HTET Level 2 (TGT) Exam Paper 3 December 2023 – Answer Key
HTET Level 2 (TGT) Exam Paper 3 December 2023 – Answer Key
HTET TGT Level 2 Exam Paper 3rd December 2023 (Answer Key) | HTET Level 2 (TGT) Exam Paper 3rd December 2023 with Answer Key – Board of School Education Haryana has successfully conducted the HTET TGT Level 2 examination on 3rd December 2023. HTET Level 2 (TGT – Trained Graduate Teacher) appeared in the morning shift examination. 3rd December 2023 HTET TGT Level 2 Exam Paper 3/12/2023 can check with answer key from the exam paper given below.
HTET Level 3 (PGT) Exam 2023 Answer Key
Name of Exam Body | Board of School Education, Haryana |
Exam Name | Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) |
HTET Exam date 2023 | PRT and TGT- 3 December 2023 |
PGT- 2 December 2023 | |
Mode of examination | offline |
Exam Time | TGT- 10 am to 12.30 pm |
PRT- 3 pm to 5.30 pm | |
PGT- 3 pm to 5.30 pm | |
official website | https://bseh.org.in/ |
HTET Level 2 (TGT) Exam Paper 3 December 2023 – Answer Key
भाग 1 – बाल विकास व शिक्षाशास्त्र (Child Development And Pedagogy)
1. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार बच्चों के संज्ञानात्मक विकास में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कारकों की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है ?
1) वॉयगोट्स्की
2) पियाजे
3) ब्रूनर
4) हल
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1 }
2. दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए कौन-सी शिक्षण सहायक सामग्री उपयोगी नहीं होगी ?
1) ब्रेल सामग्री
2) बोलती किताबें
3) फिल्म स्ट्रिप्स
4) उभरे हुए मानचित्र
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 3 }
3. वह शिक्षा जो ‘करके सीखने’ को बढ़ावा देती है और सीखने के लिए विद्यार्थियों की उनके वातावरण के साथ अंतःक्रिया सुनिश्चित करती है, वह कहलाती है :
1) विशिष्ट शिक्षा
2) प्रगतिशील शिक्षा
3) एकीकृत शिक्षा
4) समावेशी शिक्षा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 2 }
4. समावेशी शिक्षा से तात्पर्य है :
1) सामाजिक रूप से वंचित बच्चों के लिए शिक्षा
2) दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा
3) सामान्य एवं दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा
4) सभी बच्चों के लिए शिक्षा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 4 }
5. सामाजिक अधिगम के सन्दर्भ में कौन-सी शिक्षण-अधिगम रणनीति विद्यार्थियों के लिए सर्वाधिक उपयोगी हैं ?
1) क्षेत्र भ्रमण
2) भाषण
3) प्रयोग
4) मानसिक उद्वेलन
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1 }
6. निम्नलिखित में से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न नहीं है ?
1) मिलान प्रश्न
2) विश्लेषणात्मक प्रश्न
3) बहुवैकल्पिक प्रश्न
4) रिक्त स्थान प्रश्न
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 2 }
7. धीमी गति के अधिगमकर्ता के लिए कौन-सा शैक्षिक हस्तक्षेप उपयुक्त नहीं है?
1) त्वरण
2) उपचारात्मक शिक्षण
3) अभ्यास कार्य
4) सहकारी शिक्षण विधि
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1 }
8. जब एक बच्चे द्वारा सीखा जाने वाला पाठ लंबा और कठिन हो तथा उसमें समझ की जरूरत भी अधिक हो, तो सीखने की कौन-सी विधि उपयुक्त होगी ?
1) विराम विधि
2) पूर्ण विधि
3) अविराम विधि
4) प्रासंगिक विधि
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 2 }
9. किशोरावस्था में स्वीकृत सामाजिक व्यवहार पैटर्न के लिए सही कूट का चयन कीजिए:
(a) नेतृत्व कुशलता
(b) परानुभूति
(c) अहं – केन्द्रितता
(d) रूढ़िवादिता
कूट :
1) (a) एवं (b)
2) (b) एवं (d)
3) (a), (b) एवं (c)
4) (a), (c) एवं (d)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 3 }
10. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म अभिप्रेरणा के सिद्धांतों एवं उनके प्रतिपादकों के संबंध में सही नहीं है ?
अभिप्रेरणात्मक सिद्धांत – प्रतिपादक
1) मूल प्रवृत्ति सिद्धांत – एटकिंसन
2) आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत – मैसलो
3) प्रणोद सिद्धांत – वुडवर्थ
4) उपलब्धि अभिप्रेरणा सिद्धांत – मैक्लीलैंड
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1 }
11. निम्नलिखित में से कौन-सा बुद्धि का एक क्रियात्मक परीक्षण नहीं है?
1) कोह का ब्लॉक डिजाइन परीक्षण
2) एलेक्जेंडर का पास-एलॉंग परीक्षण
3) सेगुइन फॉर्म बोर्ड परीक्षण
4) स्टेनफोर्ड बिने परीक्षण
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 4 }
12. निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का एक सिद्धांत नहीं है ?
1) विकास आनुवंशिकता एवं पर्यावरण का उत्पाद है।
2) विकासात्मक पैटर्न पूर्वानुमेय होता है ।
3) विकास रैखिक पथ का अनुसरण करता है।
4) विकास सामान्य से विशिष्ट की ओर बढ़ता है।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 3 }
13. गैने के अनुसार, एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को किस उच्चतम स्तर के अधिग़म तक ले जाने का प्रयास करना चाहिए ?
1) संप्रत्यय अधिगम
2) समस्या समाधात अधिगम
3) नियम अधिगम
4) विभेदन अधिगम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 2 }
14. अधिगम को प्रभावित करने वाले निम्नलिखित कारकों के सही कूट का चयन कीजिए:
(a) अभिप्रेरणा
(b) अभिक्षमता
(c) अभिरुचि
(d) अवधान
कूट :
1) (c) एवं (d)
2) (a), (b) एवं (d)
3) (a) एवं (c)
4) (a), (b), (c) एवं (d)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 4 }
15. निम्नलिखित में से कौन-सी किशोरावस्था में सामाजिक विकास की एक सामान्य विशेषता नहीं है ?
1) माता-पिता के साथ सामंजस्यपूर्ण संबंध
2) नया सामाजिक समूहन
3) पहचान की खोज
4) वीर-पूजा
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 1 }
16. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक पर्यावरणीय कारकों के अन्तर्गत बच्चों के विकास को प्रभावित नहीं करता ?
1) पोषण
2) गर्भावस्था के दौरान माँ का मानसिक तनाव
3) दुर्घटनाएँ
4) अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 4 }
17. ‘उपयोग का नियम’ एवं ‘अनुपयोग का नियम’ थॉर्नडाइक के अधिगम सिद्धांत के अनुसार किस सीखने के नियम से संबंधित है ?
1) तत्परता का नियम
2) अभ्यास का नियम
3) प्रभाव का नियम
4) बहु प्रतिक्रिया का नियम
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 4 }
18. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता पियाजे द्वारा प्रतिपादित संज्ञानात्मक विकास सिद्धान्त की मूर्त संक्रियात्मक अवस्था से संबंधित नहीं है ?
1) उत्क्रमणीयता (पलटाव की क्षमता)
2) क्रमबद्धता
3) जीववाद
4) संरक्षण
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 3 }
19. अधिगम निर्योग्य बच्चों के लिए कौन-सा शिक्षण सूत्र लाभप्रद नहीं होगा ?
1) सरल से जटिल
2) अमूर्त से मूर्त
3) प्रत्यक्ष से अप्रत्यक्ष
4) ज्ञात से अज्ञात
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 2 }
20. कोह्लबर्ग के नैतिक विकास सिद्धांत की कौन-सी अवस्थाएँ पारम्परिक नैतिकता के स्तर से संबंधित नहीं है ?
(a) व्यक्तिवाद एवं विनिमय
(b) अच्छे अन्तर्वैयक्तिक संबंध
(c) सामाजिक व्यवस्था बनाए रखना
(d) सामाजिक अनुबंध और वैयक्तिक अधिकार
सही कूट का चयन कीजिए :
कूट :
1) (a) एवं (b)
2) (b) एवं (c)
3) (a) एवं (d)
4) (c) एवं (d)
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { 4 }
Read Also This