हाइड्रोकार्बन तथा हाइड्रोकार्बन का वर्गीकरण (Hydrocarbons and its Classification in Hindi)
Hydrocarbons and its Classification in Hindi
- कार्बन एवं हाइड्रोजन के संयोग से बनने वाले कार्बनिक यौगिकों को हाइड्रोकार्बन कहा जाता है। पेट्रोलियम, हाइड्रोकार्बन का प्रमुख प्राकृतिक स्रोत है। हाइड्रोकार्बन को दो वर्गों में विभाजित किया गया है-
- ऐलिफैटिक हाइड्रोकार्बन (Aliphatic Hydrocarbons)
- एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (Aromatic Hydrocarbons)
हाइड्रोकार्बन का वर्गीकरण ( Classification of Hydrocarbons )
{ *सामान्य विज्ञान* } General Science Notes :- यहाँ क्लिक करें ! |
Hydrocarbons and its Classification in Hindi FAQ –
1. मेथेन में बन्ध कोण का मान होता है
(क) 109°28
(ख) 120°
(ग) 180°
(घ) 105°
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (क) 109°28 }
2. C5H10 हाइड्रोकार्बन है
(क) पेन्टेन
(ख) पेन्टीन
(ग) पेन्टाइन
(घ) पेन्टा डाइईन
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (ख) पेन्टीन }
3. फ्रियॉन-11 का अणुसूत्र है
(क) CFCl3
(ख) C2F2Cl4
(ग) CF2Cl2
(घ) C2F4Cl
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (क) CFCl3 }
4. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है ?
(क) नियोप्रीन
(ख) 1,3-ब्युटाडाइईन
(ग) आइसोप्रीन
(घ) ब्युना–N
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (ग) आइसोप्रीन }
5. कार्बन का कौनसा अपररूप विद्युत का सुचालक होता है?
(क) हीरा
(ख) ग्रेफाइट
(ग) फुलरीन
(घ) कोक
उत्तर ⇒ ???????
प्रश्न 1. एल्केन, एल्कीन एवं एल्काइन श्रेणी का सामान्य सूत्र लिखिए।
उत्तर- एल्केन CnH2n+2, एल्कीन CnH2n, एल्काइन CnH2n-2
प्रश्न 2. हाइड्रोकार्बन कौनसे दो तत्वों से निर्मित होते हैं ?
उत्तर- हाइड्रोकार्बन, कार्बन तथा हाइड्रोजन तत्वों से निर्मित होते हैं।
प्रश्न 3. IUPAC का पूरा नाम लिखिए।
उत्तर- IUPAC का पूरा नाम International Union of Pure and Applied Chemistry (शुद्ध एवं अनुप्रयुक्त रसायन का अन्तर्राष्ट्रीय संघ) होता है।
प्रश्न 4. वल्कनीकरण की परिभाषा दीजिए।
उत्तर- प्राकृतिक रबर की गुणवत्ता, तनन सामर्थ्य एवं प्रत्यास्थता बढ़ाने के लिए इसे सल्फर (S) के साथ गर्म करते हैं, इस प्रक्रिया को वल्कनीकरण कहते हैं ।
Read Also This