कक्षा 12th रसायन विज्ञान Ch-4 रासायनिक बल गतिकी (Chemical Kinetics) MCQ
Dear Students,
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 12 विज्ञान के रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न को देखेंगे । जो आपके बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर पूछा जाएगा । आगे जो प्रश्न दिए गए हैं आपके बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप सभी प्रश्नों को करते हैं तो बोर्ड परीक्षा में निश्चित तौर पर अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे ।
हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
रासायनिक बल गतिकी (Chemical Kinetics) MCQ
1. A→ B का परिवर्तन द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है। यदि A का सान्द्रण दुगुणा कर दिया जाय तो प्रतिक्रिया की दर निम्नलिखित में कौन-सा गुणक से बढ़ता है?
(A) ¼
(B) 2
(C) ½
(D) 4
Click to show/hide
2. अधिकांश प्रतिक्रियाओं के लिए ताप गुणक निम्नलिखित में किसके बीच होता है?
(A) 1 एवं 3
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4
Click to show/hide
3. जल में H2(g) + CI2(g) =2HCI अभिक्रिया की कोटि है
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0
Click to show/hide
4. निम्नलिखित में कौन प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग-स्थिरांक की इकाई है?
(A) time–1
(B) mol litre-1sec-1
(C) Litre mol-1sec-1
(D) Litre mol-1 sec
Click to show/hide
5. प्रथम कोटि प्रतिक्रिया के 99.9% पूर्ण होने के लिए कितनी औसत आयु की आवश्यकता होगी?
(A) 2.31
(B) 6.93
(C) 9.23
(D) अनंत
Click to show/hide
6. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण है।
(A) sp3
(B) dsp3
(C) d2sp3
(D) dsp2
Click to show/hide
7. किसी प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए अर्द्ध जीवन काल स्वतंत्र है।
(A) अंतिम सान्द्रण के प्रथम घात का
(B) प्रारंभिक सांद्रता के तृतीय घात का
(C) प्रारंभिक सान्द्रता का
(D) अंतिम सान्द्रण का वर्ग का
Click to show/hide
8. किसी अभिक्रिया के लिए सक्रियन ऊर्जा का मान निर्धारित किया जा सकता है
(A) दो विभिन्न तापक्रम पर गति स्थिरांक का मान ज्ञात कर
(B) दो विभिन्न तापक्रम पर अभिक्रिया का वेग ज्ञात कर
(C) परम ताप पर अभिक्रिया का गति स्थिरांक ज्ञात कर
(D) अभिक्रिया का सान्द्रण परिवर्तित कर
Click to show/hide
9. अभिक्रिया 2FeCI2 + SnCl2 → 2FeCl2+ SnCI4 एक उदाहरण है
(A) तृतीय कोटि की अभिक्रिया
(B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया
(C) द्वितीय कोटि की अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
10. अभिक्रिया A + 2B → C के लिए वेग R = [A] [B]2 द्वारा व्यक्त किया जाता हो तो अभिक्रिया की कोटि है।
(A) 3
(B) 6
(C) 5
(D) 7
Click to show/hide
11. किसी अभिक्रिया का वेग निम्नलिखित प्रकार से व्यक्त होता है। वेग = K.[A]2[B] तो इस अभिक्रिया की कोटि होगी
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 0
Click to show/hide
12. एक अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई अभिक्रिया के दर के इकाई के समान है। अभिक्रिया की कोटि है।
(A) द्वितीय कोटि
(B) प्रथम कोटि
(C) शून्य कोटि
(D) तृतीय कोटि
Click to show/hide
13. किसी अभिक्रिया A → B के बल गतिक अध्ययन से ज्ञात हुआ कि A की सान्द्रण चार गुना बढ़ाने से अभिक्रिया की दर दुगुनी हो जाती है। इस अभिक्रिया की कोटि है
(A) ½
(B) 1
(C) 0
(D) 2
Click to show/hide
14. शून्य कोटि की प्रतिक्रिया के लिए गति स्थिरांक की इकाई है
(A) mol L-1s-1
(B) L mol-1s-1
(C) L2 mol–2s-1
(D) S-1
Click to show/hide
15. अभिक्रिया की कोटि के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
(A) अभिक्रिया की कोटि सिर्फ प्रयोग से ही ज्ञात किया जा सकता
(B) कोटि अभिकारक के मोलों की संख्या से प्रभावित नहीं होता
(C) कोटि हमेशा पूर्ण संख्या होती है
(D) वेग समीकरण में सान्द्रण पदों के घातों के योगफल को अभिक्रिया का समग्र कोटि कहते हैं
Click to show/hide
16. किसी प्रथम कोटि की प्रतिक्रिया का अर्द्धजीवनकाल 1386 सेकेण्ड \है। इसके विशिष्ट गति स्थिरांक का मान है।
(A) 0.5 x 10–2s-1
(B) 0.5 x 10–3s–1
(C) 5.0 x 10-2s-1
(D) 5.0 x 10–3s-1
Click to show/hide
17. द्वितीय कोटि अभिक्रिया के लिए विशिष्ट अभिक्रिया वेग की इकाई है।
(A) sec-1
(B) mol L-1 sec-1
(C) L–2 mol2 sec-1
(D) L mol-1 sec-1
Click to show/hide
18. क्षारीय माध्यम में एस्टर का जल अपघटन है
(A) प्रथम कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता एक है
(B) द्वितीय कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता दो है
(C) प्रथम कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता तीन है
(D) द्वितीय कोटि अभिक्रिया जिसकी आणविकता शून्य है
Click to show/hide
19. अभिक्रिया 2H2O → 2H2O2 का वेग r = k [H2O2] है:
(A) शून्य कोटि की अभिक्रिया
(B) प्रथम कोटि की अभिक्रिया
(C) द्वितीय कोटि की अभिक्रिया
(D) तृतीय कोटि की अभिक्रिया
उत्तर ⇒ ????
इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।
Class 12th प्रश्न उत्तर in Hindi
आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, All Exam की परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु ExamSector को बुकमार्क जरूर करें।
इने भी जरूर पढ़े –