जाति तथा समष्टि में अन्तर
जाति तथा समष्टि में अन्तर
jaati tatha samashti mein antar
जाति (Species) जीवधारियों का ऐसा समूह जो | समष्टि (Population) |
1. प्रकृति में परस्पर संकरण (Cross) द्वारा जनन या सन्तान उत्पन्न कर सकता है, जाति कहलाता है। | 1. एक ही जाति का वह समूह जो किसी निश्चित क्षेत्र या वातावरण में रहता है उसे समष्टि (Population) कहते हैं। |
2. जाति में जीवों की संख्या प्राकृतिक रूप से लगभग निश्चित रहती है। | 2. समष्टि में जीवों की संख्या अस्थिर रहती है। |
⇒ Latest प्रश्न उत्तर के लिए यहाँ क्लिक करें ! :– Click Here
animal kingdom question and answer in hindi
1. पादप वर्गीकरण की लीनियस पद्धति आधारित है-
(A) आकारिकी एवं शारीरिकी लक्षणों पर
(B) विकास के प्रकार पर
(C) पुष्पीय लक्षणों पर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (A) आकारिकी एवं शारीरिकी लक्षणों पर }
2. ICBN का अर्थ है-
(A) इंटरनेशनल कोड ऑफ बोटेनिकल नोमेनक्लेचर
(B) इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ बोटेनीकल नेम्ज
(C) इंडियन कोड ऑफ बोटेनिकल नोमेक्लेचर
(D) इंडियन कॉमेस ऑफ बायोलॉजीकल मेम्ज
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (A) इंटरनेशनल कोड ऑफ बोटेनिकल नोमेनक्लेचर }
3. वर्गिकी पदानुक्रम में प्रजाति से जगत की और जाने पर समान लक्षणों की संख्या-
(A) घटेगी
(B) बढ़ेगी
(C) सम्मान रहेगी
(D) बढ़ भी सकती है व घट भी सकती है।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (C) सम्मान रहेगी }
4. पाँच जगत् वर्गीकरण पद्धति प्रतिपादित की थी-
(A) आर. एच. व्हीटेकर ने
(C) कार्ल बी ने
(B) कोपलैण्ड ने
(D) ई. हेकल ने।
Click to show/hide
उत्तर ⇒ { (A) आर. एच. व्हीटेकर ने }
5. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सही नहीं है-
(A) पादफलय में शुष्पीकृत, प्रेस किए गए परिरक्षित पादप नमूने होते है।
(B) वानस्पतिक उद्यान, सन्दर्भ के लिए जीवित पादपों का संग्रहण है
(C) संग्रहालय, पादपों और जन्तुओं की तस्वीरों का संग्रहण है
(D) कुंजी नमूनों को पहचानने के लिए एक वर्गिकी सहायक है।
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
Read Also This