कम्प्यूटर की सीमाएँ (Limitations of Computer in Hindi)
limitations of computer in hindi
- मशीन की अपनी कुछ सीमाएँ होती हैं, जो उस स्तर पर उसकी अक्षमता की द्योतक होती हैं। यहाँ पर कम्प्यूटर की सीमाएँ निम्न प्रकार है ।
- बुद्धिहीन (No IQ) — कम्प्यूटर एक मशीन है, जिसमें स्वयं सोचने-समझने – की क्षमता नहीं होती। कम्प्यूटर केवल दिए गए निर्देशों के आधार पर ही कार्य करता है।
- मूल्यवान (Expensive) — कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर काफी महँगे होते है।
- विद्युत पर निर्भर (Depends on Electricity) — कम्प्यूटर एक यान्त्रिक मशीन है, जिस कारण कम्प्यूटर को क्रियाशील करने के लिए विद्युत अनिवार्य है। विद्युत के अभाव में कम्प्यूटर एक डिब्बे के समान होता है।
- वायरस से प्रभाव (Effects from Virus) — कोई भी वायरस, कम्प्यूटर की कार्य क्षमता को प्रभावित करके उसमें संग्रहित सूचना तथा निर्देशों को नष्ट कर सकता है।
इने भी जरूर पढ़े –
कंप्यूटर नोट्स हिंदी में |
{ *All PDF* } Computer {कम्प्यूटर} PDF |
General Knowledge PDF |
General Science PDF |
{ All Post*} सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर in Hindi |
Basic Computer Question-Annswer in Hindi
1. ……….. से कम्प्यूटर बनाया जाता है।
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(c) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट
Click to show/hide
2. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई
Click to show/hide
3. इनमें से कौन-सा कम्प्यू टर का दिमाग है?
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk
Click to show/hide
4. इनमें से किस कारण से कम्प्यूटर का उपयोग बढ़ता जा रहा है?
(a) क्षमता वृद्धि के कारण
(b) नवीन कार्यक्षेत्रों के कारण
(c) ‘a’ व ‘b’ दोनों
(d) घटती क्षमता के कारण
Click to show/hide
5. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(c) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी
Click to show/hide
6. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(c) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी
Click to show/hide
7. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय
Click to show/hide
8. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी
(c) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट
Click to show/hide
9. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(c) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Click to show/hide
10. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है
(a) इलेक्ट्रॉनिक
(b) इलेक्ट्रिकल
(c) मैकेनिकल
(d) टेक्निकल
Click to show/hide