HTET Level 2 (TGT) Exam Paper 3 December 2023 – Answer Key | Page 2 of 3 | ExamSector
HTET Level 2 (TGT) Exam Paper 3 December 2023 – Answer Key

21. निम्नलिखित में से कौन-सा नियम आनुवंशिकता से संबंधित नहीं है ?
1) समानता का नियम
2) भिन्नता का नियम
3) प्रतिगमन का नियम
4) प्रगति का नियम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

22. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करता है ?
1) शिक्षक का शारीरिक रूप
2) शिक्षक का मानसिक स्वास्थ्य
3) शिक्षक का विषयवस्तु ज्ञान
4) शिक्षक का संप्रेषण कौशल

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

23. पियाजे के नैतिक विकास सिद्धांत के अनुसार, किशोरावस्था है :
1) नैतिक यथार्थवाद की अवस्था
2) बाधिक नैतिकता की अवस्था
3) परायत्त नैतिकता की अवस्था
4) स्वायत्त नैतिकता की अवस्था

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

24. वैयक्तिक भिन्नताओं के सन्दर्भ में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
1) कोई भी दो व्यक्ति बिलकुल एक समान नहीं होते।
2) वैयक्तिक भिन्नताएँ विशेषताओं के संबंध में विचलन हैं।
3) वैयक्तिक भिन्नताएँ अपनी समग्रता में व्यक्तियों को अलग करती हैं।
4) वैयक्तिक भिन्नताएँ केवल आनुवंशिकता का ही परिणाम होती हैं।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

25. अवधान एवं चिंतन जैसी मानसिक प्रक्रियाओं के द्वारा सीखना कहलाता है :
1) अनुकरणात्मक सीखना
2) गामक सीखना
3) संज्ञानात्मक सीखना
4) भावात्मक सीखना

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

26. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभावी अधिगम का एक सिद्धांत नहीं है ?
1) अभिप्रेरणा
3) वैयक्तिक पहुँच
3) निष्क्रिय उपस्थिति
4) प्रतिपुष्टि

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

27. सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन का सही अर्थ है :
(a) लगातार परीक्षाएँ लेना
(b) उपयुक्त अंतराल के बाद निरन्तर परीक्षाएँ लेना
(c) शैक्षिक तथा सह-शैक्षिक दोनों पक्षों का मूल्यांकन करना
(d) केवल शैक्षिक उपलब्धि मानना
सही कूट का चयन कीजिए:
कूट :
1) (b) एवं (d)
2) (b) एवं (c)
3) (a), (b) एवं (c)
4) (b), (c) एवं (d)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

28. एक अधिगम कठिनाई जो बच्चे के लिए वर्णों और शब्दों में अंतर करने में समस्या उत्पन्न करती है :
1) डिस्प्लास्टिसिया
2) डिस्लेक्सिया
3) डिस्ग्राफिया
4) डिस्कैलकुलियां

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

29. स्टर्नवर्ग के नितंत्रीय सिद्धांत में बुद्धि के किन तीन पहलुओं पर बल दिया गया है ?
(a) घटकीय
(b) अनुभवजन्म
(c) संक्रियात्मक
(d) संदर्भात्मक
सही कूट का चयन कीजिए :
कूट :
1) (a), (b) एवं (c)
2) (b), (c) एवं (d)
3) (a), (b) एवं (d)
4) (a), (c) एवं (d)

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

30. पैवलॉव के अनुबंधन सिद्धांत में स्वाभाविक एवं कृत्रिम उद्दीपकों के मध्य अनुबंधन को कौन-सा कारक धनात्मक रूप से प्रभावित नहीं करता है?
1) उद्दीपकों के प्रस्तुतीकरण का उपयुक्त समय
2) उद्दीपकों की पुनरावृत्ति
3) नियंत्रित वातावरण
4) प्रेरक की कमी

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

भाग – 2 भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) / Languages (Hindi & English)

हिन्दी (Hindi)

31. निम्न में से कौन-सा संधि शब्द अपने युग्म से सुमेलित नहीं है ?
1) अजंत – व्यंजन संधि
2) वयोवृद्ध – विसर्ग संधि
3) महौदार्य – वृद्धि स्वर संधि
4) तेजोपुंज – गुण स्वर संधि

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

32. किस विकल्प के शब्दों में वार्तनिक अशुद्धि नहीं है ?
1) सुधीजन, शताब्दी
2) साधूवाद, सुरसरी
3) शूभेषी, भार्यापति
4) चन्द्रमोलि, पुत्रेषणा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

33. वाक्यांश के लिए एकल शब्द के संबंध में कौन – सा युग्म असंगत है ?
1) जिसे वहन करना कठिन हो – दुर्विभाव्य
2) जिसे किसी ने न सूँघा हो – अनाघ्रात
3) कोई काम करने की इच्छा – चिकीर्षा
4) विजय प्राप्ति की तीव्र इच्छा – विजीगिषा

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

34. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘धनुष’ का पर्यायवाची नहीं हैं ?
1) चाप
2) कार्मुक
3) शरासन
4) कासार

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 4 }

35. ‘नीम हकीम खतरे जान’ उक्त लोकोक्ति का सही अर्थ है :
1) पहले स्वार्थ बाद में परमार्थ करना।
2) अल्पज्ञान ख़तरनाक होता है।
3) दोषी के साथ निर्दोष को सजा मिलना।
4) अत्यन्त धीरे काम चलना।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

36. किस क्रमांक ल में ‘कादंबरी – कादंबिनी’ शब्द-युग्म का क्रमशः सही अर्थ है ?
1) शराब, घटा
2) कुशल, सेवक
3) विनीत, बुराई
4) कुशल, पवित्र

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 1 }

37. संज्ञा के संबंध में कौन-सा कथन संगत नहीं है ?
1) व्यक्तिवाचक संज्ञाओं का प्रयोग सदैव (आदरार्थक के अतिरिक्त ) एकवचन में होता है।
2) देश, त्योहार, नदी उक्त व्यक्तिवाचक. संज्ञा के उदाहरण हैं।
3) ‘द्रव्यवाचक’ तथा ‘समूहवाचक’, जातिवाचक संज्ञा के ही भेद माने जाते हैं।
4) ‘विद्वत्ता’, ‘पांडित्य’ उक्त यौगिक भाववाचक संज्ञा के उदाहरण हैं।

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

38. विलोम शब्द के संबंध में कौन-सा युग्म असंगत है ?
1) घमण्डी – विनीत
2) चिरायु – दीर्घायु
3) तारुण्य – वार्धक्य
4) तेजस्वी – निस्तेज

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 2 }

39. उपसर्ग की दृष्टि से किस विकल्प का शब्द-युग्म असंगत है ? –
1) निर् – निराकरण, निरपराध
2) अनु – अनूदित, अन्वीक्षण
3) परा -परार्थ, पराश्रित
4) सु – सुदूर, सुकृत

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

40. सर्वनाम के संबंध में कौन-सा युग्म संगत नहीं है ?
1) मैंने आज ब्याकरण पढ़ा – पुरुषवाचक सर्वनाम
2) कमरे में कोई हँस रहा है – अनिश्चयवाचक सर्वनाम
3) इसी ने मेरी जिंदगी बचाई थी – प्रश्नवाचक सर्वनाम
4) वह स्वयं को सुधार रहा है – निजवाचक सर्वनाम

Click to show/hide

उत्तर ⇒ { 3 }

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2 3

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *