March 2020 Current Affairs in Hindi | ExamSector
March 2020 Current Affairs in Hindi

March 2020 Current Affairs in Hindi

  1. • दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जितने हजार करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है-65 हजार करोड़
  2. • शहीद दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 मार्च
  3. • राज्यसभा ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जम्मू-कश्मीर के जितने लाख करोड़ रुपये को हाल ही में मंज़ूरी दे दी है-1 लाख करोड़ रुपये
  4. • कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण चुनाव आयोग ने जिस मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव को टाल दिया है-26 मार्च
  5. • विश्व तपेदिक दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 मार्च
  6. • जुलाई 2020 में भारत की पहली हाइपरलूप प्रतियोगिता का आयोजन जिस संस्थान में किया जायेगा- IIT मद्रास
  7. • वह पहला देश जिसने हाल ही में टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा लेने से मना कर दिया हैं- कनाडा
  8. • रिजर्व बैंक द्वारा अर्थव्य्वस्था को पटरी पर लाने के लिए हाल ही में जितने करोड़ रुपये के बॉन्डय खरीदने का फैसला किया गया है-30,000 करोड़ रुपये
  9. • केंद्र सरकार ने हाल ही में जिस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ‘MyGov Corona Helpdesk’ की शुरुआत की है- व्हाट्सएप्प
  10. • बीजेपी के जिस नेता ने हाल ही में चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली- शिवराज सिंह चौहान
  11. • मिन्सिट्री ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के यह विभाग ने कोरोना लॉक डाउन के समय जरूरी चीज़ों की डिलीवरी और उनके ट्रांसपोर्ट को चेक करने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है- डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड
  12. • हाल ही में हुए G-20 वर्चुअल सम्मलेन में G- 20 देशों ने कोरोना की वजह से आयी चुनौतियों से लड़ने के लिए जितना पैसा निवेश करने का फैसला किया है-5 लाख करोड़ डॉलर
  13. • हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थिति में सुधार के लिये जितने करोड़ रुपए की पुनर्पूंजीकरण योजना को मंज़ूरी दी है-1,340 करोड़ रुपए
  14. • विश्व रंगमंच दिवस (World Theatre Day) प्रत्येक साल जिस दिन मनाया जाता है-27 मार्च
  15. • आरबीआई ने हाल ही में रेपो रेट 5.15 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-4.40 फीसदी
  16. • आध्यात्मिक संगठन ब्रह्माकुमारी संस्था की जिस मुख्य प्रशासिका का हाल ही में निधन हो गया है- दादी जानकी
  17. • केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस से प्रभावित अर्थव्यवस्था और गरीबों की मदद के लिए जितने लाख करोड़ रुपये की पैकेज का घोषणा की है-1.70 लाख करोड़ रुपये
  18. • पद्म विभूषण से सम्मानित और बहुमुखी प्रतिभा के धनी जिस प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार का हाल ही में 94 साल की उम्र में निधन हो गया- सतीश गुजराल
  19. • केंद्र सरकार ने 3-प्लाई फेस मास्क की कीमत 30 जून तक जितना रूपए तय की है-16 रूपए
  20. • यूएस आर्मी के नए डिवीज़न ने एक नया उपग्रह लांच किया है. इस नए डिवीज़न का यह नाम है- US स्पेस फ़ोर्स
  21. • हाल ही में जिस सरकारी विभाग ने इजाजत दी है कि न मिटने वाली स्याही का उपयोग क्वारनटीन लोगों की पहचान करने के लिए किया जा सकता है- निर्वाचन आयोग
  22. • जिस दिन हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा ‘हिरासत में लिए गए और लापता स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ मनाया गया-25 मार्च 2020
  23. • वह भारतीय इ-कॉमर्स कंपनी जिसको कोरोना लॉकडाउन के समय अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ी हैं – फ्लिपकार्ट
  24. • मार्च 25 को काबुल में स्थित गुरूद्वारे पर हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी जिस संगठन ने ली है– इस्लामिक स्टेट (आईएस)
  25. • 26 मार्च को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा हुआ G -20 सम्मलेन जो देश ने कराया है– सऊदी अरब
