार

Click to show/hide

Answer – A 

20. एक सर्वर ……………. ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर उपयोग क्लाइन्ट कंप्यूटर के सपोर्ट के ला है।
(A) बैक एन्ड
(B) फ्रन्ट एन्ड
(C) प्रोग्रामिंग
(D) जावा

Click to show/hide

Answer – A 

21. टीजी-37 ए निम्नलिखित फसल की एक किस्म है
(A) मूंगफली
(B) गेहूं
(C) पर्ल बाजरा
(D) मक्का

Click to show/hide

Answer –   A

22. अरहर (कबूतर मटर) को आमतौर पर के रूप में जाना जाता है।
(A) काला चना
(B) लाल चना
(C) बंगाल चना
(D) हरा चना

Click to show/hide

Answer – B 

23. मूंग के बीज में अंकुरण का प्रकार………. है
(A) एपिजील
(B) हाइपोगियल
(C) हाइपो-एपिंजील
(D) एपि-हाइपोगीयल

Click to show/hide

Answer –   D

24. सोयाबीन में……प्रतिशत प्रोटीन सामग्री होती है
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 10

Click to show/hide

Answer -C   

25. मूंगफली के बीज में सामान्य रूप से ……प्रतिशत प्रोटीन और …… प्रतिशत तेल पाया जाता है
(A) 20 और 45
(B) 25 और 45
(C) 30 और 50
(D) 35 और 50

Click to show/hide

Answer –   

Read Also :- 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *