January 2020 Current Affairs in Hindi
करेंट अफेयर्स जनवरी 2020
- • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस राज्य में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (AFSPA) को 6 महीनों के लिये बढ़ा दिया है- नागालैंड
- • हाल ही में इसरो ने मिशन गगनयान के लिए भारतीय वायुसेना से जितने लोगों को चुना है- चार
- • यूनिसेफ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जिस देश में नववर्ष 2020 के अवसर पर सबसे अधिक बच्चों का जन्म हुआ है– भारत
- • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में जिस राज्य में DRDO की पांच प्रयोगशालाओं का उद्घाटन किया गया- कर्नाटक
- • जिस फिल्म को 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन चुने जाने के लिए बेस्ट फीचर फिल्म की श्रेणी में शामिल किया गया है- The Last Colour
- • हाल ही में जिस देश ने कोरल रीफ को प्रदूषित होने से बचाने के लिए देश में सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- पलाऊ
- • श्रम मंत्रालय ने कर्मचारियों की शिकायतों के समाधान और जमीनी स्तर पर श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिस नाम से पोर्टल लॉन्च किया है- संतुष्ट
- • आरबीआई ने हाल ही में जिस नाम से एक मोबाइल ऐप जारी किया है जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग भी करेंसी नोट का मूल्य जान सकेंगे- मनी
- • बिहार सरकार ने जिस पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती (28 दिसंबर) को हर साल राजकीय समारोह के रूप में मनाने के फैसले को मंज़ूरी दे दी है- अरुण जेटली
- • रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) को जिस वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तक सेवा देने के लिये नियमों में संशोधन किया है-65 वर्ष
- • वह राज्य सड़क परिवहन कारपोरेशन जिसने महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘दामिनी’ नामक हेल्पलाइन लांच की- उत्तर प्रदेश
- • हाल ही में जिसे संगीत कलानिधि पुरस्कार से सम्मानित किया गया- एस. सौम्या
- • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सामाजिक कल्याण योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने हेतु बड़े पैमाने पर उपग्रह संचार तकनीक का उपयोग शुरू किया है- राजस्थान सरकार
- • भारतीय अंडर-19 टीम के साथ विश्व कप खेल चुके मनजोत कालरा को उम्र धोखाधड़ी मामले में रणजी ट्राफी खेलने से जितने साल के लिए निलंबित कर दिया गया है- एक साल
- • पूर्व विश्व चैम्पियन मीराबाई चानू ने अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) द्वारा जारी ओलंपिक क्वालीफायर रैंकिंग सूची में जिस स्थान बरकरार रखा- आठवें
- • इंडियन रेलवे ने ‘रेलवे सुरक्षा बल’ का नाम बदलकर यह नाम रखा है- भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
- • भारतीय महिला हाकी टीम की जिस खिलाड़ी ने हाल ही में घुटने की चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय हाकी से संन्यास की घोषणा की- सुनीता लाकड़ा
- • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव को हाल ही में जितने वर्ष का कार्य विस्तार दिया गया- एक वर्ष
- • भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने-अपने परमाणु ठिकानों की सूची का आदान प्रदान किया- पाकिस्तान
- • भारतीय रेल ने सभी प्रकार की सुविधाओं हेतु एकीकृत हेल्पअ लाइन नम्ब र यह जारी किया है-139
- • वह फिल्म जिसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2020 में सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया – 1917
- • वह खिलाड़ी जो एक ओवर में 6 छक्के मारने वाला विश्व का सातवां बल्लेबाज बना – लियो कार्टर
- • इस दिन प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया जाता है – 04 जनवरी
- • वह भारतीय ऑल-राउंडर जिसने 04 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की – इरफ़ान पठान
- • मीडिया संस्थानों की संख्या जिनके लिए सरकार द्वारा पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ की घोषणा की गई है – 30
- • ईरानी जनरल जिसे हाल ही में अमेरिका द्वारा ड्रोन से मिसाइल हमले में निशाना बनाया गया – जनरल कासिम सुलेमानी
- • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिस नाम से हेल्पलाइन लॉन्च की गई – ‘दामिनी’
- • सावित्रीबाई फुले की 189वीं जयंती इस दिन मनाई गई – 03 जनवरी
- • वह वैज्ञानिक जिसे वर्ष 2020 के इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – आर. रामानुजम
- • उमारो सिस्सोको हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति चुने गये हैं – गिनी बिसाऊ
- • देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार के जिस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की– इन्द्रधनुष 2.0
- • ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जिस वनीय प्रजाति की आधी आबादी समाप्त होने का दावा किया गया है– कोआला
- • जिस राज्य में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी– कर्नाटक
- • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता– पी. मंगेश चन्द्रन
- • केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने राज्यों के लिए 5,908 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है- सात
- • सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में जितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है-10 मीटर
- • वह राज्य जिसके पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का नोएडा कैलाश अस्पताल में हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया– कर्नाटक
- • जिस देश ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बाद घोषणा की है वो 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू की गईं पाबंदियों का पालन अब नहीं करेगा- ईरान
- • हाल ही में जिस राज्य ने अपने भूमि रिकॉर्ड को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेब पोर्टल से एकीकृत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है– महाराष्ट्र
- • तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और अन्नाद्रमुक के जिस वरिष्ठ नेता का हाल ही में निधन हो गया– पी एच पांडियन
- • वह स्थान जिसपर भारत का पहला कछुआ पुनर्वास केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है– भागलपुर
- • भारत के जिस पड़ोसी देश ने तटीय इलाकों में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- बांग्लादेश
- • अमेरिकी एयरस्ट्राइक में ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने जिसको कुद्स फोर्स का नया प्रमुख नियुक्त किया है– इस्माइल कानी
- • निर्भया मामले में जितने आरोपियों को कोर्ट द्वारा 22 जनवरी 2020 को फांसी दिए जाने के लिए डेथ वारंट जारी किया गया है– चार
- • वह व्यक्ति जिसपर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रन्थ’ का हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया गया– नरेंद्र मोदी
- • हाल ही में द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency) की छठी बैठक का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली
- • वह राज्य सरकार जिसने कुशल एवं प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नौकरी खोजने में मदद करने के उद्देश्य से रोज़गार संगी एप (Rojgaar Sangi app) लॉन्च किया है– छत्तीसगढ़ सरकार
- • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तपेदिक के निदान हेतु जिस देश के स्वदेशी उपकरण ट्रूनाट (TrueNat) को सार्वजनिक करने की स्वीकृति दी- भारत
- • भारत और जिस देश ने बांग्लादेश के किस संस्थापक पर फिल्म बनाने हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं- शेख मुजीबुर रहमान
- • अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के साथ पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये- चीन
- • हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति द्वारा संवैधानिक सुधारों की घोषणा किये जाने पर प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सहित इस्तीफ़ा दे दिया– रूस
- • जिस ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि वह भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए एक बिलियन डॉलर का निवेश करेगी– अमेज़न
- • भारत सरकार द्वारा ईंधन संरक्षण के लिए जागरुकता फ़ैलाने हेतु जिस नाम से एक अभियान आरंभ किया गया है– सक्षम
- • सेना दिवस 2020 के अवसर पर पुरुष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी का यह नाम है– कैप्टन तान्या शेरगिल
- • वह शतरंज खिलाड़ी जिसने हाल ही में सर्वाधिक बाजियों में अजेय रहने का नया रेकॉर्ड बनाया- मैगनस कार्लसन
- • बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का घोषणा किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल जितने खिलाड़ियों का नाम शामिल है-27
- • भारत और जिस देश के तटरक्षक बलों के बीच ‘सहयोग-कैजिन’ अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है– जापान
- • राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिस शहर में किया गया है– लखनऊ
- • वह देश जिसने हाल ही में ‘अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है– तिब्बत
- • रूस के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा जिसे देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है– मिखाइल वी. मिशुस्तिन
- • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में जिस तोप की 51वीं यूनिट को सेना में शामिल किया गया- के-9 वज्र
- • जिस जनजातीय समुदाय के लोगों के शरणार्थियों को त्रिपुरा में बसाने के लिए गृह मंत्री द्वारा हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये- ब्रू-रियांग
- • हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को जो स्थान मिला है-84
- • हाल ही में अमेरिका और जिस देश के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनज़र तेहरान में आयोजित होर्मुज़ पीस इनिशिएटिव (Hormuz Peace Initiative) में भारत द्वारा भागीदारी दर्ज की गई- ईरान
- • इसरो ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से एरियन-5 प्रक्षेपण यान के माध्यम से जिस संचार उपग्रह को हाल ही में प्रक्षेपित कर दिया है- जीसैट-30
- • भारतीय सेना ने 1965 और जिस साल की लड़ाई में हिस्सा ले चुके बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह विशेष पेंशन देने का प्रस्ताव किया है-1971
- • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) की रैंकिंग के अनुसार, जिस राज्य का शहर मलप्पुरम, विश्व के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में से एक हैं– केरल
- • राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है- डॉ. मिहिर शाह
- • जिस लेफ्टिनेंट जनरल को एक बार फिर भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है- गिरीश कुमार
- • भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शंघाई सहयोग संगठन के जितने अजूबों में शामिल किया गया है-08
इने भी जरूर पढ़े –
सभी राज्यों का परिचय हिंदी में।
राजस्थान सामान्य ज्ञान ( Rajasthan Gk )
Read Also This