क्रांतिक कोण (Critical Angle) किसे कहते हैं ?
Karanti kon kise kahte hai
उत्तर ⇒ जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में प्रवेश करती है, तो वह अभिलंब से परे हटती है अर्थात् विरल माध्यम में बना अपवर्तित कोण (∠r) सघन माध्यम में बने आपतित कोण (∠i) से बड़ा होता है। यदि विरल माध्यम में बना अपवर्तित कोण एक समकोण के समान हो जाए तो इसके सापेक्ष सघन माध्यम में बना आपतित कोण, क्रांतिक कोण कहलाता है।
Or
सघन माध्यम में उस विशेष आपतन कोण को, जिसके लिए विरल माध्यम में संगत अपवर्तन कोण (Corresponding Angle of Refraction) 90° होता है, उसे क्रांतिक कोण कहते हैं। इसे “C” से प्रदर्शित करते हैं|
क्रांतिक कोण का मान
- कांच-वायु के लिए क्रांतिक कोण का मान 41.4° होता है।
- जल-वायु के लिए क्रांतिक कोण का मान 48.3° होता है।
- हीरा-वायु के लिए क्रांतिक कोण का मान 24.4° होता है।
अतः स्पष्ट है कि क्रांतिक कोण का मान अलग-अलग माध्यमों के लिए अलग अलग होता है।
क्रांतिक कोण का मान लाल रंग के लिए सबसे अधिक तथा बैगनी रंग के लिए सबसे कम होता है।
क्रांतिक कोण (Critical Angle) के लिए अपवर्तन कोण का मान 90° होता हैं।
क्रांतिक कोण का सूत्र
क्रांतिक कोण को स्नेल के नियम से ज्ञात कर सकते है
स्नेल के नियम से अपवर्तनांक (Refractive)
- Refractive = {sin(i)} / {sin(r)}
यहां पर r यानी अपवर्तन कोण का मान 90° रखें तो i यानी आपतन कोण का मान ज्ञात कर सकते है
इने भी जरूर पढ़े –
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Subjective Q-A in Hindi
- { All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi
- { All Post*} सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi