Lucents Rajasthan General Knowledge ( Samany Gyan ) Book in Hindi | ExamSector
Lucents Rajasthan General Knowledge ( Samany Gyan ) Book in Hindi

Lucents Rajasthan General Knowledge ( Samany Gyan ) Book in Hindi

हमारी Post : –   Lucent Rajasthan samanya gyan Book PDF आपके विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओ में बहुत काम आएगी जैसे – Rajasthan state level competitive exams.

Rajasthan samanya gyan Book PDF : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है Rajasthan Exam Notes & Questions in Hindi   के बारे में , आपको बता दे की हमने यहाँ आपकी प्रैक्टिस के लिए टॉप Rajasthan Gk Questions दिए है जो आपके आगामी दिनों में होने वाली एग्जाम में बहुत उपयोगी साबित होंगे | यहाँ पर सभी Rajasthan Exam Questions in Hindi  में दिए गए है |

Rajasthan Gk Questions in Hindi

1.- राजस्थान की सबसे कम अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है?
(1) 80 किमी.
(2) 60 किमी.
(3) 89 किमी.
(4) 92 किमी.

Click to show/hide

उत्तर (3) 89 किमी.

2.- राजस्थान की सबसे लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश से लगती है। यह कितने किलोमीटर लम्बी है? (1) 1500 किमी.
(2) 1600 किमी.
(3) 1700 किमी.
(4) 2100 किमी.

Click to show/hide

उत्तर (2) 1600

3.- राजस्थान का कौनसा जिला हरियाणा से स्पर्श नहीं करता?
(1) श्रीगंगानगर
(2) हनुमानगढ़
(3) चुरू
(4) सीकर

Click to show/hide

उत्तर (1) श्रीगंगानगर

4.- राजस्थान का कौनसा जिला मध्यप्रदेश से स्पर्श नहीं करता?
(1) धौलपुर
(2) करौली
(3) बाँसवाड़ा
(4) डूंगरपुर

Click to show/hide

उत्तर (4) डूंगरपुर

5.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 38401 वर्ग किमी.
(2) 38504 वर्ग किमी.
(3) 38810 वर्ग किमी.
(4) 38900 वर्ग किमी.

Click to show/hide

उत्तर (1) 38401 वर्ग किमी.

6.- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला दौसा है। इसका क्षेत्रफल कितना है?
(1) 2950 वर्ग किमी.
(2) 2850 वर्ग किमी.
(3) 1750 वर्ग किमी.
(4) 2920 वर्ग किमी.

Click to show/hide

उत्तर (1) 2950 वर्ग किमी.

7.- राजस्थान का 32वाँ जिले करौली का गठन कब किया गया?
(1) 1994
(2) 1991
(3) 1995
(4) 1997

Click to show/hide

उत्तर (4) 1997

8.- राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने सम्भाग हैं?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 7

Click to show/hide

उत्तर (4) 7

9.- जिलों की संख्या की दृष्टि से जोधपुर और उदयपुर सम्भाग सबसे बड़ा है। इनमें कुल कितने जिले हैं?
(1) 7
(2) 12
(3) 5
(4) 4

Click to show/hide

उत्तर (2) 12

10.- राजस्थान में चार जिले वाले सम्भागों की संख्या कितनी है?
(1) 2
(2) 3
(3) 4
(4) 5

Click to show/hide

उत्तर (3) 4

Lucents Rajasthan General Knowledge ( Samany Gyan ) Book in Hindi

➡  Download PDF

➡  Download PDF Part – 1

➡  Download PDF Part – 2

➡  Download PDF Part – 3

➡  Download PDF Part – 4

➡  Download PDF Part – 5

Rajasthan Gk Important Question Answer in Hindi

1. किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश से नहीं लगती है
उत्तर- डुँगरपुर
2. आचार्य तुलसी का जन्म स्थान कौनसा है
उत्तर- लाडनू
3. राजस्थान के रहने वाले किसको महात्मा गाँधी का पाँचवा पुत्र कहा जाता है
उत्तर- जमनालाल बजाज
4. राजस्थान के किस जिले का सबसे अधिक क्षेत्रफल है
उत्तर- जैसलमेर
5. वह नदी जिसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है तथा जो पूर्वी पंजाब से राजस्थान में बहती है
उत्तर- सरस्वती
6. राजस्थान में जूनागढ़ किला’ कहाँ स्थित है
उत्तर- बीकानेर
7. इनमें से कौन-से भाग में कम वनस्पति मिलती है
उत्तर- उत्तर-पश्चिम
8. विश्व की प्राचीनतम सभ्यताओं में से एक “कालीबंगा सभ्यता” किस जिले में मिली है
उत्तर- हनुमानगढ़
9. उदयपुर के पास स्थित किस प्राचीन कस्बे को ताम्रनगरी भी कहा जाता था
उत्तर- आहड़
10. प्रसिद्ध “कैलादेवी” मंदिर किस जिले में है
उत्तर- करौली
11. गुरू शिखर कहाँ पर स्थित है
उत्तर- आबू पर्वत
12. अरावली श्रृंखला राजस्थान को दो भागों में बाँटती है
उत्तर- पश्चिमी और दक्षिण-पूर्व
13. किस जिले की सीमायें पाकिस्तान के साथ नहीं जुड़ती-
उत्तर- जोधपुर
14. राजस्थान राज्य का भौगोलिक फैलाव है
उत्तर- 3.42 लाख किमी
15. किस शहर को सूर्य नगरी के नाम से जाना जाता है
उत्तर- जोधपुर
16. चित्तौड़ का प्रसिद्ध विजयी स्तम्भ किसने बनवाया था|
उत्तर- महाराणा कुम्भा
17. ‘पांडुपोल’ कहाँ स्थित है
उत्तर- अलवर के पास
18. किसको जल महलों की नगरी भी कहते है
उत्तर- डीग
19. ‘जावर माइन्स’ किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर- जिंक
20. कौनसा क्षेत्र ‘ढूँढाड’ के नाम से जाना जाता है
उत्तर- जयपुर व आसपास का क्षेत्र
21. किस वर्ष सांगानेर हवाई अड्डे को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा प्राप्त हुआ
उत्तर- 2007
22. राजस्थान के राज्य वृक्ष का नाम है
उत्तर- खेजड़ी
23. राजस्थान की कौनसी नदी 12 महिने तक बहती है
उत्तर- चंबल
24. कौनसी एक नदी सिर्फ पश्चिमी राजस्थान में ही बहती है
उत्तर- १ लूणी
25. हल्दी घाटी का प्रसिद्ध युद्ध किस सन् में लड़ा गया था
उत्तर- 1576

इनको भी जरुर Download करे  :-

इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *