HTET (Level 3) Exam 18 Dec 2021 Part I (CDP) (Answer Key) | Page 2 of 2 | ExamSector
HTET (Level 3) Exam 18 Dec 2021 Part I (CDP) (Answer Key)

16. स्टेनफोर्ड-बिने बुद्धिलब्धि स्केल के अनुसार न्यून मानसिक मंदता वाले बालकों की बुद्धिलब्धि सीमा क्या होती है ?
(A) 52 से 67
(B) 36 से 51
(C) 20 से 35
(D) 20 से नीचे

Click to show/hide

Answer – ( A )

17. खेल के प्रत्याशित सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे ?
(A) कार्ल ग्रूस
(B) मैक्डूगल
(C) हर्बर्ट स्पेन्सर
(D) जी० स्टेनले हॉल

Click to show/hide

Answer – ( A )

18. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आदतों की विशेषताओं के संदर्भ में गलत कथन है ?
(A) आदत विशिष्ट स्थिति के लिए स्वतः प्रतिक्रिया है।
(B) आदत वंशानुक्रम से हासिल की जाती है।
(C) आदत अच्छी तरह से सीखा प्रदर्शन है।
(D) आदत केवल समान परिस्थितियाँ होने पर प्रदर्शित होती है।

Click to show/hide

Answer – ( B )

19. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त अधिगम के अन्तरण सिद्धान्तों से सम्बन्धित नहीं है ?
(A) मानसिक अनुशासन का सिद्धान्त
(B) रटन्त स्मृति का सिद्धान्त
(C) समान अवयव का सिद्धान्त
(D) सामान्यीकरण का सिद्धान्त

Click to show/hide

Answer – ( B )

20. निम्नलिखित में से कौन-सा थॉर्नडाइक के सम्बन्धवाद सिद्धान्त का अन्य नाम नहीं है ?
(A) उद्दीपक अनुक्रिया सिद्धान्त
(B) अधिगम का बंध सिद्धान्त
(C) अनुबंधित अनुक्रिया का सिद्धान्त
(D) प्रयास एवं त्रुटि का सिद्धान्त

Click to show/hide

Answer – ( C )

21. निम्नलिखित में से कौन-सा आधुनिक मनोविज्ञान का व्यावहारिक दृष्टिकोण है ?
(A) खुले व्यवहार पर ध्यान केन्द्रित करता है।
(B) संज्ञानात्मक क्रियाओं पर ध्यान केन्द्रित करता है।
(C) जैविक घटनाओं पर केन्द्रित है।
(D) पुरुष पूर्वाग्रह की आलोचना पर केन्द्रित है।

Click to show/hide

Answer – ( A )

22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मूलप्रवृत्तियों की विशेषताओं के संदर्भ में गलत कथन है ?
(A) मूलप्रवृत्ति जन्मजात होती है।
(B) मूलप्रवृत्ति बहुत शक्तिशाली होती है।
(C) मूलप्रवृत्ति अल्पकालिक होती है।
(D) मूलप्रवृत्ति मनोशारीरिक स्वभाव है।

Click to show/hide

Answer – ( C )

23. विचार, निर्णय लेने, भाषा और अन्य उच्च मानसिक प्रक्रिया से जुड़ी मानसिक गतिविधियों को कहा जाता है :
(A) दृश्य चित्र
(B) संज्ञान
(C) संप्रत्यय
(D) प्रस्ताव/साध्य

Click to show/hide

Answer – ( B )

24. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) अधिगम एक प्रक्रिया है न कि उत्पाद।
(B) अधिगम प्रक्रिया सदैव उद्देश्यपूर्ण होती है।
(C) अधिगम का क्षेत्र व्यापक होता है।
(D) मूलप्रवृत्ति एवं प्रतिक्षेप क्रियाओं के द्वारा होने वाले व्यवहार के परिवर्तन भी अधिगम माने जाते हैं।

Click to show/hide

Answer – ( A )

25. निम्नलिखित में से कौन-सा जे० पी० गिलफर्ड द्वारा प्रदत्त बुद्धि के त्रिविमिय प्रारूप के एक घटक विषयवस्तु का प्रकार नहीं है ?
(A) आकृतिक
(B) प्रणाली
(C) सांकेतिक
(D) व्यावहारिक

Click to show/hide

Answer – ( B )

26. निम्नलिखित में से कौन-सा स्मृति के तत्त्वों का सही तार्किक क्रम है ?
(A) अधिगम → पुनः स्मरण → धारण → पहचान
(B) पुनः स्मरण → अधिगम → धारण → पहचान
(C) अधिगम → पुनः स्मरण → पहचान → धारण
(D) अधिगम → धारण → पुनः स्मरण → पहचान

Click to show/hide

Answer – ( D )

27. सृजनशीलता के पोषण एवं संवर्द्धन के लिए मस्तिष्क उद्वेलन विधि का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) टॉरेन्स
(B) मायर्स
(C) ऑसबर्न
(D) गॉर्डन

Click to show/hide

Answer – ( C )

28. निम्नलिखित में से कौन-सा दबी हुई भावनात्मक ऊर्जा को निकालने का सही – तरीका नहीं है ?
(A) स्थानापन्न प्रतिक्रियाएँ
(B) विस्थापन
(C) प्रतिगमन
(D) आत्म करुणा

Click to show/hide

Answer – ( D )

29. निम्नलिखित में से मन का कौन-सा स्तर पूर्णतया सुखवादी और सुख प्राप्ति के अनु सिद्धान्तों द्वारा निर्देशित होता है ?
(A) इदम्
(B) अहम्
(C) परा अहम्
(D) पित्त प्रकृति

Click to show/hide

Answer – ( A )

30. मनोविश्लेषणात्मक विधि के जनक कौन थे ?
(A) जे० बी० वाटसन
(B) विल्हेल्म वुण्ट
(C) सिगमण्ड फ्रायड
(D) जे० एम० कैटल

Click to show/hide

Answer – ( C )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pages: 1 2

Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *