Q16. ‘बुद्धि का आर्मी- अल्फा परीक्षण’ एक प्रकार है :
(1) शाब्दिक समूह परीक्षण का
(2) अशाब्दिक समूह परीक्षण का
(3) शाब्दिक वैयक्तिक परीक्षण का
(4) अशाब्दिक वैयक्तिक परीक्षण का
Click to show/hide
Q17. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
मूल प्रवृत्ति – संवेग
(1) पलायन – भय
(2) अपकर्षण – क्रोध
(3) जिज्ञासा – आश्चर्य
(4) शरणागति – विषाद
Click to show/hide
Q18. निम्नलिखित में से कौन-सा सहकारी अधिगम का तत्व नहीं है ?
(1) बड़ा समूह
(2) विद्यार्थियों की अंतःक्रिया
(3) अन्योन्याश्रितता
(4) वैयक्तिक एवं सामूहिक जिम्मेदारी
Click to show/hide
Q19. शैल्डन ने सभी मनुष्यों को शारीरिक आयाम पर विभिन्न श्रेणियों में विभक्त किया है। व्यक्तित्व अध्ययन की यह कौन-सी विधि है ?
(1) शीलगुण विधि
(2) मनोविश्लेषण विधि
(3) प्रारूप ( प्रकार ) विधि
(4) मूल प्रवृत्ति विधि
Click to show/hide
Q20. निम्नलिखित में से कौन-सी व्यक्तित्व मापन की एक प्रक्षेपी तकनीक है ?
(1) खेल एवं ड्रामा
(2) साक्षात्कार
(3) आत्मकथा
(4) अवलोकन
Click to show/hide
Q21. मोहन का व्यक्तित्व एवं बुद्धि लब्धि सोहन से भिन्न है। ये भिन्नताएँ क्या कहलाती हैं ?
(1) अंतर्वैयक्तिक भिन्नताएँ,
(2) अपेक्षित भिन्नताएँ
(3) अन्तः वैयक्तिक भिन्नताएँ
(4) निरीक्षित भिन्नताएँ
Click to show/hide
Q22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जन्मजात अभिप्रेरक नहीं है ?
(1) भूख
(2) नींद
(3) दर्द परिहार
(4) उपलब्धि
Click to show/hide
Q23. बच्चों में सृजनात्मकता का विकास करना, विकास के किस आयाम से संबंधित है ?
(1) शारीरिक
(2) मानसिक
(3) सामाजिक
(4) नैतिक
Click to show/hide
Q24. ‘संकेत भाषा’ किस प्रकार के दिव्यांग बच्चों के लिए प्रयोग में लायी जाती है ?
(1) श्रवण असमर्थ
(2) दृश्य असमर्थ
(3) चलन असमर्थ
(4) भाषा असमर्थ
Click to show/hide
Q25. निम्नलिखित में से कौन-सी अधिगमकर्ता केन्द्रित शिक्षण अधिगम व्यूहरचना नहीं है ?
(1) सहकारी अधिगम
(2) समस्या समाधान
(3) व्याख्यान
(4) प्रायोजना
Click to show/hide
Q26. ‘बुद्धि का त्रिविमीय सिद्धांत’ किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
(1) स्टेनफोर्ड
(2) स्टर्नबर्ग
(3) स्पीयरमैन
(4) गिलफोर्ड
Click to show/hide
Q27. वृद्धि एवं विकास उत्पाद हैं :
(1) आनुवंशिकता के
(2) वातावरण के
(3) आनुवंशिकता एवं वातावरण दोनों के
(4) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Q28. अधिगमकर्ता की अभिवृत्ति, अभिरुचि, उपलब्धि एवं अधिगम शैली में अंतर कौन-सी विभिन्नताओं की द्योतक हैं ?
(1) सामाजिक विभिन्नताएँ
(2) अधिगम विभिन्नताएँ
(3) संवेगात्मक विभिन्नताएँ
(4) वैयक्तिक विभिन्नताएँ
Click to show/hide
Q29. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य ‘टॉरेन्स के सृजनात्मक परीक्षण से संबंधित नहीं है ?
(1) असाधारण उपयोग संबंधी कार्य
(2) युग्मों के मध्य नवीन संबंध से संबंधित कार्य
(3) उत्पाद उन्नति संबंधी कार्य
(4) ‘पूछो एवं अनुमान लगाओ’ संबंधी कार्य
Click to show/hide
Q30. अधिगम का अन्तर्दृष्टि सिद्धांत अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
(1) रचनात्मक सिद्धांत
(2) सामाजिक अधिगम सिद्धांत
(3) गेस्टाल्ट सिद्धांत
(4) अभिप्रेरणा सिद्धांत
Click to show/hide