ऊर्जा संरक्षण का नियम (Law of Conservation of Energy)
Law of Conservation of Energy in Hindi
- ऊर्जा का न तो निर्माण होता है न विनाश अर्थात विश्व की कुल ऊर्जा नियत रहती है। ऊर्जा का केवल एक रूप से दुसरे रूप में रूपान्तरण होता है | जब भी ऊर्जा किसी रूप में लुप्त होती है ठीक उतनी ही ऊर्जा अन्य रूपों में प्रकट हो जाती है | यह ऊर्जा संरक्षण का नियम कहलाता है।
प्रमुख उदाहरण –
- बांध के भरे हुए जल में संचित स्थितिज ऊर्जा जल के किसी ऊँचाई से गिरने पर गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती है । बहते हुए जल की गतिज ऊर्जा टर्बाइन के घूर्णन के कारण घूर्णन गतिज ऊर्जा में बदल जाती है । टरबाइन के शाफ्ट से जुड़ी कुंडली चुम्बकीय क्षेत्र में घूमती है और ये टरबाइन की घूर्णन गतिज ऊर्जा को विद्द्युत ऊर्जा में बदलती है ।
- घरों में बल्ब या ट्यूवलाइट, विद्द्युत ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में, विद्द्युत ओवन, हीटर, इस्तरी अथवा सोल्डर आयरन, विद्द्युत ऊर्जा को ऊष्मीय ऊर्जा में तथा विद्द्युत पम्प अथवा मोटर विद्द्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलते हैं ।
- एक विद्द्युत सेल रासायनिक ऊर्जा को, सौर सेल प्रकाश ऊर्जा को व तापयुग्म ऊष्मीय ऊर्जा को विद्द्युत ऊर्जा में बदलता है ।
- माइक्रोफोन, ध्वनि ऊर्जा को विद्द्युत ऊर्जा तथा लाउड स्पीकर, विद्द्युत ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में बदलता है ।
- ऊष्मा इंजन, ऊष्मीय ऊर्जा को कार्य (यांत्रिक ऊर्जा ) में बदलता है और घर्षण के विरुद्ध किया गया कार्य ऊष्मीय ऊर्जा में बदलता है ।
ऊर्जा का रूपान्तरण –
1. उपकरण :- सौर सेल
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में
2. उपकरण :- डायनेमो
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में
3. उपकरण :- विद्युत् मोटर
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
4. उपकरण :- माईक्रोफोन
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- ध्वनि ऊर्जा जो विद्युत् ऊर्जा में
5. उपकरण :- लाउडस्पीकर
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- विद्युत् ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
6. उपकरण :- सितार
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- यांत्रिक ऊर्जा को ध्वनि ऊर्जा में
7. उपकरण :- बल्ब/ट्यूब लाईट/हीटर का जलना
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- विद्युत् ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में
8. उपकरण :- मोमबती का जलना
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा
9. उपकरण :- कोयले का जलना
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- रासायनिक ऊर्जा को ऊष्मा ऊर्जा में
10. उपकरण :- विद्युत् सेल
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- रासायनिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में
11. उपकरण :- इंजन
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- ऊष्मा ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
12. उपकरण :- प्रकाश विद्युत् सेल
- ऊर्जा का रुपान्तरण :- प्रकाश ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में
इने भी जरूर पढ़े –
भौतिक विज्ञान ( Physics ) Notes PDF |
[**भौतिक विज्ञान**] Physics Notes |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
Physics Questions in Hindi
1.सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है-
(a) शनि
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) प्लूटो [Bihar Polytechnic 2007]
Click to show/hide
2.निम्नलिखित में से कौन-सा एक तारा पृथ्वी के सर्वाधिक समीप है ?
(a) ध्रुवतारा
(b) धूमकेतु
(c) सूर्य
(d) लुब्धक
Click to show/hide
3.मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं ?
(a) उल्का
(b) धूमकेतु
(c) उल्का पिण्ड
(d) क्षुद्र ग्रह
Click to show/hide
4. ‘हैली’ का धूमकेतु सूर्य की परिक्रमा करता है
(a) 40 वर्षों में
(b) 46 वर्षों में
(c) 60 वर्षों में
(d) 76 वर्षों में
Click to show/hide
5. मनूष्य ने पहली बार किस वर्ष चांद पर कदम रखा ?
(a) 1963 ई०
(b) 1965 ई०
(c) 1969 ई०
(d) 1972 ई०
Click to show/hide
6.अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग दिखाई देता है
(a) नीला
(b) लाल
(c) सफेद
(d) काला
Click to show/hide
7. ‘लाल ग्रह’ (Red Planet) के नाम से जाना जाता है
(a) बुध
(b) शुक्र
(b) शक
(c) मंगल
(d) शनि [Utt.B.Ed. 2013]
Click to show/hide
8.पृथ्वी सूर्य का एक चक्कर कितने समय में पूरा करती है ?
(a) 360 दिन
(b) 364 दिन
(c) 365.25 दिन
(d) 24 घंटे
Click to show/hide
9. पेरिस स्थित अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ (IAU) के माइनर प्लेनेट सेंटर ने प्लूटो को कौन-सा नया दिया है ?
(a) 134340
(b) 238380
(c) इरिस
(d) निक्स
Click to show/hide
10.मिथेन जिसके वायुमंडल में उपस्थित है, वह है
(a) चन्द्रमा
(b) सूर्य
(c) बृहस्पति
(d) मंगल [UPPSC, 2010]
उत्तर :- ?????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
[**भौतिक विज्ञान**] Physics Notes के लिए यहाँ क्लिक करें !
आशा है आपको यह Post पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।