  26. • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिये माताओं के सहयोग से सामाजिक नवाचार की शुरुआत की है- हरियाणा
  27. • अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 मार्च
  28. • जिस प्रसिद्ध अफ्रीकी गायक और सैक्सोफोन वादक का कोरोनोवायरस (COVID-19) के कारण 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- मनु डिबंगो
  29. • भारत और जिस देश की नौसेना ने रीयूनियन द्वीप (Reunion Island) से पहली बार संयुक्त गश्त का आयोजन किया– फ्रांस
  30. • ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2024 का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- फ्रांस
  31. • हाल ही में भारत के जिस राज्य में कैरिसा कैरेंडस (Carissa Carandas) की एक अन्य प्रजाति कैरिसा कोपिली (Carissa kopilii) का पता लगाया गया है– असम
  32. • जिस राज्य के प्रसिद्ध लोकनाट्य यक्षगान की 900 से अधिक लिपियों (Script) को डिजिटलीकरण करके सार्वजनिक कर दिया गया- कर्नाटक
  33. • इज़राइल के हिलेल फुरस्टेनबर्ग और रूस के अमेरिकी ग्रेगरी मारगुलिस को वर्ष 2020 के लिए जिस प्रतिष्ठित पुरस्कार का विजेता चुना गया है-एबेल पुरस्कार
  34. • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के मध्य प्रत्यर्पण संधि (Extradition Treaty) पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी प्रदान की है- बेल्जियम
  35. • प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से जितने दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की-21
  36. • वह अंतराष्ट्रीय संस्था जिसने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जताई है– इंटरनेशनल मोनेटरी फण्ड (IMF)
  37. • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा गठित राष्ट्रीय कार्यबल द्वारा कोरोना वायरस के लिए जिस दवा की सिफारिश की गयी है- हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन
  38. • केंद्र सरकार ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये नीति आयोग के जिस सदस्यक की अध्यक्षता में स्वाेस्य्रो विशेषज्ञों की 21 सदस्यों वाली एक उच्चयस्ततरीय तकनीकी समिति का गठन किया है- डॉ. वी के पॉल
  39. • वह भारतीय संस्थान जिसके वैज्ञानिकों ने COVID-19 की जांच के लिए ‘Probe-Free Detection Assay’ नामक तकनीक विकसित की है- आईआईटी दिल्ली
  40. • रिलायंस फाउंडेशन द्वारा भारत का पहला COVID- 19 सेंटर जिस अस्पताल में बनाया गया है- सेवन -हिल्स अस्पताल
  41. • विश्व जल दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 मार्च
  42. • हाल ही में जारी किये गये विश्व खुशहाली सूचकांक में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है-144वां
  43. • भारत के जिस पर्वतारोही ने सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है- सत्यरूप सिद्धांत
  44. • अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जितनी दवाओं को मंजूरी प्रदान की गई है-2
  45. • कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस नाम से देश भर के लोगों को 22 मार्च 2020 को अपने-अपने घरों में रहने का ही आह्वान किया था- जनता कर्फ्यू
  46. • भारत के जिस प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी का 83 वर्ष की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया है- प्रदीप कुमार बनर्जी
  47. • विश्व गौरेया दिवस दुनिया भर में जिस दिन मनाया जाता है-20 मार्च
  48. • हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से आयुष्मान भारत के तहत जिस योजना की शुरुआत की है– स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम
  49. • वह देश जिसने हाल ही में परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया– अमेरिका
  50. • हाल ही में जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है– मध्यप्रदेश

👉 Download PDF

 

इने भी जरूर पढ़े –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Comment For Any Doubt And Question :-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *