Indian Air-Force Y-Group Model Paper In Hindi
26. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौनसा है?
(a) श्रीलंका
(b) बोर्नियो
(c) ग्रीनलैण्ड
(d) मारिशिया
Click to show/hide
Answer = C
27. देवधर ट्रॉफी किस खेल से जुड़ी है:
(a) फुटबॉल
(b) हॉकी
(c) क्रिकेट
(d) वेट लिफाटेंग
Click to show/hide
Answer = C
28. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
(a) सुभाष चन्द्र बोस
(b) सरदार भगत सिंह
(c) महात्मा गाँधी
(d) सरदार पटेल
Click to show/hide
Answer = C
29. अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति कौन था ?
(a) इब्राहिम लिंकन
(b) वाशिंगटन
(c) एंडरसन
(d) जार्ज डब्लू बुश
Click to show/hide
Answer = B
30. वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुसार भारत का जनसंख्या घनत्व है:
(a) 381 व्यक्ति/ वर्ग कि.मी.
(b) 383 व्यक्ति/ वर्ग कि.मी.
(c) 385 व्यक्ति/ वर्ग कि.मी.
(d) 382 व्यक्ति/ वर्ग कि.मी.
Click to show/hide
Answer = D
31. बिशमिल्ला खाँ किस वादक यन्त्र से जुड़े हुऐ थे?
(a) शहनाई
(b) बांसुरी
(c) तबला
(d) सन्तूर
Click to show/hide
Answer = A
32. भारत चीन के मध्य कौनसी सीमा रेखा है?
(a) डूरंड
(b) रैड क्लियान
(c) मैकमाहन
(d) 37 वीं समान्तर रेखा
Click to show/hide
Answer = C
33. 1857 के स्वतन्त्रताप संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(a) विलियम बैंटिंग
(b) लार्ड केनिंग
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड डफरिन
Click to show/hide
Answer = B
निर्देश : कुछ दोस्त किसी एक बेंच पर बैठे हुए हैं। अनिल, अनिता के निकट बैठा है तथा अजय, रेखा के निकट बैठा है। रेखा, अमित के साथ नहीं बैठी हुई है, अमित बेंच के बायें सिरे पर तथा अजय दायें हाथ की ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। अनिल, अनिता के दायें तथा अमित के दायीं तरफ बैठा है। अनिल और अजय एक साथ बैठे हैं। उपरोक्त बैठक व्यवस्था के आधार पर अधोलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
34. अजय ………… के बीच बैठा है।
(a) रेखा और अनिता
(b) अनिल और अमित
(c) अमित और रेखा
(d) अनिल और रेखा
Click to show/hide
Answer = D
35. मध्य में कौन बैठा है?
(a) अमित
(b) अनिल
(c) रेखा
(d) अजय
Click to show/hide
Answer = B
Indian Air-Force Y-Group Model Paper In Hindi
36. आखिरी दायें छोर पर कौन बैठा है?
(a) अमित
(b) अजय
(c) अनिता
(d) रेखा
Click to show/hide
Answer = D
37. अमित किस स्थान पर बैठा है?
(a) दाएँ से दूसरे स्थान पर
(b) बायें से दूसरे स्थान पर
(c) आखिरी बायें छोर पर
(d) आखिरी दायें छोर पर
Click to show/hide
Answer = C
निर्देश कौनसा सहा विकल्प प्रश्न चिन्ह का स्थान ले सकता है?
38. 1.57 (?), 19
( a ) 30
(b) 95
(c)105
(d) 115
Click to show/hide
Answer = D
39. यदि ‘E’–22 तथा ‘BED’ = 70 के तुल्य हैं, तो ‘BREAD’ का तुल्य ………. है।
(a)30
(b)95
(c)105
(d)/15
Click to show/hide
Answer = B
40. 2, 4 , 6 , ( ? ) , 10 .
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Click to show/hide
Answer = B
41. किसी खास कूट में ‘EAT’ को ‘318’ की तरह लिखा जाता है तथा ‘CHAIR’ को ‘24156’ की तरह तो ‘TEACHER’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(a)8313426
(b)8312436
(c)8321436
(d)8312346
Click to show/hide
Answer = B
निर्देश : निम्न प्रश्नों में चार विकल्पों में से जो वह सम्बन्ध बताता है जो कि :: के बायीं तरफ के पदों के सम्बन्ध के समान हो उसे भरिये।
42. ईटान : अरुणाचल प्रदेश ::
(a) इम्फाल : त्रिपुरा
(b) कटक : उड़ीसा
(c) कानपुर : उत्तर प्रदेश
(d) कोहिमा : नागालैंड
Click to show/hide
Answer = D
43. फूलगुच्छ , फूल ::
(a) जेल : चोर .
(b) हार : धागा
(c) माला : मोती
(d) पार्टी : मोमबत्तियाँ
Click to show/hide
Answer = C
44. एक पुस्तक के मूल्य को 20% घटाने पर वह पुस्तक 112 रूपये में प्राप्त होती है। पुस्तक का प्रारभिक मूल्य, रूपयों में, है –
(a) 92
(b) 132
(c) 134.40
(d) 140
Click to show/hide
Answer = D
45. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या में और के बीच में है?
(a) 02
(b)
(c):
(d):
Click to show/hide
Answer = B
46. किसी व्यक्ति के पास क्रमशः 24 m, 36m, 48m और 72 m लंवाई की चार छड़े हैं। यह व्यक्ति इन चारों छड़ों में से हर-एक छड़ से समान लंबाई के टुकड़ें काटना चाहता है। यदि टुकड़ें काटने पर कोई अंश वेकार न किया जाए तो कुल टुकड़ों की न्यूनतम संख्या क्या होगी?
(a)10
(b)15
(c)209
(d)25
Click to show/hide
Answer = B
47. पाँच वर्ष पहले, मंजुला अपने पुत्र तरुण से सात गुणा बड़ी थी, और पाँच साल बाद उसकी आय तरुण की आयु से तीन गुनी रहेगी, तो मंजुला की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 40 वर्षों में
(b) 45 वर्षों में
(c)35 वर्षों में
(d) 50 वर्षों में
Click to show/hide
Answer = A
48. 6000 रु. पर चक्रवृद्धि ब्याज की प्रति वर्ष 10% दर से वर्ष का कितना ब्याज होगा जबकि प्रत्येक 6 मास में उसे चक्रवृद्धि किया जाता है ?
(a) 1260 रू.
(b) 630 रू.
(c) 615 रू.
(d) 600 रू.
Click to show/hide
Answer = A
Read Also This